आम आदमी क्लीनिक में होंगे डेंगू टेस्ट:पंजाब में मई से एक लाख लारवा चैकर संभालेंगे मोर्चा, 80% केस करने का टागरेट

आम आदमी क्लीनिक में होंगे डेंगू टेस्ट:पंजाब में मई से एक लाख लारवा चैकर संभालेंगे मोर्चा, 80% केस करने का टागरेट

पंजाब के लोगों को डेंगू से बचाने के लिए पंजाब सरकार ने अब 881 आम आदमी क्लीनिक पर डेंगू टेस्ट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा पहली बार इन अस्पतालों में दी जा रही है। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा दी जा रही है। एक मई से हर शुक्रवार डेंगू से बचाव मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत सारे डिपार्टमेंट के लोग लोगों के घरों में जाएंगे। इस दौरान लोगों के घरों में फ्रिज की ट्रे, डेजर्ट कूलर, कटोरे व अन्य चीजों को चेक करेंगे। ताकि लोगों को डेंगू से निपटा जा सके। यह दावा पंजाब के सेहतमंत्री बलबीर सिंह ने किया है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे कोशिश है कि लोगों को समय रहते बीमारी का पता चल सके और उनका इलाज हो सके। इस बार डेंगू केस 80 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले सिर्फ 1200 ब्रीडर चैकर थे पहले थे सिर्फ 1200 ब्रीडर चैकर सीएम ने बताया कि डेंगू से जंग के लिए हमने नई स्ट्रेटजी बनाई है। पहले पूरे पंजाब में 1200 ब्रीडिंग चैकर होते थे। जबकि इस बार हमने 59 हजार नर्सिंग व एक लाख पैरा मेडिकल स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देकर लारवा चैकर बना दिया है। हमारी स्कूल टीचर की ट्रेनिंग चल रही है। पंचायत विभाग द्वारा ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ताकि इसे रोका जा सके। सेहत मंत्री ने बताया कि पिछले साल हमारे छह जिले ऐसे थे, जहां पर स्थानीय लोगों को डेंगू नहीं हुआ था। सारे केस बाहर से आए लोगों को हुए थे। ऐसे में इस बार सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया जा रहा है। डेंगू से 66 फीसदी मौते कम हुई सेहत मंत्री ने बताया कि कहीं किसी भी जगह पर पानी खड़ा है तो लोग इस बारे में सेहत विभाग या अन्य किसी भी विभाग को बताएंगे। इसके बाद हमारी टीम जाएगी। इस दौरान पानी को वहां से निकालने के प्रयास किए जाएंगे। अगर पानी निकाला नहीं जाता है, तो उस पर लारवासाइड स्प्रे किया जाएगा। इसके अलावा कई जगह गंबूजिया मछलियां डाली जाएंगी। सेहत मंत्री ने बताया कि गत साल जब हर शुक्रवार डेंगू पर बचाव मुहिम चलाई थी तो उसके रिजल्ट बहुत अच्छे रहे थे। डेंगू के केस 50 फीसदी कम हो गए थे। उससे मौतें 66 फीसदी कम हो गई थीं। दो साल पहले जहां 40 के करीब मौतें होती थीं, वहीं अब यह 13 मौतें हो रही हैं। इसे और कम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया ऐसी बीमारी है, जो परिवार की आर्थिक स्थिति खराब कर देती है। पंजाब के लोगों को डेंगू से बचाने के लिए पंजाब सरकार ने अब 881 आम आदमी क्लीनिक पर डेंगू टेस्ट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा पहली बार इन अस्पतालों में दी जा रही है। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा दी जा रही है। एक मई से हर शुक्रवार डेंगू से बचाव मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत सारे डिपार्टमेंट के लोग लोगों के घरों में जाएंगे। इस दौरान लोगों के घरों में फ्रिज की ट्रे, डेजर्ट कूलर, कटोरे व अन्य चीजों को चेक करेंगे। ताकि लोगों को डेंगू से निपटा जा सके। यह दावा पंजाब के सेहतमंत्री बलबीर सिंह ने किया है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे कोशिश है कि लोगों को समय रहते बीमारी का पता चल सके और उनका इलाज हो सके। इस बार डेंगू केस 80 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले सिर्फ 1200 ब्रीडर चैकर थे पहले थे सिर्फ 1200 ब्रीडर चैकर सीएम ने बताया कि डेंगू से जंग के लिए हमने नई स्ट्रेटजी बनाई है। पहले पूरे पंजाब में 1200 ब्रीडिंग चैकर होते थे। जबकि इस बार हमने 59 हजार नर्सिंग व एक लाख पैरा मेडिकल स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देकर लारवा चैकर बना दिया है। हमारी स्कूल टीचर की ट्रेनिंग चल रही है। पंचायत विभाग द्वारा ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ताकि इसे रोका जा सके। सेहत मंत्री ने बताया कि पिछले साल हमारे छह जिले ऐसे थे, जहां पर स्थानीय लोगों को डेंगू नहीं हुआ था। सारे केस बाहर से आए लोगों को हुए थे। ऐसे में इस बार सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया जा रहा है। डेंगू से 66 फीसदी मौते कम हुई सेहत मंत्री ने बताया कि कहीं किसी भी जगह पर पानी खड़ा है तो लोग इस बारे में सेहत विभाग या अन्य किसी भी विभाग को बताएंगे। इसके बाद हमारी टीम जाएगी। इस दौरान पानी को वहां से निकालने के प्रयास किए जाएंगे। अगर पानी निकाला नहीं जाता है, तो उस पर लारवासाइड स्प्रे किया जाएगा। इसके अलावा कई जगह गंबूजिया मछलियां डाली जाएंगी। सेहत मंत्री ने बताया कि गत साल जब हर शुक्रवार डेंगू पर बचाव मुहिम चलाई थी तो उसके रिजल्ट बहुत अच्छे रहे थे। डेंगू के केस 50 फीसदी कम हो गए थे। उससे मौतें 66 फीसदी कम हो गई थीं। दो साल पहले जहां 40 के करीब मौतें होती थीं, वहीं अब यह 13 मौतें हो रही हैं। इसे और कम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया ऐसी बीमारी है, जो परिवार की आर्थिक स्थिति खराब कर देती है।   पंजाब | दैनिक भास्कर