जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के कलात्मक विकास के लिए कक्षा सातवीं व आठवीं के चारों हाउस के बीच पपेट शो प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया तथा अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान कक्षा 7वीं (बी) की गुनीत (मेघना हाउस), दूसरा स्थान कक्षा 7वीं बी की राजवंश कौर (कृष्णा हाउस) और तीसरा स्थान कक्षा सातवीं-ए के रेयान (गोदावरी हाउस) ने प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा बच्चों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए गए। जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के कलात्मक विकास के लिए कक्षा सातवीं व आठवीं के चारों हाउस के बीच पपेट शो प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया तथा अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान कक्षा 7वीं (बी) की गुनीत (मेघना हाउस), दूसरा स्थान कक्षा 7वीं बी की राजवंश कौर (कृष्णा हाउस) और तीसरा स्थान कक्षा सातवीं-ए के रेयान (गोदावरी हाउस) ने प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा बच्चों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंडीगढ़ में 93 पुलिस कर्मचारियों का प्रमोशन:41 सब इंस्पेक्टर और 48 ASI की पदोन्नति, डीजीपी ने साझा की जानकारी
चंडीगढ़ में 93 पुलिस कर्मचारियों का प्रमोशन:41 सब इंस्पेक्टर और 48 ASI की पदोन्नति, डीजीपी ने साझा की जानकारी चंडीगढ़ पुलिस ने अपने 93 कर्मचारी का प्रमोशन किया है। यह नियमित प्रमोशन है। इसमें 41 को सब इंस्पेक्टर और 48 को ASI के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसकी जानकारी डीजीपी चंडीगढ़ की तरफ से सोशल मीडिया पर साझा की है। चंडीगढ़ के डीजीपी एसएस यादव ने जानकारी देते हुए लिखा है कि पुलिसकर्मियों के उत्साह और कड़ी मेहनत के लिए समय पर उनकी पदोन्नति बहुत जरूरी है। इसीलिए जिन लोगों की पदोन्नति होनी थी, उन्हें पदोन्नत किया गया है। 1938 सीरियल नंबर से ऊपर वालों का लगा नंबर चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से जिन लोगों को ASI के रूप में पदोन्नत किया गया है, उनमें पुलिस के रेजीमेंटल नंबर 1938 और उससे ऊपर वाले लोगों को पदोन्नत किया गया है। 1938 से लेकर 1970 रेजीमेंटल नंबर तक के सभी लोगों को पदोन्नति कर ASI बना दिया गया है। जिन लोगों को इंस्पेक्टर के तौर पर पदोन्नति किया गया है उनमें ज्ञान सिंह, सतनाम सिंह और सरिता राय का नाम शामिल है। इन तीनों को अब इंस्पेक्टर का दर्जा दिया गया है। पिछले दिनों डीजीपी ने किए थे ट्रांसफर पिछले दिनों चंडीगढ़ के डीजीपी एसएस यादव की तरफ से चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया था। इसमें चंडीगढ़ पुलिस के करीब 2763 कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया था। जिसमें लगभग सभी थाने, सभी स्पेशल विंग में तैनात जवानों को इधर से उधर किया गया था। यह जवान काफी दिनों से एक ही जगह पर ड्यूटी कर रहे थे। यहां तक की जो पुलिस मुलाजिम कई थाना प्रभारी के साथ काम कर रहे थे, उनका भी तबादला कर दिया गया था। यहां देखें पूरी लिस्ट…
जालंधर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहर:स्कूटी सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत, पति गंभीर; ससुराल जाते में हुआ हादसा
जालंधर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहर:स्कूटी सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत, पति गंभीर; ससुराल जाते में हुआ हादसा पंजाब के जालंधर में जंडियाला फगवाड़ा रोड पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में स्कूटी सवार दंपति आ गई। घटना में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान नूरमहल की रहने वाली वंदना कालिया के तौर पर हुई है। जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फगवाड़ा रोड टी पॉइंट पर हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे की है। जालंधर से फगवाड़ा रोड पर टी प्वाइंट के पास एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, जिन तड़फ तड़फ कर मौके पर दम तोड़ दिया। वंदना के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज बोले- नूरमहल से अपने ससुराल आई थी महिला जंडियाला पुलिस इंचार्ज प्रभारी जसवीर चंद ने कहा- उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि टी प्वाइंट के पास ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नूरमहल निवासी जगजीत कालिया अपनी पत्नी वंदना कालिया के साथ स्कूटर (पीबी-08-एफए-9747) पर सवार होकर नूरमहल से अपने ससुराल गए थे। इस दौरान ओवरलोड रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई।
एक्शन मोड में आई पंजाब सरकार:DAP की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, हेल्पलाइन और वॉट्सऐप नंबर शुरू
एक्शन मोड में आई पंजाब सरकार:DAP की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, हेल्पलाइन और वॉट्सऐप नंबर शुरू पंजाब में DAP की कालाबाजारी और गैर जरूरी खेती सामान को किसानों को जबरदस्ती बेचने वालों के खिलाफ राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। ऐसे लोगों पर अब तुरंत कार्रवाई होगी। सरकार की तरफ से दो नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग फोन या वॉट्सऐप के जरिए अपनी शिकायत सरकार कर पाएंगे। इसके बाद आरोपी लोगों पर तुरंत कार्रवाई होगी। इस तरह की कार्रवाई करेगी सरकार कीटनाशक डीलरों के खिलाफ राज्य के किसान हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कॉल करके या फोन नंबर +91-98555-01076 पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा गैर-जरूरी रसायनों को खादों के साथ टैग करके जबरन बेचना या खाद को अधिक कीमत पर बेचना या खाद की कालाबाजारी करना कानूनी जुर्म है और ऐसी गलत कार्रवाइयों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर, 1985 और आवश्यक वस्तुएं अधिनियम, 1955 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फगवाड़ा मीटिंग में किसान नेताओं ने उठाया था मुद्दा दरअसल यह मामला कुछ दिन पहले फगवाड़ा में किसानों और पंजाब सरकार के बीच हुई मीटिंग में हुआ था। किसानों ने तर्क दिया था कि एक तो किसान डीएपी खाद की कमी का सामना कर रहे है। दूसरा डीलर इस चीज का फायदा उठा रहे हैं। वह उन्हें खाद के साथ अन्य सामान खरीदने के लिए मजबूर कर रहे है। जिसके बाद सरकार ने किसानों नेताओं को कहा था कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।