आज शहर बंद:राजू ने महासचिव पद छोड़ा, संधू के दखल से नाराज

भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर की 15 प्रमुख व्यापारिक एसोसिएशनों ने पहलगाम हमले के रोष में 26 अप्रैल को अमृतसर बंद का ऐलान किया है। कटड़ा आहलूवालिया में अमृतसर पीस गुड्स एसोसिएशन के प्रधान ओपी बुलानी की अगुवाई में विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बुलानी ने कहा कि आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य के खिलाफ अमृतसर बंद का फैसला लिया गया है। 26 अप्रैल को शास्त्री मार्केट, गुरु बाजार, सर्राफा बाजार, टाहली साहिब बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा आहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयंका मार्केट, पुरानी मार्केट, कटड़ा शेर सिंह दवा मार्केट, फोकल प्वाइंट इत्यादि बंद रहेंगी। बैठक में शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के राज कुमार महाजन, प्रताप बाजार एसोसिएशन के जगदीश मल्होत्रा, टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अशोक कपूर, राजीव शिंगारी, राजीव दुग्गल इत्यादि मौजूद थे। सभी ने सर्वसम्मति से बंद का फैसला लिया है। भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर की 15 प्रमुख व्यापारिक एसोसिएशनों ने पहलगाम हमले के रोष में 26 अप्रैल को अमृतसर बंद का ऐलान किया है। कटड़ा आहलूवालिया में अमृतसर पीस गुड्स एसोसिएशन के प्रधान ओपी बुलानी की अगुवाई में विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बुलानी ने कहा कि आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य के खिलाफ अमृतसर बंद का फैसला लिया गया है। 26 अप्रैल को शास्त्री मार्केट, गुरु बाजार, सर्राफा बाजार, टाहली साहिब बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा आहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयंका मार्केट, पुरानी मार्केट, कटड़ा शेर सिंह दवा मार्केट, फोकल प्वाइंट इत्यादि बंद रहेंगी। बैठक में शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के राज कुमार महाजन, प्रताप बाजार एसोसिएशन के जगदीश मल्होत्रा, टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अशोक कपूर, राजीव शिंगारी, राजीव दुग्गल इत्यादि मौजूद थे। सभी ने सर्वसम्मति से बंद का फैसला लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर