इंटर हाउस पपेट शो स्पर्धा में गुनीत प्रथम

इंटर हाउस पपेट शो स्पर्धा में गुनीत प्रथम

जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के कलात्मक विकास के लिए कक्षा सातवीं व आठवीं के चारों हाउस के बीच पपेट शो प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया तथा अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान कक्षा 7वीं (बी) की गुनीत (मेघना हाउस), दूसरा स्थान कक्षा 7वीं बी की राजवंश कौर (कृष्णा हाउस) और तीसरा स्थान कक्षा सातवीं-ए के रेयान (गोदावरी हाउस) ने प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा बच्चों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए गए। जालंधर| सीजेएस पब्लिक स्कूल में बच्चों के कलात्मक विकास के लिए कक्षा सातवीं व आठवीं के चारों हाउस के बीच पपेट शो प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया तथा अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान कक्षा 7वीं (बी) की गुनीत (मेघना हाउस), दूसरा स्थान कक्षा 7वीं बी की राजवंश कौर (कृष्णा हाउस) और तीसरा स्थान कक्षा सातवीं-ए के रेयान (गोदावरी हाउस) ने प्राप्त किया। स्कूल चेयरपर्सन नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ. रवि सुता द्वारा बच्चों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर