इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस के काटे चालान, बसों के साथ साथ स्कूली ऑटो भी शामिल

इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस के काटे चालान, बसों के साथ साथ स्कूली ऑटो भी शामिल

भास्कर न्यूज | लुधियाना आरटीओ ऑफिस द्वारा पिछले लंबे समय से स्कूल बसों की चेकिंग में सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही थी। परंतु मानवाधिकार आयोग द्वारा लगी फटकार के बाद कमर्शियल वाहनों के अलावा स्कूल वाहनों की चेकिंग में भी तेजी लाई गई है। इसके बाद दो दिन में ही आरटीओ द्वारा 20 के करीब स्कूल बसों के चालान किए गए हैं। हालांकि चालान के दौरान जिन स्कूल बसों चालकों के पास डॉक्यूमेंट नहीं थे उन्हें वार्निंग दी गई कि वह डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे कर लें। बतां दे कि आरटीओ द्वारा लंबे समय से बिना कागजों के चल रही स्कूल बसों को बंद इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उसमें बच्चे बैठे हुए थे। आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग सुबह के समय की जानी थी। चेकिंग के दौरान ऑटो के भी चालान किए गए जिसमें स्कूल के बच्चे बैठे थे। वहीं एटीओ राम मूर्त ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय बसों की चेकिंग की गई जिस कारण स्कूल बसों को बंद नहीं किया गया। यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगी और जिन्हें वार्निंग दी गई है अगर डॉक्यूमेंट पूरे नहीं किए गए तो बसें बंद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दो दिन बीवीएम स्कूल उधम सिंह नगर, केवीएम स्कूल, सरस्वती स्कूल की बसों के चालान किए गए हैं। इसमें बसों के परमिट, इंश्योरेंस, पाल्यूशन, फिटनेस आदि डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे। हालांकि बसों में बच्चे बैठे होने के कारण किसी भी बस को बंद नहीं किया गया और वार्निंग देकर भी छोड़ा गया कि कागज जल्द पूरे किए जाएं अन्यथा अगली बार बसों को बंद कर दिया जाएगा। मंत्री की शरण में पहुंचे बस चालक सूत्रों के मुताबिक आरटीओ द्वारा स्कूल बसों के चालान में तेजी लाने पर स्कूल चालक मंत्री की शरण में पहुंचना शुरू हो गए है। ताकि चालान से बच सके। वहीं आरटीओ ने भी बस चालकों को बसों के डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे करने के लिए कहा है। क्योंकि बसों के बच्चे सफर करते है और इनके कागज पूरे होना बहुत जरूरी है। भास्कर न्यूज | लुधियाना आरटीओ ऑफिस द्वारा पिछले लंबे समय से स्कूल बसों की चेकिंग में सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही थी। परंतु मानवाधिकार आयोग द्वारा लगी फटकार के बाद कमर्शियल वाहनों के अलावा स्कूल वाहनों की चेकिंग में भी तेजी लाई गई है। इसके बाद दो दिन में ही आरटीओ द्वारा 20 के करीब स्कूल बसों के चालान किए गए हैं। हालांकि चालान के दौरान जिन स्कूल बसों चालकों के पास डॉक्यूमेंट नहीं थे उन्हें वार्निंग दी गई कि वह डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे कर लें। बतां दे कि आरटीओ द्वारा लंबे समय से बिना कागजों के चल रही स्कूल बसों को बंद इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उसमें बच्चे बैठे हुए थे। आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग सुबह के समय की जानी थी। चेकिंग के दौरान ऑटो के भी चालान किए गए जिसमें स्कूल के बच्चे बैठे थे। वहीं एटीओ राम मूर्त ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय बसों की चेकिंग की गई जिस कारण स्कूल बसों को बंद नहीं किया गया। यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगी और जिन्हें वार्निंग दी गई है अगर डॉक्यूमेंट पूरे नहीं किए गए तो बसें बंद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दो दिन बीवीएम स्कूल उधम सिंह नगर, केवीएम स्कूल, सरस्वती स्कूल की बसों के चालान किए गए हैं। इसमें बसों के परमिट, इंश्योरेंस, पाल्यूशन, फिटनेस आदि डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे। हालांकि बसों में बच्चे बैठे होने के कारण किसी भी बस को बंद नहीं किया गया और वार्निंग देकर भी छोड़ा गया कि कागज जल्द पूरे किए जाएं अन्यथा अगली बार बसों को बंद कर दिया जाएगा। मंत्री की शरण में पहुंचे बस चालक सूत्रों के मुताबिक आरटीओ द्वारा स्कूल बसों के चालान में तेजी लाने पर स्कूल चालक मंत्री की शरण में पहुंचना शुरू हो गए है। ताकि चालान से बच सके। वहीं आरटीओ ने भी बस चालकों को बसों के डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे करने के लिए कहा है। क्योंकि बसों के बच्चे सफर करते है और इनके कागज पूरे होना बहुत जरूरी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर