<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब दिल्ली में आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक 21 सितंबर (शनिवार) को आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर 21 सितंबर 2024 को आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाने की तिथि प्रस्तावित की है. हालांकि <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> द्वारा शपथ ग्रहण की कोई तिथि प्रस्तावित नहीं की गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब दिल्ली में आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक 21 सितंबर (शनिवार) को आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर 21 सितंबर 2024 को आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाने की तिथि प्रस्तावित की है. हालांकि <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> द्वारा शपथ ग्रहण की कोई तिथि प्रस्तावित नहीं की गई है.</p> दिल्ली NCR हरियाणा में ‘हैट्रिक’ बनाने के कोशिश में BJP, कांग्रेस ने कैस बढ़ाईं चुनौतियां? समझें पूरा सियासी गणित
Related Posts
हरियाणा का गैंगस्टर पपला गुर्जर, जिसे उम्रकैद हुई:गुरू की हत्या से शुरू हुई कहानी; डेढ़ साल में 4 मर्डर, पुलिस सिक्योरिटी में भी कत्ल
हरियाणा का गैंगस्टर पपला गुर्जर, जिसे उम्रकैद हुई:गुरू की हत्या से शुरू हुई कहानी; डेढ़ साल में 4 मर्डर, पुलिस सिक्योरिटी में भी कत्ल हरियाणा और राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को नारनौल के एडिशनल सेशन जज (ASJ) डीएन भारद्वाज की कोर्ट ने श्रीराम मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। पपला को पहले भी कई केस में कोर्ट से सजा हो चुकी है और कई मामले अभी भी कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिस श्रीराम नाम के बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसे सजा हुई, उसकी कहानी खौफनाक है। गैंगस्टर पपला ने श्रीराम को पुलिस सुरक्षा के बीच गोलियों ने भून दिया था। पपला ने डेढ़ साल के भीतर श्रीराम के अलावा उसकी बेटी बिमला, बेटे महेश और भांजे संदीप उर्फ फौजी का मर्डर कर दिया। पपला गुर्जर के खौफ की कहानी उसके गुरु शक्ति पहलवान के कत्ल से शुरू हुई। 10 साल पहले तक महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली गांव में रहने वाले विक्रम उर्फ पपला की पहचान सिर्फ एक पहलवान के रूप में थी। 4 फरवरी 2014 को उसके गुरु शक्ति पहलवान उर्फ दूधिया की खैरोली गांव में ही हत्या हो गई। हत्या का आरोप कुख्यात बदमाश सुरेंद्र उर्फ चीकू पर लगा। पपला को पता चला कि उसके गांव खैरोली में ही रहने वाले संदीप उर्फ फौजी ने शक्ति पहलवान की मुखबिरी की है। पुलिस ने शक्ति गुर्जर की हत्या में सुरेंद्र उर्फ चीकू के साथ संदीप को भी साजिश का हिस्सेदार मानते हुए गिरफ्तार कर लिया। 2014 में पहला मर्डर किया
गुरु की हत्या से शुरू हुई अदावत में पपला गुर्जर के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने एक महीने बाद मार्च 2014 में संदीप की मां बिमला पर घर में घुसकर हमला कर दिया। उसने बिमला के दोनों हाथ-पैर तोड़ डाले। उस समय घर में बिमला को अस्पताल पहुंचाने वाला कोई नहीं था। महेंद्रगढ़ के ही बिहारीपुर गांव में रहने वाला बिमला का भाई महेश और पिता श्रीराम उसे लेने खैरोली गांव पहुंचे। श्रीराम अपनी बेटी बिमला को एंबुलेंस में लेकर नारनौल के लिए चल पड़े। महेश बाइक पर रवाना हुआ। पपला गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश को रास्ते में गुलावला गांव के पास रोक लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 2015 में 3 और हत्याएं
इसके बाद शक्ति पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार संदीप को जमानत मिल गई। जनवरी 2015 में संदीप पेशी पर नारनौल कोर्ट में पहुंचा। वहां कोर्ट से निकलते ही पपला गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मिलकर संदीप की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद नारनौल सिटी थाने में पपला और उसके साथियों पर मर्डर का दूसरा केस दर्ज हो गया। संदीप मर्डर केस में उसके नाना श्रीराम मुख्य गवाह बने। पुलिस पहले से दर्ज मर्डर के 2 मामलों में पपला को तलाश ही रही थी कि उसने 21 अगस्त 2015 को संदीप की मां बिमला को घर में घुसकर 23 गोलियां मारीं। एक के बाद एक लगातार हो रही हत्याओं के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस ने संदीप के नाना श्रीराम को पुलिस सिक्योरिटी मुहैया करवा दी। इसके बावजूद 16 नवंबर 2015 को पपला गुर्जर ने अपने गैंग के साथ मिलकर बिहारीपुर गांव में धावा बोला और श्रीराम को घर में घुसकर गोली मार दी। इस वारदात के समय श्रीराम के घर में हथियारों से लैस 2 पुलिसवाले मौजूद थे, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। पुलिस सुरक्षा में होने के बावजूद श्रीराम की हत्या हो जाने से पुलिस महकमे की चारों तरफ किरकिरी होने लगी। 2021 में राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा
पुलिस पर दबाव बढ़ा तो महेंद्रगढ़ CIA की टीम ने 12 फरवरी 2016 को पपला गुर्जर को अरेस्ट कर लिया। लगभग डेढ़ साल बाद 5 सितंबर 2017 को पपला गुर्जर के साथी महेन्द्रगढ़ कोर्ट में फायरिंग कर उसे पुलिस सुरक्षा से छुड़ाकर फरार हो गए। इसके बाद पपला साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उसे राजस्थान की बहरोड़ पुलिस ने पकड़ लिया। उसी रात उसकी गैंग के 20 से ज्यादा बदमाशों ने बहरोड़ थाना में AK-47 से हमला बोलते हुए पपला को पुलिस कस्टडी से ही छुड़ा लिया। उसके बाद पपला इधर-उधर भागता रहा। आखिर में 28 जनवरी 2021 को राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र से दबोच लिया। इसके बाद से ही पहले वह राजस्थान और हरियाणा की जेल में बंद हैं। श्रीराम मर्डर केस में उसे सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए थम गया प्रचार का शोर, 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए थम गया प्रचार का शोर, 25 सितंबर को 26 सीटों पर मतदान <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News</strong>: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर आज (23 सितंबर) शाम थम गया. इस केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों को अब 25 सितंबर का इंतजार है जब मतदान कराए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कश्मीर के तीन जिलों में श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल की 15 सीट जबकि जम्मू के तीन जिलों पुंछ, राजौरी और रियासी की 11 सीट पर मतदान कराया जा रहा है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने नौशेरा और राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू में प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस की ओऱ से राहुल गांधी सोमवार को सुरनकोट में नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला के साथ रैली करते नजर आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डल झील में उमर अब्दुल्ला का प्रचार</strong><br />वहीं, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला अलग अंदाज में दिखे. उमर अब्दुल्ला ने डल झील में जेट-स्की चलाकर प्रचार किया. इस दौरान उनके हाथ में नेशनल कॉन्फ्रेंस का झंडा भी था. जबकि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीरवाह में चुनाव प्रचार करती नजर आईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन 26 सीटों पर है चुनाव</strong><br />दूसरे चरण में कंगन, गंदरबल, हजरतबल, खान्यार, हब्बाकडल, लाल चौक, चानपोरा, जैदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टांग, बडगाम, बीरवाह, खान साहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा गुलाबगढ़, रियासी, श्रीमाता वैष्णो देवी, कालाकोटे-सुंदरबानी, नौशेरा, राजौरी, बुढाल, थानामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर में मतदान कराया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूसरे चरण की हॉट सीट, उमर अब्दुल्ला का किसने है मुकाबला?</strong><br /> जम्मू-कश्मीर की गांदरबल और बडगाम हॉट सीट बनी हुई है जहां पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. गांदरबल में उनका मुकाबला बशीर अहमद मीर से मुकाबला है. बडगाम में उनका मुकाबला पीडीपी के सैय्यद मुंतजीर मेहंदी से है. इन दो सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी नहीं उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, श्रीमाता वैष्णो देवी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिखेगा जहां कांग्रेस के भूपेंद्र जामवाल का मुकाबला बीजेपी के बलदेव शर्मा और और पीडीपी के प्रताप कृष्ण शर्मा से है. वहीं, लालचौक पर बीजेपी की ओर से इंजीनियर एजाज को मैदान में उतारा गया है. उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अहसन परदासी और पीडीपी के जुहैब मीर से है. बता दें कि तीसरे चरण में बीजेपी ने केवल 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर रही BJP’, कांग्रेस MP नासिर हुसैन का बड़ा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-election-2024-congress-mp-nasir-hussain-said-bjp-supporting-independent-candidates-to-create-political-instability-2789144″ target=”_self”>’जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न कर रही BJP’, कांग्रेस MP नासिर हुसैन का बड़ा आरोप</a></strong></p>
‘किसी का नाम “टीपू” हो तो…?’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
‘किसी का नाम “टीपू” हो तो…?’ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना <p><strong>Acharya Pramod Krishnam:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा रूट की सभी खाने-पीने की दुकानों पर नाम लिखने का आदेश दिया है जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्षी दलों समेत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फरमान पर सवाल उठाए हैं. जिस पर पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है. </p>
<p>सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस फ़ैसले का विरोध करते हुए कहा था कि जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना या फत्त है तो उसके नाम से क्या पता चलेगा? जिस पर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीधा अखिलेश यादव पर निशाना साधा और उनके नाम दूसरे नाम टीपू को लेकर तंज कसा. प्रमोद कृष्णम ने सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> को टैग करते हुए एक्स पर लिखा- ‘किसी का नाम “टीपू” हो तो…?’ </p>
<p><strong>[tw]https://x.com/AcharyaPramodk/status/1814333112924700680[/tw]</strong></p>
<p><strong>अखिलेश यादव पर साधा निशाना</strong><br />दरअसल टीपू सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दूसरा नाम हैं. उन्हें घर में इसी नाम से पुकारा जाता था. आचार्य प्रमोद कृष्णम इस मुद्दे पर मुखर होकर बोल रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया था और कहा कि अखिलेश यादव कांवड़ यात्रा से चिढ़ते हैं इसलिए गलत बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों की आईडी देखनी चाहिए, ऐसा करना ग़लत नहीं हैं. उन्हें कांवड़ यात्रा पसंद नहीं इसलिए ये लोग योगी सरकार की व्यवस्था का कोस रहे हैं.</p>
<p>इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले पर निशाना साधते हुए सवाल किया था कि ‘और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा? माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जांच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे. ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं.'</p>
<p>आपको बता दें कि यूपी के साथ उत्तराखंड में ये भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद विपक्ष आग बबूला हो गया है. सपा-कांग्रेस, बसपा जैसे विपक्षी दल ही नहीं बल्कि रालोद, जेडीयू और एलजेपी जैसे बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी इस फैसले को गलत बताया और वापस लेने की मांग की है.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/congress-leader-kunwar-danish-ali-big-prediction-on-yogi-government-said-fight-among-bjp-leaders-2741341″>‘अभी और बुरा हाल होगा…’ यूपी के पूर्व सांसद ने कर दी योगी सरकार पर बड़ी भविष्यवाणी</a></strong></p>