<p style=”text-align: justify;”><strong>Farooq Abdullah On Tahawwur Rana Extradition:</strong> मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने को लेकर विपक्ष की तरफ से भी सराहना की जा रही है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने तहव्वुर राणा को वापस लाने पर बधाई तो दी साथ ही केंद्र सरकार पर कटाक्ष पर कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुबारक हो किसी को तो लाए. वो जो काला धन आने वाला था और हर किसी को 15-15 लाख मिलने वाले थे वो किधर गए. सबसे बड़ी बात ये है कि जो फतवा सउदी अरब के फतवा बोर्ड ने दिया है उन्होंने कहा कि आखिरी मजहब इस्लाम है और इस्लाम के दुशमन के साथ किसी के साथ नहीं चलना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Srinagar, J&K: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana’s extradition to India, National Conference President Farooq Abdullah says, “My congratulations that they brought at least someone back. They are also going to bring back the black money and give Rs. 15 lakhs… <a href=”https://t.co/etIAQl9DcW”>pic.twitter.com/etIAQl9DcW</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1910630515608072635?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वक्फ कानून मंजूर नहीं'</strong><br />वक्फ कानून को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “नेशनल कॉनफ्रेंस वक्फ कानून का विरोध कर ती है और हम इसके खिलाफ कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम वक्फ कानून का पुरजोर मुकाबला करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीडीपी के प्रदर्शन पर क्या कहा?</strong><br />वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये आजाद मुल्क है सभी को हक है प्रदर्शन करने का. जितना हो सके वे प्रदर्शन करें.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Farooq Abdullah On Tahawwur Rana Extradition:</strong> मुंबई हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने को लेकर विपक्ष की तरफ से भी सराहना की जा रही है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने तहव्वुर राणा को वापस लाने पर बधाई तो दी साथ ही केंद्र सरकार पर कटाक्ष पर कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुबारक हो किसी को तो लाए. वो जो काला धन आने वाला था और हर किसी को 15-15 लाख मिलने वाले थे वो किधर गए. सबसे बड़ी बात ये है कि जो फतवा सउदी अरब के फतवा बोर्ड ने दिया है उन्होंने कहा कि आखिरी मजहब इस्लाम है और इस्लाम के दुशमन के साथ किसी के साथ नहीं चलना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Srinagar, J&K: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana’s extradition to India, National Conference President Farooq Abdullah says, “My congratulations that they brought at least someone back. They are also going to bring back the black money and give Rs. 15 lakhs… <a href=”https://t.co/etIAQl9DcW”>pic.twitter.com/etIAQl9DcW</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1910630515608072635?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वक्फ कानून मंजूर नहीं'</strong><br />वक्फ कानून को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “नेशनल कॉनफ्रेंस वक्फ कानून का विरोध कर ती है और हम इसके खिलाफ कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम वक्फ कानून का पुरजोर मुकाबला करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीडीपी के प्रदर्शन पर क्या कहा?</strong><br />वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये आजाद मुल्क है सभी को हक है प्रदर्शन करने का. जितना हो सके वे प्रदर्शन करें.</p> जम्मू और कश्मीर अयोध्या में महिला श्रद्धालुओं से अभद्रता, बाथरूम में नहाते वक्त बना लिया वीडियो
आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण पर फारूक अब्दुल्ला बोले, ‘मुबारक हो, किसी को तो…’
