दरवाजे पर बैठे 7 लोगों को कार ने रौंदा:मां-बेटी की मौत; गर्मी से बचने के लिए बाहर बैठे थे

दरवाजे पर बैठे 7 लोगों को कार ने रौंदा:मां-बेटी की मौत; गर्मी से बचने के लिए बाहर बैठे थे

गोरखपुर में दरवाजे पर बैठे एक ही परिवार के 7 लोगों को कार ने रौंद दिया। कार सवार बारात से लौट रहे थे। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। 5 की हालत नाजुक है। सभी लोग खाने के बाद गर्मी की वजह से बाहर बैठे थे। कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा की। घायल चीख रहे थे-‘बचाओ…बचाओ’। घटना के बार युवक कार छोड़कर भाग गए। गांव के लोग मदद को दौड़े। पुलिस ने घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। ये हादसा शुक्रवार देर रात 10: 10 बजे गुलरिहा के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में हुआ। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… पीछे से अचानक आई कार
भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी (45) सायदा खातून, (16) बेटी सूफिया, बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी (50) मरियम, उनकी बेटी (32) राबिया खातून, बेटा (14) जुबेर, (5) नाती निहाल गर्मी से राहत पाने के लिए दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मलंग चौराहे की कार आई। कार ने चारपाई पर बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। कार में तेज आवाज गाना बज रहा था। आवाज सुनकर गांव वाले आ गए। जानकारी पर पुलिस पहुंची। सभी को लेकर अस्पताल गई। यहां डॉक्टरों ने सायदा खातून और उनकी बेटी सूफिया को मृत घोषित कर दिया। कार छोड़कर भागे सवार, मिली शराब की बोतल
दुर्घटना के बाद कार छोड़कर सवार भागने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसे पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। उसने स्वयं को फोटोग्राफर बताते हुए शादी में जाने की बात कही। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। जांच में कार से शराब की बोतल व गिलास मिला है। कार सवार भी गुलरिहा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

कार सवारों की चल रही तलाश
घटना की सूचना पाकर सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक कार चालक ने 7 लोगों को कुचल दिया है। कार सवार लोगों की तलाश चल रही है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। एसपी सिटी अ​भिनव त्यागी ने बताया कि घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोरखपुर में दरवाजे पर बैठे एक ही परिवार के 7 लोगों को कार ने रौंद दिया। कार सवार बारात से लौट रहे थे। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। 5 की हालत नाजुक है। सभी लोग खाने के बाद गर्मी की वजह से बाहर बैठे थे। कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा की। घायल चीख रहे थे-‘बचाओ…बचाओ’। घटना के बार युवक कार छोड़कर भाग गए। गांव के लोग मदद को दौड़े। पुलिस ने घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। ये हादसा शुक्रवार देर रात 10: 10 बजे गुलरिहा के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में हुआ। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… पीछे से अचानक आई कार
भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन की पत्नी (45) सायदा खातून, (16) बेटी सूफिया, बेटा बदरे आलम, मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी (50) मरियम, उनकी बेटी (32) राबिया खातून, बेटा (14) जुबेर, (5) नाती निहाल गर्मी से राहत पाने के लिए दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मलंग चौराहे की कार आई। कार ने चारपाई पर बैठे लोगों के ऊपर चढ़ गई। कार में तेज आवाज गाना बज रहा था। आवाज सुनकर गांव वाले आ गए। जानकारी पर पुलिस पहुंची। सभी को लेकर अस्पताल गई। यहां डॉक्टरों ने सायदा खातून और उनकी बेटी सूफिया को मृत घोषित कर दिया। कार छोड़कर भागे सवार, मिली शराब की बोतल
दुर्घटना के बाद कार छोड़कर सवार भागने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसे पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। उसने स्वयं को फोटोग्राफर बताते हुए शादी में जाने की बात कही। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। जांच में कार से शराब की बोतल व गिलास मिला है। कार सवार भी गुलरिहा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

कार सवारों की चल रही तलाश
घटना की सूचना पाकर सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक कार चालक ने 7 लोगों को कुचल दिया है। कार सवार लोगों की तलाश चल रही है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। एसपी सिटी अ​भिनव त्यागी ने बताया कि घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर