पंजाब CM भगवंत मान आज लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में रोड शो निकाल रहे हैं । इस मौके बंगा में आयोजित रोड शो में उन्होंने कहा कि 26 से 27 दिन में पूरे पंजाब में 105 से 107 रैलियां की। सारे पंजाब में उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। महिलाओं की हजार रुपए वाली गारंटी जल्दी ही पूरी करेंगे। अब सौ रुपए बढ़ाकर देंगे। यह पैसा आपका है। मैं कोई भी काम आधा अधूरा नहीं करता हूं। इस बार अपना वोट खराब मत करना सीएम ने लोगों को कहा कि इस बार इधर उधर वोट डालकर अपना वोट खराब मत करना। सीएम ने कहा कि सभी लोग अपने लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन मैं आपके लिए वोट मांग रहा हूं। क्योंकि आप को वोट देने से पंजाब खुशहाल बनेगा। आपके यहां इंडस्ट्री आएगी। रोजगार के अवसर मिलेगी, फ्री बिजली आएगी। मोदी की केंद्र में नहीं बन रही सरकार CM ने दावा किया केंद्र में मोदी की सरकार बन रही है। I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसमें पंजाब का बहुत बड़ा हिस्सा होगा। फिर किसी की हिम्मत नहीं कि हमारा पैसा रोक सके। उन्होंने लोगों को कहा कि एक जून को गर्मी बहुत होगी, लेकिन वोट डालने जाना है। एक जून को आ प सब अपना फर्ज निभा दो, उसके बाद मैं अपनी डयूटी निभाऊंगा। इन क्षेत्रों में आप का मजबूत आधार सीएम भगवंत मान आज श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसमें पार्टी का मजबूत आधार है। नौ विधानसभा सीटों में सात पर आप का कब्जा है। इन हलकों से दो विधायक मंत्री और एक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। पंजाब CM भगवंत मान आज लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में रोड शो निकाल रहे हैं । इस मौके बंगा में आयोजित रोड शो में उन्होंने कहा कि 26 से 27 दिन में पूरे पंजाब में 105 से 107 रैलियां की। सारे पंजाब में उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। महिलाओं की हजार रुपए वाली गारंटी जल्दी ही पूरी करेंगे। अब सौ रुपए बढ़ाकर देंगे। यह पैसा आपका है। मैं कोई भी काम आधा अधूरा नहीं करता हूं। इस बार अपना वोट खराब मत करना सीएम ने लोगों को कहा कि इस बार इधर उधर वोट डालकर अपना वोट खराब मत करना। सीएम ने कहा कि सभी लोग अपने लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन मैं आपके लिए वोट मांग रहा हूं। क्योंकि आप को वोट देने से पंजाब खुशहाल बनेगा। आपके यहां इंडस्ट्री आएगी। रोजगार के अवसर मिलेगी, फ्री बिजली आएगी। मोदी की केंद्र में नहीं बन रही सरकार CM ने दावा किया केंद्र में मोदी की सरकार बन रही है। I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसमें पंजाब का बहुत बड़ा हिस्सा होगा। फिर किसी की हिम्मत नहीं कि हमारा पैसा रोक सके। उन्होंने लोगों को कहा कि एक जून को गर्मी बहुत होगी, लेकिन वोट डालने जाना है। एक जून को आ प सब अपना फर्ज निभा दो, उसके बाद मैं अपनी डयूटी निभाऊंगा। इन क्षेत्रों में आप का मजबूत आधार सीएम भगवंत मान आज श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इसमें पार्टी का मजबूत आधार है। नौ विधानसभा सीटों में सात पर आप का कब्जा है। इन हलकों से दो विधायक मंत्री और एक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
