आनी मेला 7 मई से शुरू होगा:विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे उद्घाटन, प्लॉट आवंटन शुरू, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य भी शामिल होंगे

आनी मेला 7 मई से शुरू होगा:विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे उद्घाटन, प्लॉट आवंटन शुरू, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य भी शामिल होंगे

कुल्लू के आनी में 100 साल से भी पुराना ऐतिहासिक जिला स्तरीय मेला 7 से 10 मई तक रानी बेहड़ा मैदान में आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि होंगे। मेले में क्षेत्र के प्रसिद्ध देवता शमशरी महादेव, बयुंगली नाग देवता, देवरी नाग देवता, पनेउई नाग देवता और कुलक्षेत्र महादेव पधारेंगे। स्थानीय ग्राम पंचायत इस मेले का आयोजन प्रशासन, पंचायती राज संस्थाओं और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से कर रही है। ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह ने बताया कि मेले में डोम का किराया 7 लाख 5 हजार और झूले का किराया 2 लाख रुपए तय किया गया है। मेला स्थल में प्लॉट आवंटन का कार्य शुरू हो चुका है। मेले की तैयारियों को लेकर 3 और 4 मई को बैठक आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में 7, 8 और 9 मई की रात को होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकारों, स्टार नाइट्स के कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। कुल्लू के आनी में 100 साल से भी पुराना ऐतिहासिक जिला स्तरीय मेला 7 से 10 मई तक रानी बेहड़ा मैदान में आयोजित होगा। मेले का शुभारंभ विधायक लोकेंद्र कुमार करेंगे। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि होंगे। मेले में क्षेत्र के प्रसिद्ध देवता शमशरी महादेव, बयुंगली नाग देवता, देवरी नाग देवता, पनेउई नाग देवता और कुलक्षेत्र महादेव पधारेंगे। स्थानीय ग्राम पंचायत इस मेले का आयोजन प्रशासन, पंचायती राज संस्थाओं और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से कर रही है। ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह ने बताया कि मेले में डोम का किराया 7 लाख 5 हजार और झूले का किराया 2 लाख रुपए तय किया गया है। मेला स्थल में प्लॉट आवंटन का कार्य शुरू हो चुका है। मेले की तैयारियों को लेकर 3 और 4 मई को बैठक आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में 7, 8 और 9 मई की रात को होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकारों, स्टार नाइट्स के कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर