भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर की 15 प्रमुख व्यापारिक एसोसिएशनों ने पहलगाम हमले के रोष में 26 अप्रैल को अमृतसर बंद का ऐलान किया है। कटड़ा आहलूवालिया में अमृतसर पीस गुड्स एसोसिएशन के प्रधान ओपी बुलानी की अगुवाई में विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बुलानी ने कहा कि आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य के खिलाफ अमृतसर बंद का फैसला लिया गया है। 26 अप्रैल को शास्त्री मार्केट, गुरु बाजार, सर्राफा बाजार, टाहली साहिब बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा आहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयंका मार्केट, पुरानी मार्केट, कटड़ा शेर सिंह दवा मार्केट, फोकल प्वाइंट इत्यादि बंद रहेंगी। बैठक में शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के राज कुमार महाजन, प्रताप बाजार एसोसिएशन के जगदीश मल्होत्रा, टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अशोक कपूर, राजीव शिंगारी, राजीव दुग्गल इत्यादि मौजूद थे। सभी ने सर्वसम्मति से बंद का फैसला लिया है। भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर की 15 प्रमुख व्यापारिक एसोसिएशनों ने पहलगाम हमले के रोष में 26 अप्रैल को अमृतसर बंद का ऐलान किया है। कटड़ा आहलूवालिया में अमृतसर पीस गुड्स एसोसिएशन के प्रधान ओपी बुलानी की अगुवाई में विभिन्न मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बुलानी ने कहा कि आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य के खिलाफ अमृतसर बंद का फैसला लिया गया है। 26 अप्रैल को शास्त्री मार्केट, गुरु बाजार, सर्राफा बाजार, टाहली साहिब बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा आहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयंका मार्केट, पुरानी मार्केट, कटड़ा शेर सिंह दवा मार्केट, फोकल प्वाइंट इत्यादि बंद रहेंगी। बैठक में शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के राज कुमार महाजन, प्रताप बाजार एसोसिएशन के जगदीश मल्होत्रा, टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अशोक कपूर, राजीव शिंगारी, राजीव दुग्गल इत्यादि मौजूद थे। सभी ने सर्वसम्मति से बंद का फैसला लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मेयर इंद्रजीत कौर ने बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया
मेयर इंद्रजीत कौर ने बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया भास्कर न्यूज| लुधियाना बहादुरके रोड स्थित शहर की मुख्य सब्जी मंडी में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मेयर इंद्रजीत कौर ने निरीक्षण किया। अधिकारियों को सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाए और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मेयर इंद्रजीत कौर ने शहर को स्वच्छ बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह तभी संभव होगा जब शहर का हर नागरिक नगर निगम का सहयोग करें। मेयर ने सभी से अपील की वे गंदगी को इधर-उधर न फैलाए। उनके निर्देश पर मंडी में सफाई अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया। इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अंकुर महिन्द्रू समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। लुधियाना| मेयर इंद्रजीत कौर ने माता रानी चौक के पास नगर निगम के जोन ए कार्यालय से सटे बहुमंजिला पार्किंग का औचक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था व उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्किंग में ओवरचार्जिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर कौर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को पार्किंग स्थल की नियमित सफाई और देखरेख पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया कि यह पुराने शहर के सबसे बड़े पार्किंग स्थलों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में सुविधाओं का सही संचालन आवश्यक है। नगर निगम पार्किंग स्थल के समग्र नवीनीकरण की योजना पर भी कार्य कर रहा है, लेकिन तब तक अस्थायी समाधान अपनाकर स्थिति में सुधार किया जाएगा।

लुधियाना में 575 किलो पनीर सील:सेहत विभाग ने की रेड,दही के भी सेंपल भरे,बाहरी राज्यों से हो रहा था सप्लाई
लुधियाना में 575 किलो पनीर सील:सेहत विभाग ने की रेड,दही के भी सेंपल भरे,बाहरी राज्यों से हो रहा था सप्लाई पंजाब के लुधियाना में आज सेहत विभाग ने बसंत एवन्यू में एक डेयरी प्रोडक्ट्स की दुकान पर रेड की। दुकानदार द्वारा फ्रीजर में करीब पौने 6 क्विंटल पनीर और कई डिब्बे दही के रखे हुए थे। सेहत विभाग के अधिकारियों ने पनीर को सील कर दिया जबकि दही के सेंपल भरे। रेड की खबर के बाद की अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वालों में भी हड़कंप मच गया। बाहरी राज्यों से लुधियाना में होता है पनीर सप्लाई पता चला है कि पनीर बाहरी राज्यों से सप्लाई होकर आ रहा है। ये पनीर किन शादी समारोह आदि में जाना था इसके बारे पता किया जा रहा है। बता दें लगातार सेहत विभाग बेशक खाद्य पदार्थों की दुकानों पर दबिश दे रहा है लेकिन सेंपल फेल होने के बावजूद उन दुकानों में फिर से खाने-पीने का सामान तैयार करके बेचा जा रहा है। इस कारण कही न कही सेहत विभाग की इस तरह की रेड खानापूर्ति ही साबित हो रही है। डेयरी संचालक की शिकायत पर हुआ एक्शन-सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर और डीएचओ अमरजीत कौर ने कहा कि डेयरी काम्पलेक्स शिकायत मिली थी कि नकली पनीर और दही शहर में सप्लाई हो रहा है। इस कारण आज रेड करके सेंपल भरे गए है। पनीर को भी फिलहाल सील किया गया है। सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद विभाग अगली कार्रवाई करेगा।

फाजिल्का में मिली खंडित धार्मिक मूर्तियां:हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, जल में की जाएगी विसर्जित, शराब की बोतलें भी मिली
फाजिल्का में मिली खंडित धार्मिक मूर्तियां:हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, जल में की जाएगी विसर्जित, शराब की बोतलें भी मिली फाजिल्का अबोहर हाईवे पर एक झोपड़ी से खंडित हुई धार्मिक मूर्तियां मिलने पर हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया l जिसके बाद शिवसेना के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार, पंकज नारंग सहित हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे l जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी में इन सभी मूर्तियों को झोपड़ी से बाहर निकालकर खुईखेड़ा ले गए l जहां पर इन्हें जल विसर्जित किया जाएगा l शिवसेना जिलाध्यक्ष उमेश कुमार और पंकज नारंग ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान बाहर के लोग फाजिल्का में गणेश जी की मूर्तियां बनाकर बेचने का काम करते है l महोत्सव बीत जाने के बाद उक्त लोग अपने घरों को लौट गए l लेकिन उनके झोपड़ियों में गणेश जी कई मूर्तियां खंडित पाई गई, जिसको लेकर हिन्दू संगठन में रोष पाया जा रहा है l इसका पता चलते ही वह लोग मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा गणेश जी की सभी मूर्तियां इकट्ठे की गई और एक वाहन के जरिए खुईखेड़ा लेजाकर इन्हें जल विसर्जित किया जाएगा l हालांकि उन्होंने कहा कि जहां मूर्तियां बनाई जा रही थी, वहां पर शराब की बोतलें और चिकन की हड्डियां भी पाई गई है l जिसके चलते रोष में आए हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की l उधर फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ शिमला रानी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी l