जालंधर| अदालत ने मोबाइल छीनने के केस में आरोप साबित न होने पर दो युवक बरी कर दिए हैं। थाना डिवीजन नंबर-6 में चार नवंबर 2022 को आबादपुरा के रहने वाले सोब बहादुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। सोब बहादुर ने आरोप लगाया था कि दो लुटेरे उनका मोबाइल छीन कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला ट्रेस कर भार्गव कैंप के रहने वाले सोनू और करन को गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोप सिद्ध न होे सका। जालंधर| अदालत ने मोबाइल छीनने के केस में आरोप साबित न होने पर दो युवक बरी कर दिए हैं। थाना डिवीजन नंबर-6 में चार नवंबर 2022 को आबादपुरा के रहने वाले सोब बहादुर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। सोब बहादुर ने आरोप लगाया था कि दो लुटेरे उनका मोबाइल छीन कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला ट्रेस कर भार्गव कैंप के रहने वाले सोनू और करन को गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोप सिद्ध न होे सका। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

दोमोरिया पुल अंधेरे में, दुकानदार परेशान, चोरियों का डर
दोमोरिया पुल अंधेरे में, दुकानदार परेशान, चोरियों का डर भास्कर न्यूज | जालंधर दोमोरिया पुल पर रोड लाइटें बंद हैं। इनकी रिपेयर नगर निगम चुनाव से पहले की गई थी। चुनाव बीते और खराब लाइटें ठीक करने को लेकर नगर निगम उदासीन हो गया। अब पिछले 2 हफ्ते से लाइटें खराब हैं। इस पुल पर 3 तरफ से ट्रैफिक चढ़ता-उतरता है। सभी तरफ अंधेरा है। सिटी रेलवे स्टेशन की दिशा से इकहरी पुली की तरफ हालात गंभीर हैं। वजह ये है कि सिटी रेलवे स्टेशन के जो यात्री आते हैं, वह हर तरफ अंधेरा देख परेशान होते हैं। दुकानदारों को अलग से चिंता है। वजह ये है कि धुंध के दिनों में चोर सक्रिय हो जाते हैं। दुकानदारों की बंद लाइटें चालू करने की मांग संत सिनेमा मार्केट के प्रधान ललित मेहता ने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर दोमोरिया पुल व सटे रोड्स की सभी बंद लाइटें चालू की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि धुंध में रात को विजिबिलीटी भी कम होती है। इस बीच बंद लाइटें बड़ा खतरा हैं। वह इस बारे में लिखित में मामला पंजाब सरकार को भेजेंगे। पुल के नीचे रैन बसेरा बना है। इसके बवजूद पुल के नीचे सर्विस लेन की अधिकतर लाइटें भी बंद हैं।

गैंगस्टर अनमोल के ठिकाने का खुलासा, प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू:दावा- अमेरिका में छिपा है, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था नाम
गैंगस्टर अनमोल के ठिकाने का खुलासा, प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू:दावा- अमेरिका में छिपा है, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था नाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में छिपा हुआ है। इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर को अमेरिका से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिका ने भारत के साथ साझा की गई जानकारी में कहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। उन्होंने इस बारे में भारत को अलर्ट कर दिया है। अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है। विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर को पुलिस की अर्जी मंजूर कर ली थी और उन्हें जल्द ही जरूरी दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्र सरकार को प्रत्यर्पण का अनुरोध भी सौंप दिया है। NIA ने रखा 10 लाख का इनाम
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। अनमोल का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, हत्या से पहले 3 संदिग्ध शूटरों ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल से बात की थी। यह बातचीत स्नैपचैट के जरिए की गई थी। अनमोल ने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर की थी हत्या
अनमोल उर्फ भानु पहली बार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आया था। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने मूसेवाला की रेकी की। फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया। लॉरेंस ने हत्या से पहले उन्हें भारत से बाहर भेजा
लॉरेंस की कोशिश थी कि सचिन और अनमोल मूसेवाला की हत्या करवा दी जाए, लेकिन इसके बाद उसका नाम इस केस में न आए या पुलिस उसे गिरफ्तार न कर ले। मूसेवाला की हत्या करवाने से पहले लॉरेंस ने भाई अनमोल और भतीजे सचिन के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाए और उन्हें विदेश भेज दिया। इसके बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई। अनमोल केन्या के रास्ते अमेरिका पहुंचा
थापन और सचिन पहले नेपाल गए। वहां से भागे सचिन थापन को अजरबैजान में पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन अनमोल दुबई से केन्या, केन्या से दुबई और अब अमेरिका पहुंच गया है। करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था।

लुधियाना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम:दलित समाज ने किया शहर बंद का आह्वान, अंबेडकर प्रतिमा विवाद में दोषियों पर NSA लगाने की मांग
लुधियाना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम:दलित समाज ने किया शहर बंद का आह्वान, अंबेडकर प्रतिमा विवाद में दोषियों पर NSA लगाने की मांग लुधियाना के दलित समुदाय ने मंगलवार को अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया। वहीं विजय दानव के नेतृत्व में घंटाघर चौक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च निकाला और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। दोषियों पर NSA लगाने की मांग दलित समुदाय के नेता यशपाल चौधरी और विजय दानव ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सभी को समान अधिकार दिए हैं और उनकी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ अक्षम्य है। शहर में बंद का खास असर नहीं हालांकि दलित समुदाय द्वारा किए गए बंद के आह्वान का शहर में कोई खास असर नहीं दिखा। व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।