आस्ट्रेलिया से काशी आए मैथ्यू ने अपने पिता का पिंडदान गंगा घाट पर किया। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मैथ्यू ने गंगा स्नान किया। पिंड बनाए। फिर तर्पण किया। करीब 1.30 घंटे तक चले पूजन के दौरान मैथ्यू ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा- ये मेरे पिता की आखिरी इच्छा थी। जिसे पूरा करने के लिए अब मैं भारत आया हूं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… मैथ्यू ने कहा- मेरे पिता हिंदू थे, मां क्रिश्चियन
मैथ्यू ने कहा- मेरे पिताजी किम धर्म से हिंदू थे। वह जॉब के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे। वहीं पर शादी की थी। मेरी मां क्रिश्चियन थीं। मैथ्यू के मुताबिक, वह महज 10 साल के थे, जब उनके पिता का निधन हुआ। उन्होंने परिजनों से सुना था कि पापा जीवित रहते कहा करते थे कि जब मैं मर जाऊं, मुझे दफनाना नहीं। मेरी चिता सजाकर उसको आग देना। जब मेरे पापा नहीं रहे, तब मां ने ऑस्ट्रेलिया की रीति रिवाज के अनुसार ही उन्हें दफनाया था। जब मैं बड़ा हुआ, तब मुझे सनातन धर्म के बारे में पता चला। मैंने ऑनलाइन काफी कुछ पढ़ा। मुझे वेबसाइट पर जानकारी मिली कि मरने के बाद पिंडदान जरूरी होता है। इसलिए अब मैं अपने पिता का पिंडदान करने काशी आया हूं। मैथ्यू ने कहा- मुझे फोटोग्राफी का बहुत शौक है। मैं आस्ट्रेलिया में साफ्टवेयर कंपनी में काम करता हूं। अब मैं हर साल काशी में पितृ का तर्पण करने आऊंगा। काशी को ही क्यों चुना? इसपर मैथ्यू ने कहा- यह एक धार्मिक स्थल है, इसलिए यह किसी भी कर्म-कांड के लिए बेहतर स्थान है। लेकिन पितृ कार्य और श्राद्ध कार्य यहां पर सही तरीके से किए जाते हैं, जिसके लिए यह उत्तम स्थान है। बनारस मोक्ष धाम है। हिंदू धर्म से प्यार हो गया
मैथ्यू ने कहा- मुझे सनातन धर्म से प्यार हो गया है। मेरे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भारत की संस्कृति से प्रेम करते हैं। काशी में मैंने गाइड किया है। अब तक काशी के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया है। अगले एक सप्ताह तक वह काशी में भ्रमण करेंगे। आइए अब जानते है तर्पण कराने वाले पंडित ने क्या कहा?
तीर्थ पुरोहित पंडित बलराम मिश्र ने पिंडदान और तर्पण कराया है। उन्होंने कहा- मैथ्यू ऑस्ट्रेलिया से बनारस आए हैं। उन्होंने अपने पिताजी का तर्पण किया है। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान को समझा। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें इंग्लिश में सभी पूजा के विधान के बारे में समझाया। लगभग 1.30 घंटे तक विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की। फिर उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया। उनकी इच्छा सनातन धर्म अपनाने की है। इसलिए वह वाराणसी में भ्रमण करके सनातन धर्म की विस्तार से जानकारी हासिल कर रहे हैं। अब 2 स्लाइड में पिंडदान को समझिए…. …………………… यह खबर भी पढ़िए… शमी की पत्नी बोलीं-बेटी ने होली खेलकर गुनाह नहीं किया:पति के खिलाफ सबूत लाई, तब मौलाना कहां थे; अब बोलने का हक नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी बेटी मौलानाओं के टारगेट पर हैं। इसकी 2 वजहें हैं। पहली- रमजान में शमी ने रोजा नहीं रखा, मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी। दूसरी- उनकी बेटी आयरा ने होली खेली। बेटी की तस्वीर शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पढ़ें पूरी खबर… आस्ट्रेलिया से काशी आए मैथ्यू ने अपने पिता का पिंडदान गंगा घाट पर किया। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मैथ्यू ने गंगा स्नान किया। पिंड बनाए। फिर तर्पण किया। करीब 1.30 घंटे तक चले पूजन के दौरान मैथ्यू ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा- ये मेरे पिता की आखिरी इच्छा थी। जिसे पूरा करने के लिए अब मैं भारत आया हूं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… मैथ्यू ने कहा- मेरे पिता हिंदू थे, मां क्रिश्चियन
मैथ्यू ने कहा- मेरे पिताजी किम धर्म से हिंदू थे। वह जॉब के लिए ऑस्ट्रेलिया आए थे। वहीं पर शादी की थी। मेरी मां क्रिश्चियन थीं। मैथ्यू के मुताबिक, वह महज 10 साल के थे, जब उनके पिता का निधन हुआ। उन्होंने परिजनों से सुना था कि पापा जीवित रहते कहा करते थे कि जब मैं मर जाऊं, मुझे दफनाना नहीं। मेरी चिता सजाकर उसको आग देना। जब मेरे पापा नहीं रहे, तब मां ने ऑस्ट्रेलिया की रीति रिवाज के अनुसार ही उन्हें दफनाया था। जब मैं बड़ा हुआ, तब मुझे सनातन धर्म के बारे में पता चला। मैंने ऑनलाइन काफी कुछ पढ़ा। मुझे वेबसाइट पर जानकारी मिली कि मरने के बाद पिंडदान जरूरी होता है। इसलिए अब मैं अपने पिता का पिंडदान करने काशी आया हूं। मैथ्यू ने कहा- मुझे फोटोग्राफी का बहुत शौक है। मैं आस्ट्रेलिया में साफ्टवेयर कंपनी में काम करता हूं। अब मैं हर साल काशी में पितृ का तर्पण करने आऊंगा। काशी को ही क्यों चुना? इसपर मैथ्यू ने कहा- यह एक धार्मिक स्थल है, इसलिए यह किसी भी कर्म-कांड के लिए बेहतर स्थान है। लेकिन पितृ कार्य और श्राद्ध कार्य यहां पर सही तरीके से किए जाते हैं, जिसके लिए यह उत्तम स्थान है। बनारस मोक्ष धाम है। हिंदू धर्म से प्यार हो गया
मैथ्यू ने कहा- मुझे सनातन धर्म से प्यार हो गया है। मेरे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो भारत की संस्कृति से प्रेम करते हैं। काशी में मैंने गाइड किया है। अब तक काशी के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया है। अगले एक सप्ताह तक वह काशी में भ्रमण करेंगे। आइए अब जानते है तर्पण कराने वाले पंडित ने क्या कहा?
तीर्थ पुरोहित पंडित बलराम मिश्र ने पिंडदान और तर्पण कराया है। उन्होंने कहा- मैथ्यू ऑस्ट्रेलिया से बनारस आए हैं। उन्होंने अपने पिताजी का तर्पण किया है। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि विधान को समझा। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें इंग्लिश में सभी पूजा के विधान के बारे में समझाया। लगभग 1.30 घंटे तक विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की। फिर उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया। उनकी इच्छा सनातन धर्म अपनाने की है। इसलिए वह वाराणसी में भ्रमण करके सनातन धर्म की विस्तार से जानकारी हासिल कर रहे हैं। अब 2 स्लाइड में पिंडदान को समझिए…. …………………… यह खबर भी पढ़िए… शमी की पत्नी बोलीं-बेटी ने होली खेलकर गुनाह नहीं किया:पति के खिलाफ सबूत लाई, तब मौलाना कहां थे; अब बोलने का हक नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी बेटी मौलानाओं के टारगेट पर हैं। इसकी 2 वजहें हैं। पहली- रमजान में शमी ने रोजा नहीं रखा, मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पी। दूसरी- उनकी बेटी आयरा ने होली खेली। बेटी की तस्वीर शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
आस्ट्रेलिया से पिता का तर्पण करने काशी आए मैथ्यू:घाट पर पिंडदान किया, बोले- पापा की आखिरी इच्छा थी, इसलिए आया
