भास्कर न्यूज | लुधियाना आरटीओ ऑफिस द्वारा पिछले लंबे समय से स्कूल बसों की चेकिंग में सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही थी। परंतु मानवाधिकार आयोग द्वारा लगी फटकार के बाद कमर्शियल वाहनों के अलावा स्कूल वाहनों की चेकिंग में भी तेजी लाई गई है। इसके बाद दो दिन में ही आरटीओ द्वारा 20 के करीब स्कूल बसों के चालान किए गए हैं। हालांकि चालान के दौरान जिन स्कूल बसों चालकों के पास डॉक्यूमेंट नहीं थे उन्हें वार्निंग दी गई कि वह डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे कर लें। बतां दे कि आरटीओ द्वारा लंबे समय से बिना कागजों के चल रही स्कूल बसों को बंद इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उसमें बच्चे बैठे हुए थे। आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग सुबह के समय की जानी थी। चेकिंग के दौरान ऑटो के भी चालान किए गए जिसमें स्कूल के बच्चे बैठे थे। वहीं एटीओ राम मूर्त ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय बसों की चेकिंग की गई जिस कारण स्कूल बसों को बंद नहीं किया गया। यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगी और जिन्हें वार्निंग दी गई है अगर डॉक्यूमेंट पूरे नहीं किए गए तो बसें बंद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दो दिन बीवीएम स्कूल उधम सिंह नगर, केवीएम स्कूल, सरस्वती स्कूल की बसों के चालान किए गए हैं। इसमें बसों के परमिट, इंश्योरेंस, पाल्यूशन, फिटनेस आदि डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे। हालांकि बसों में बच्चे बैठे होने के कारण किसी भी बस को बंद नहीं किया गया और वार्निंग देकर भी छोड़ा गया कि कागज जल्द पूरे किए जाएं अन्यथा अगली बार बसों को बंद कर दिया जाएगा। मंत्री की शरण में पहुंचे बस चालक सूत्रों के मुताबिक आरटीओ द्वारा स्कूल बसों के चालान में तेजी लाने पर स्कूल चालक मंत्री की शरण में पहुंचना शुरू हो गए है। ताकि चालान से बच सके। वहीं आरटीओ ने भी बस चालकों को बसों के डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे करने के लिए कहा है। क्योंकि बसों के बच्चे सफर करते है और इनके कागज पूरे होना बहुत जरूरी है। भास्कर न्यूज | लुधियाना आरटीओ ऑफिस द्वारा पिछले लंबे समय से स्कूल बसों की चेकिंग में सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही थी। परंतु मानवाधिकार आयोग द्वारा लगी फटकार के बाद कमर्शियल वाहनों के अलावा स्कूल वाहनों की चेकिंग में भी तेजी लाई गई है। इसके बाद दो दिन में ही आरटीओ द्वारा 20 के करीब स्कूल बसों के चालान किए गए हैं। हालांकि चालान के दौरान जिन स्कूल बसों चालकों के पास डॉक्यूमेंट नहीं थे उन्हें वार्निंग दी गई कि वह डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे कर लें। बतां दे कि आरटीओ द्वारा लंबे समय से बिना कागजों के चल रही स्कूल बसों को बंद इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उसमें बच्चे बैठे हुए थे। आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग सुबह के समय की जानी थी। चेकिंग के दौरान ऑटो के भी चालान किए गए जिसमें स्कूल के बच्चे बैठे थे। वहीं एटीओ राम मूर्त ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय बसों की चेकिंग की गई जिस कारण स्कूल बसों को बंद नहीं किया गया। यह चेकिंग आगे भी जारी रहेगी और जिन्हें वार्निंग दी गई है अगर डॉक्यूमेंट पूरे नहीं किए गए तो बसें बंद की जाएगी। जानकारी के मुताबिक दो दिन बीवीएम स्कूल उधम सिंह नगर, केवीएम स्कूल, सरस्वती स्कूल की बसों के चालान किए गए हैं। इसमें बसों के परमिट, इंश्योरेंस, पाल्यूशन, फिटनेस आदि डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे। हालांकि बसों में बच्चे बैठे होने के कारण किसी भी बस को बंद नहीं किया गया और वार्निंग देकर भी छोड़ा गया कि कागज जल्द पूरे किए जाएं अन्यथा अगली बार बसों को बंद कर दिया जाएगा। मंत्री की शरण में पहुंचे बस चालक सूत्रों के मुताबिक आरटीओ द्वारा स्कूल बसों के चालान में तेजी लाने पर स्कूल चालक मंत्री की शरण में पहुंचना शुरू हो गए है। ताकि चालान से बच सके। वहीं आरटीओ ने भी बस चालकों को बसों के डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द पूरे करने के लिए कहा है। क्योंकि बसों के बच्चे सफर करते है और इनके कागज पूरे होना बहुत जरूरी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

AITC का डेलिगेशन किसानों से करेगा मुलाकात:हरियाणा में खनौरी बॉर्डर पर होगी मीटिंग, MSP को लेकर चल रहा संघर्ष
AITC का डेलिगेशन किसानों से करेगा मुलाकात:हरियाणा में खनौरी बॉर्डर पर होगी मीटिंग, MSP को लेकर चल रहा संघर्ष फसलों की एमएसपी समेत कई मुद्दों काे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के पांच सदस्यीय डेलिगेशन ने मुलाकात की है। इन लोगों में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल है। इस मौके फोन पर तृणमूल की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसानों से बातचीत की। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। NDA सरकार को ध्यान देना चाहिए पार्टी ने एक बयान में कहा है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि वह संघर्ष पर चल रहे किसानों के साथ हैं। वहीं, उन्होंने मांग की है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। उनका कहना है कि किसानों की मांगें जायज हैं। सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। दिल्ली जाना चाहते थे किसान पंजाब में किसानों का यह संघर्ष फसलों की एमएसपी को लेकर फरवरी से चल रहा है। किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया था। इसके बाद किसानों ने पक्का मोर्चा लगा दिया था। इसी बीच लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई थी। इसके बाद किसान वहीं डट गए थे। हालांकि खनौरी बॉर्डर पर ही किसान शुभकरन सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी कर रही है।

पार्टी के लिए डिजाइनर ड्रेसेस का परफेक्ट डेस्टिनेशन – रेज मल्टी डिज़ाइन स्टूडियो
पार्टी के लिए डिजाइनर ड्रेसेस का परफेक्ट डेस्टिनेशन – रेज मल्टी डिज़ाइन स्टूडियो लुधियाना| रेज़ मल्टी डिज़ाइन स्टूडियो ने आगामी शादियों और पार्टीज के लिए नया और शानदार डिजाइनर ड्रेसेस का कलेक्शन पेश किया है। यहां लहंगे, चोली, क्रॉप टॉप्स, पेपलोंस, अचकन, साड़ी, इंडो-वेस्टर्न और अनारकली सूट्स जैसे ड्रेसेस होलसेल रेट्स पर उपलब्ध हैं। स्टूडियो हर आकार और पसंद के अनुसार कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है, जिससे आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार परफेक्ट आउटफिट चुन सकते हैं। यहां का कलेक्शन न केवल आपके बजट में है, बल्कि मार्केट से बिल्कुल अलग और यूनिक डिज़ाइन में तैयार किया गया है। हर ड्रेस को इनहाउस बुटीक स्टूडियो में बारीकी से डिजाइन किया गया है, जिसमें सेलिब्रिटी डिजाइनर आउटफिट्स की झलक भी मिलती है। स्टूडियो आपकी सुविधा के लिए रविवार को भी दोपहर 12 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा।

पेंशनर्स ने उठाया पेंडिंग महंगाई भत्ते का मामला
पेंशनर्स ने उठाया पेंडिंग महंगाई भत्ते का मामला भास्कर न्यूज | जालंधर बिजली बोर्ड के रिटायर्ड मुलाजिमों की पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों के मुद्दे उठाए हैं। पेंशनरों ने कहा कि है कि सरकार तुरंत बकाया 11% महंगाई भत्ता प्रदान करे। सरकार के भत्ते का लंबे समय से बुजुर्ग इंतजार कर रहे हैं। देशभगत यादगार हॉल में लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई है। पेंशनर्स ने कहा कि बीते 5 साल का लंबित एरियर सरकार जारी नहीं कर रही, जोकि गलत है। इसके साथ ही सरकार रिटायर्ड मुलाजिमों से भी हर महीने 200 रुपए पंजाब डेवलपमेंट टैक्स ले रही है। बुजुर्ग होने पर दवाओं का खर्च बढ़ रहा है। ऊपर से सरकार सालाना 2400 रुपए टैक्स पेंशन की रकम से काट रही है। पेंशनरों ने इसे गलत ठहराया। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की बैठक में जालंधर व आसपास के इलाकों से बुजुर्ग पहुंचे। प्रधान परमजीत सिंह की अगुवाई में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। संगठन की जिसमें राज्य कमेटी की ओर से एमएल कपिला शामिल हुए। बैठक में संगठन सदस्यों ने कहा कि अपने जीवन के 40-40 साल सभी ने पंजाब में बिजली सेक्टर की तरक्की में दिए हैं। लेकिन आज सबकी उम्र 60 साल से ऊपर होने के बाद महंगाई भत्ते व गलत तरीके से लगाए टैक्स की मांगों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। संगठन मेंबरों ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को दिल्ली के सियासी समीकरणों से सीख लेनी चाहिए। बैठक में जालंधर ब्रांच के महासचिव अश्वनी कुमार, कुंवर सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश कुमार स्याल, कामरेड प्रकाश राम, ओम प्रकाश सारंगल, राजिंदर सिंह नेगी, यशपाल सिंह, शिव सिंह, देवी प्रसाद उनियाल, संजीव बस्सी, चमन लाल सहोता, विनोद छावड़ा, कुंदन सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत सहित तमाम मेंबर मौजूद रहे। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान परमजीत सिंह, स्टेट कमेटी मेंबर एमएल कपिला व अन्य।