अमृतसर| हिंदू सभा स्कूल में गुरबख्श सिंह, नानक सिंह फाऊंडेशन प्रीतलड़ी नाटक मंडली की तरफ से “युद्ध नशे के विरुद्ध’ विषय पर नाटक करवाया गया। इस नाटक में नशे से नौजवानों और समाज को हो रहे नुकसान को बड़े विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रिंसिपल वरिंदर पाल ने बताया कि स्कूलों कालजों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नाटक का संचालन दीप मनन, साहिल प्रीतनगर एवं गैवी शेरगिल द्वारा किया गया। अमृतसर| हिंदू सभा स्कूल में गुरबख्श सिंह, नानक सिंह फाऊंडेशन प्रीतलड़ी नाटक मंडली की तरफ से “युद्ध नशे के विरुद्ध’ विषय पर नाटक करवाया गया। इस नाटक में नशे से नौजवानों और समाज को हो रहे नुकसान को बड़े विस्तार से प्रस्तुत किया गया। प्रिंसिपल वरिंदर पाल ने बताया कि स्कूलों कालजों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नाटक का संचालन दीप मनन, साहिल प्रीतनगर एवं गैवी शेरगिल द्वारा किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
