लुधियाना| हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कमलजीत सिंह जी (पूरन जी प्रॉपर्टी), गुरप्रीत सिंह जी (स्माइल प्रॉपर्टी) और एपी सिंह अरोड़ा जी (अरोड़ा प्रॉपर्टी) सॉलिटेयर होम्स के डीलर्स समूह के पहले तीन विशिष्ट सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने श्री हजूर साहिब जी और श्री पटना साहिब जी की पवित्र तीर्थ यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की है। उनकी इस आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा के उपलक्ष्य में, हमारे सम्माननीय निदेशक दविंदर सिंह चावला जी और बिट्टू चावला जी द्वारा उन्हें वादे के अनुसार 11 हजार की सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। सॉलिटेयर होम्स के सेल्स प्रेसीडेंट राजवीर शर्मा जी ने बताया कि बसंत सिटी ग्रुप कर्म, मनोरंजन, भक्ति और देशभक्ति में अटूट विश्वास रखता है। लुधियाना| हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कमलजीत सिंह जी (पूरन जी प्रॉपर्टी), गुरप्रीत सिंह जी (स्माइल प्रॉपर्टी) और एपी सिंह अरोड़ा जी (अरोड़ा प्रॉपर्टी) सॉलिटेयर होम्स के डीलर्स समूह के पहले तीन विशिष्ट सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने श्री हजूर साहिब जी और श्री पटना साहिब जी की पवित्र तीर्थ यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की है। उनकी इस आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा के उपलक्ष्य में, हमारे सम्माननीय निदेशक दविंदर सिंह चावला जी और बिट्टू चावला जी द्वारा उन्हें वादे के अनुसार 11 हजार की सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। सॉलिटेयर होम्स के सेल्स प्रेसीडेंट राजवीर शर्मा जी ने बताया कि बसंत सिटी ग्रुप कर्म, मनोरंजन, भक्ति और देशभक्ति में अटूट विश्वास रखता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

हेल्थ अफसर की नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल हलके की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक
हेल्थ अफसर की नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल हलके की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक भास्कर न्यूज| अमृतसर नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ योगेश अरोड़ा ने नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल हलके की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी इंस्पेक्टर को हिदायतें दी। डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि तीनों हलकों में रेगुलर कूड़ा लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए। वहीं गंदगी फैलाने वालों के चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को बिना देरी दूर किया जाए। किसी भी इलाके में कूड़े के ढेर दिखाई ना दे। हेल्थ अफसर ने कहां की सफाई व्यवस्था का लगातार रिव्यू किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अमृतसर में रेजिडेंट डॉक्टर से छेड़छाड़:ड्यूटी खत्म कर जा रही थी कमरे पर, एसीपी बोले- लूट की कोशिश का मामला
अमृतसर में रेजिडेंट डॉक्टर से छेड़छाड़:ड्यूटी खत्म कर जा रही थी कमरे पर, एसीपी बोले- लूट की कोशिश का मामला कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंजाब में डॉक्टरों से छेड़छाड़ का मामला सामने आ गया। अमृतसर के श्री गुरु नानक अस्पताल की फीमेल रेजिडेंट डॉक्टर से दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। रेजिडेंट डॉक्टर अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे में जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद प्रिंसिपल की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस मनचलों की तलाश कर रही है। युवकों की इस हरकत से डॉक्टर डर गई और भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने यह बार वार्ड के अन्य डॉक्टर को बताई और मामले मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पास पहुंचा। उसके बाद प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव देवगन ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने किया मामला दर्ज पुलिस ने देर रात इस संबंध में मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।शिकायत के बावजूद महिला डॉक्टर बेहद डर में है और घबराई हुई है। कलकत्ता रेप और हत्या मामले के बाद पंजाब सरकार ने पत्र जारी किया था कि अगर किसी रेजिडेंट डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आता है तो पुलिस 6 घंटे के भीतर मामला दर्ज करे। जिसके बाद पुलिस इन मामलों में बेहद सख्ती दिखा रही है। मामला लूट के इरादे का था : एसीपी एसीपी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि 2 सितंबर की रात एक महिला अपनी ड्यूटी के लिए हॉस्टल जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह उत्पीड़न का मामला नहीं है यह लूट के इरादे का मामला था, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है छेड़छाड़ कर दी गई है उन्होंने बताया कि युवक चोरी के इरादे से घुसा था और उसने चोरी करने की कोशिश की, जिसके बाद डॉक्टर डरकर हॉस्टल के अंदर भाग गई।

लुधियाना में रेड लाइटों पर चैन स्नैचिंग,VIDEO:स्पोर्ट्स बाइर्कस गैंग एक्टिव,चौक और घरों के बाहर खड़े लोग अनसेफ,DCP बोले-मल्टीपल एंगलों से जांच जारी
लुधियाना में रेड लाइटों पर चैन स्नैचिंग,VIDEO:स्पोर्ट्स बाइर्कस गैंग एक्टिव,चौक और घरों के बाहर खड़े लोग अनसेफ,DCP बोले-मल्टीपल एंगलों से जांच जारी पंजाब के लुधियाना में चौक पर खड़े होकर ग्रीन लाइट का इंतजार करना महिलाओं के लिए अब अनसेफ है। शहर में बाइकर्स गैंग पूरी तरह से एक्टिव है। पिछले 10 दिनों में 12 से अधिक वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके है। ये बदमाश मुख्य रूप से शहर के पाश इलाकों में रहने वाले लोगों को टारगेट कर रहे है। प्रमुख चौक पर ग्रीन लाइट का इंतजार करने वाले स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बना बदमाश उनके गले में पहनी सोने की चैन या मोबाइल स्नैच करके भाग जाते है। पुलिस के लिए बदमाश बने सिरदर्द ये बदमाश पिछले 15 दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है। बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है लेकिन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बढ़ रहे स्नैचिंग की वारदातों के कारण सर्विस पर आने-जाने वाली महिलाओं में डर बना हुआ है। कुछ वारदातों में बदमाश महिला या व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसका ध्यान भटका गले में पहनी चैन झपट लेते है। सुबह 6 बजे से 9 बजे के दरमियान करते वारदातों
अभी तक पुलिस इस मामले में इतना पता कर पाई है कि बदमाश सुबह 6 बजे से 9 बजे तक स्नैचिंग की वारदातें अधिक करते है। ज्यादातर उन महिलाओं को ये बदमाश टारगेट बनाते है जो या तो मोबाइल में व्यस्त होती है या फिर चौक में अपने ध्यान में खड़ी होती। कई मामलों में तो महिलाओं को बातों में उलझाकर भी बदमाश मोबाइल झपट कर ले जाते है। बिना नंबर के स्पोर्ट्स बाइक का करते इस्तेमाल
लुटेरों स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल वारदात में करते है। बाइक की पिकअप अधिक होने के कारण बाइक का जल्दी कोई आम वाहन मुकाबला नहीं कर पाता। शहर की पुलिस के पास जो बाइक है उनकी हालत काफी खस्ता है। इस कारण वह बाइक इतने हाईटेक स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला नहीं कर पाते। शहर का पीसीआर दस्ता और सीआईए की टीमें भी इन बदमाशों को दबोचने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। सराभा नगर से गोराया तक दिखी बदमाशों की लोकेशन
बाइक सवार बदमाशों की लोकेशन पुलिस ने सेफ सिटी कैमरों से चैक करवाई है। अभी तक शहर के अलग-अलग चौकों से होते हुए लुटेरे गोराया नजदीक तक दिखे है। बदमाश किसी जगह दो है तो किसी फोटो में तीन भी नजर आए। चेहरा छिपा कर वारदात को लुटेरे अंजाम देते है। अभी तक पुलिस ने 50 से अथिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर लिए है लेकिन लुटेरों के बारे कुछ पता नहीं चल सका। संतरी रंग के परने में भी एक लुटेरा नजर आया। लुधियाना DCP शुभम अग्रवाल बोले…
पहले के मुकाबला स्नैचिंग की वारदातों में गिरावट आई है। कुछ मामले ताजा सामने आए है जैसे कि बस स्टेंड, पीएयू, हीरो बैकरी चौक, चंद्र नगर और चीमा चौक है। इन सभी मामलों पर पुलिस डिटेलिंग से काम कर रही है। कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है तो कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान में भी टीमें जुटी हुई है। चीमा चौक नजदीक जो वारदात हुई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन बदमाशों से चोकी का लैपटॉप और 13 मोबाइल मिले है। स्नैचिंग के मामलों में मल्टीपल टीमें काम कर रही है। कुछ टीमें सीसीटीवी कैमरें चैक कर रही है तो कुछ टीमें जेल से बाहर आए अपराधियों का रिकार्ड खंगाल रही है। जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखी है। लोगों से भी अपील है कि जहां कही भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत 112 पर पुलिस कंट्रोल में सूचित करें। बाइकर्स गैंग की यदि बात करें तो किसी एक गैंग पर शक करना अभी जल्दबाजी होगा। पुलिस स्नैचिंग के इन मामलों में विभिन्न एंगलों पर जांच कर रही है। ये लोग एंटी सोशल एलीमेंट है। सर्दी का मौसम और कोहरा आने के कारण अब सुबह और रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। इन प्रमुख वारदातों को बदमाशों ने दिया अंजाम
1-थाना माडल टाउन में प्रिया रानी निवासी माछीवाड़ा ने शिकायत दी कि 10 नवंबर सुबह 7 बजे वह बस स्टैंड से पैदल फौजी नगर जा रही थी। जब वह आत्म नगर पुलिस चौकी के नजदीक पहुंची तो बाइक पर आए 2 युवकों ने उसके सिर में कुछ मारा और उसके हाथ में पकड़ा लिफाफा बदमाश छीन कर ले गए। उस लिफाफे में उसका मोबाइल, नकदी और कागजात थे। 2-थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके में हीरो बैकरी चौक रेड लाइट पर 9 नवंबर को गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ग्रीन लाइट का इंतजार कर रही थी। इतने में बाइक सवार दो बदमाश आए। एक लुटेरे ने उल्टी दिशा में बाइक स्टार्ट करके रखा। जिसके बाद बाइक सवार का दूसरा साथी शिक्षिका नवजोत कौर के गले में पहनी सोने की चैन झपट कर उसके बाइक के पीछा बैठ फरार हो गया। 3-थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके पीएयू गेट के बाहर गुरु कृपा कार वाशिंग के मालिक केवल सिंह ग्रेवाल से दो बाइक सवारों ने झपटमारी की। वाशिंग वर्कशॉप के कारीगर देरी से आते है। इससे पहले वह खुद ही झाड़ू और साफ-सफाई कर रहा था। अचानक से बाइक सवार दो युवक फिरोजपुर रोड से गुजरे। उस समय उसने उन पर ध्यान नहीं दिया। एक युवक ने कुछ दूरी पर बाइक रोक ली। इस बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने नीचे उतर गया। वह युवक दबे पांव उसके पीछे आकर खड़ा हो गया। अचानक मौका देख बदमाश ने गले में पहनी सोने की चैन झपट ली। केवल सिंह के मुताबिक वह बदमाश के पीछे भी भागा लेकिन वह दोनों बाइक लेकर फरार हो गए। 4-2 नवंबर-33 फूटा रोड के नजदीक चर्च के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटा। 5-3 नवंबर-चीमा चौक नजदीक घर जा रहे व्यक्ति से लैपटॉप सहित अन्य सामान लूटा। 6-4 नवंबर-एक्टिवा पर आए दो युवकों ने टूटिय़ां वाला मंदिर के पास एक व्यक्ति से फोन लूटा। 7-5 नवंबर-बाला जी पुली के पास एक व्यक्ति से फोन और नकदी की लूट हुई। 8- 8 नवंबर ऊंची मंगली गिल रोड और फोकल पाइंट फेज-7 में दो लोगों से फोन लूटा। 9-9 नवंबर-केन्द्रीय जेल के बेक साइड हुई महिला और पुरुष से नकदी और मोबाइल की लूट। 10- 7 नवंबर-थाना डिवीजन नंबर 3 में तेजपाल सिंह वाली ढोका मोहल्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 13 साल का बेटा 5वीं कक्षा में पढ़ता है। बेटे का स्कूल का काम फोन में ही आता है। वह शाम 4.30 बजे अपने किसी लेसन का प्रिंट निकलवाने के दुकान पर जा रहा था। जब बेटा हरबंस पुरा चौक के पास पहुंचा तो किसी का फोन आया। तभी पास खड़े 2 युवक बाइक पर बैठ गए। जब बेटे ने फोन सुनने के लिए कान पर लगाया तो बदमाश फोन छीन कर ले गया। 11-थाना हैबोवाल के चंद्र नगर इलाके में एक्टिवा सवार महिला घर के अंदर एक्टिवा पार्क करने लगी थी कि तभी बदमाश उसके गले में पहनी चैन झपट कर ले गया। 12-सराभा नगर पाश इलाके में घर के बाहर फोन पर बात कर रही महिला के गली में पहनी चैन झपटमारों ने रास्ता पूछने के बहाने झपट ली।