जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से ओहरी अस्पताल शहीद उधम सिंह नगर में प्रधान गुरमीत सिंह बसरा की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस कैंप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ दविंदर बिमरा, को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरिंद्र मुल्तानी और प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर जेपी सिंह थे। यहां ओहरी अस्पताल की ओर से प्रबंधक माइकल ओहरी, सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा, लखविंदर कौर बसरा, पुनीत चोपड़ा, ईश अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह हीर और अन्य मौजूद थे। जालंधर | रोटरी क्लब जालंधर सेंट्रल की ओर से ओहरी अस्पताल शहीद उधम सिंह नगर में प्रधान गुरमीत सिंह बसरा की अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 21 लोगों ने रक्तदान किया। इस कैंप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ दविंदर बिमरा, को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरिंद्र मुल्तानी और प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर जेपी सिंह थे। यहां ओहरी अस्पताल की ओर से प्रबंधक माइकल ओहरी, सेक्रेटरी सतवंत कौर बिमरा, लखविंदर कौर बसरा, पुनीत चोपड़ा, ईश अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह हीर और अन्य मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
PSEB को एसोसिएशन अध्यक्ष पर एक्शन:सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन मामले में खंगूड़ा सहित तीन सस्पेंड; जांच के बाद कार्रवाई
PSEB को एसोसिएशन अध्यक्ष पर एक्शन:सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन मामले में खंगूड़ा सहित तीन सस्पेंड; जांच के बाद कार्रवाई पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष परविंदर सिंह खंगूड़ा सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। सर्टिफिकेट की वैरिफिकेशन के मामले में PSEB के वाइस चेयरमैन प्रेम कुमार ने यह आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मामला पंजाब फार्मेसी काउंसिल की तरफ से 4 अप्रैल को पत्र के माध्यम से ध्यान में लाया गया था। काउंसिल ने 2 उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट वेरिफाइड करने के लिए साल 2023 में भेजे थे। बोर्ड ने सर्टिफिकेट्स की वेरिफिकेशन की दो रिपोर्ट भेजी। पहली में सर्टिफिकेट्स को सही और दूसरी में फेक बताया गया था। बोर्ड ने प्रारंभिक जांच संयुक्त सचिव जनरल से करवाई थी। शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष खंगूड़ा ने उन पर लगे आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि वे तथ्यों के आधार पर खुद को सही साबित करेंगे। ये फैसला जल्दबाजी के तहत किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और बोर्ड के सचिव की अनियमितताओं को वे समय-समय पर उजागर करते रहे हैं। जानबूझ कर उन्हें निशाना बनाया गया है। उन पर लगे आरोप साबित नहीं होते परविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर लगे आरोप किसी भी तरह से साबित नहीं हुए हैं और न ही कहीं पर उनके हस्ताक्षर हैं। लेकिन फिर भी उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। आने वाले दिनों में बोर्ड के सचिव द्वारा की अनियमितताओं का खुलासा करेंगे।
अमृतसर बॉर्डर पर तस्कर से 2 करोड़ बरामद:सूचना के बाद BSF ने की रिकवरी; सर्च ऑपरेशन जारी
अमृतसर बॉर्डर पर तस्कर से 2 करोड़ बरामद:सूचना के बाद BSF ने की रिकवरी; सर्च ऑपरेशन जारी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने चुनाव के एक दिन बाद एक तस्कर के घर पर छापा मारकर 2 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। BSF को मिली जानकारी के बाद पंजाब पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में यह तलाशी अभियान अभी भी जारी है। बीएसएफ अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के अनुसार सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक संदिग्ध तस्कर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान संदिग्ध के घर से करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। आगे की करेंसी की गिनती और तलाशी अभियान जारी है। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि यह बरामदगी सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए बल की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Where is Sunil Jakhar: He did not attend the meeting of Punjab BJP, the state in-charge said- he did not resign,
The discussion of resignation of Punjab BJP chief Sunil Jakhar has again gained momentum. In fact, amidst the process of…