इंदौर में आयकर का छापा, हवाला कारोबार करने वाली फर्मों से 25 करोड़ की नकदी, सोना, हीरे जब्त

इंदौर में आयकर का छापा, हवाला कारोबार करने वाली फर्मों से 25 करोड़ की नकदी, सोना, हीरे जब्त

<p style=”text-align: justify;”><strong>Income Tax Raid:</strong> आयकर विभाग की इंदौर शाखा ने इंदौर, रतलाम और खरगोन में एक साथ की गई तीन कार्रवाई में 25 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान जब्त किया है. जब्त की गई वस्तुओं में 8.5 करोड़ रुपये की नकदी, 11.84 करोड़ रुपये का 16 किलो सोना और अन्य कीमती सामान और हीरे शामिल हैं. यह कार्रवाई हुंडी (कॅश लोन), हवाला कारोबार और दाल मिल कारोबार से जुड़ी फर्मों पर की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंदौर में दिलसुख कटारिया और उनके तीन भाइयों द्वारा संचालित कटारिया फाइनेंस के खिलाफ जानकी नगर और नौलखा स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की. कटारिया बंधुओं को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ‘हुंडी’ संचालक माना जाता है. सूत्रों की माने तो 5 करोड़ रुपए नकद, 9.32 करोड़ रुपए मूल्य का 13 किलो सोना और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करीब 60 घंटे बाद समाप्त हुई कार्रवाई</strong><br />खरगोन में आयकर अधिकारियों ने बिस्टान रोड पर महाजन परिवार के स्वामित्व वाली आरएम दाल मिल पर छापे मारे. यहां 1.4 करोड़ रुपए नकद और 1.48 करोड़ रुपए मूल्य के 2 किलो सोने के आभूषण टीम ने जब्त किए गए. खरगोन में चार स्थानों पर चल रही आयकर विभाग की रेड की कार्रवाई तीसरे दिन करीब 60 घंटे बाद समाप्त हुई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुधवार की सुबह 6 बजे से लगातार 60 घन्टे आयकर विभाग के इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र से पहुंचे अधिकारीयो और कर्मचारीयो ने लगातार कार्रवाई को अन्जाम दिया. इस दौरान एक साथ आयकर विभाग की टीम ने दिन- रात चारो फर्मो में दस्तावेज खंगाले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाप्त हो गई कार्रवाई</strong><br />खरगोन शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज चार स्थानो पर कार्रवाई समाप्त हो गई. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 30 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बुधवार से लगातार कार्रवाई कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रतलाम के कुख्यात हवाला ऑपरेटर पर भी शिकंजा</strong><br />रतलाम के सबसे बड़ा हवाला ऑपरेटर मनीष पटवा पर भी इनकम टैक्स के अफसरों ने शिकंजा कसा. मनीष पहले भी आयकर के रडार पर आ चुका है, लेकिन कोई जब्ती नहीं हो सकी थी. इस बार आयकर विभाग के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए वॉश बेसिन के पास से नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. पटवा के पास से 1.7 करोड़ रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP Exit Poll 2024: ‘जो कहा था वो…’, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-reaction-on-mp-exit-poll-result-2024-abp-cvoter-lok-sabha-election-2704450″ target=”_self”>MP Exit Poll 2024: ‘जो कहा था वो…’, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Income Tax Raid:</strong> आयकर विभाग की इंदौर शाखा ने इंदौर, रतलाम और खरगोन में एक साथ की गई तीन कार्रवाई में 25 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान जब्त किया है. जब्त की गई वस्तुओं में 8.5 करोड़ रुपये की नकदी, 11.84 करोड़ रुपये का 16 किलो सोना और अन्य कीमती सामान और हीरे शामिल हैं. यह कार्रवाई हुंडी (कॅश लोन), हवाला कारोबार और दाल मिल कारोबार से जुड़ी फर्मों पर की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंदौर में दिलसुख कटारिया और उनके तीन भाइयों द्वारा संचालित कटारिया फाइनेंस के खिलाफ जानकी नगर और नौलखा स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की. कटारिया बंधुओं को इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ‘हुंडी’ संचालक माना जाता है. सूत्रों की माने तो 5 करोड़ रुपए नकद, 9.32 करोड़ रुपए मूल्य का 13 किलो सोना और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करीब 60 घंटे बाद समाप्त हुई कार्रवाई</strong><br />खरगोन में आयकर अधिकारियों ने बिस्टान रोड पर महाजन परिवार के स्वामित्व वाली आरएम दाल मिल पर छापे मारे. यहां 1.4 करोड़ रुपए नकद और 1.48 करोड़ रुपए मूल्य के 2 किलो सोने के आभूषण टीम ने जब्त किए गए. खरगोन में चार स्थानों पर चल रही आयकर विभाग की रेड की कार्रवाई तीसरे दिन करीब 60 घंटे बाद समाप्त हुई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बुधवार की सुबह 6 बजे से लगातार 60 घन्टे आयकर विभाग के इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर और महाराष्ट्र से पहुंचे अधिकारीयो और कर्मचारीयो ने लगातार कार्रवाई को अन्जाम दिया. इस दौरान एक साथ आयकर विभाग की टीम ने दिन- रात चारो फर्मो में दस्तावेज खंगाले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाप्त हो गई कार्रवाई</strong><br />खरगोन शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज चार स्थानो पर कार्रवाई समाप्त हो गई. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 30 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बुधवार से लगातार कार्रवाई कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रतलाम के कुख्यात हवाला ऑपरेटर पर भी शिकंजा</strong><br />रतलाम के सबसे बड़ा हवाला ऑपरेटर मनीष पटवा पर भी इनकम टैक्स के अफसरों ने शिकंजा कसा. मनीष पहले भी आयकर के रडार पर आ चुका है, लेकिन कोई जब्ती नहीं हो सकी थी. इस बार आयकर विभाग के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए वॉश बेसिन के पास से नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. पटवा के पास से 1.7 करोड़ रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP Exit Poll 2024: ‘जो कहा था वो…’, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-reaction-on-mp-exit-poll-result-2024-abp-cvoter-lok-sabha-election-2704450″ target=”_self”>MP Exit Poll 2024: ‘जो कहा था वो…’, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM मोहन यादव की पहली प्रतिक्रिया</a></strong></p>  मध्य प्रदेश ABP Cvoter Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस में किसे मिलेंगे कितने वोट? देखें एबीपी न्यूज सी वोटर का आंकड़ा