लुधियाना| हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कमलजीत सिंह जी (पूरन जी प्रॉपर्टी), गुरप्रीत सिंह जी (स्माइल प्रॉपर्टी) और एपी सिंह अरोड़ा जी (अरोड़ा प्रॉपर्टी) सॉलिटेयर होम्स के डीलर्स समूह के पहले तीन विशिष्ट सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने श्री हजूर साहिब जी और श्री पटना साहिब जी की पवित्र तीर्थ यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की है। उनकी इस आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा के उपलक्ष्य में, हमारे सम्माननीय निदेशक दविंदर सिंह चावला जी और बिट्टू चावला जी द्वारा उन्हें वादे के अनुसार 11 हजार की सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। सॉलिटेयर होम्स के सेल्स प्रेसीडेंट राजवीर शर्मा जी ने बताया कि बसंत सिटी ग्रुप कर्म, मनोरंजन, भक्ति और देशभक्ति में अटूट विश्वास रखता है। लुधियाना| हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि कमलजीत सिंह जी (पूरन जी प्रॉपर्टी), गुरप्रीत सिंह जी (स्माइल प्रॉपर्टी) और एपी सिंह अरोड़ा जी (अरोड़ा प्रॉपर्टी) सॉलिटेयर होम्स के डीलर्स समूह के पहले तीन विशिष्ट सदस्य बन गए हैं, जिन्होंने श्री हजूर साहिब जी और श्री पटना साहिब जी की पवित्र तीर्थ यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की है। उनकी इस आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा के उपलक्ष्य में, हमारे सम्माननीय निदेशक दविंदर सिंह चावला जी और बिट्टू चावला जी द्वारा उन्हें वादे के अनुसार 11 हजार की सम्मान राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। सॉलिटेयर होम्स के सेल्स प्रेसीडेंट राजवीर शर्मा जी ने बताया कि बसंत सिटी ग्रुप कर्म, मनोरंजन, भक्ति और देशभक्ति में अटूट विश्वास रखता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला के अस्पताल चालू हुई नई पावर लाइन:सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह एक्शन मोड़ में, बोले- जेनरेटर भी मुहैया कराए जाएंगे
पटियाला के अस्पताल चालू हुई नई पावर लाइन:सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह एक्शन मोड़ में, बोले- जेनरेटर भी मुहैया कराए जाएंगे पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में पावर सप्लाई ठप होने के बाद एक्टिव हुए सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने शनिवार को अस्पताल में पावर सप्लाई के लिए नई लाइन चालू करवाई। 25 लाख रुपए की लागत से अस्पताल में 11केवी की एक नई लाइन डाली गई है ताकि अस्पताल में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चलती रही। इस लाइन की वजह से बिजली सप्लाई अब ठप नहीं होगी, यह लाइन 66केवी की पुरानी ग्रिड से जोड़ी गई है। इसके अलावा शक्ति विहार से 11केवी फीडर के तीसरे सोर्स से अस्पताल के खर्चे पर नई लाइन भी डालेंगे, जिससे बिजली सप्लाई बिल्कुल अपडेट हो जाएगी। ठप हो गई थी अस्पताल की बिजली सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा कि एमरजेंसी हालात से निपटने के लिए राजिंदरा अस्पताल में बीस के करीब जनरेटर रखे जाएंगे, जिसमें हर समय डीजल उपलब्ध रहेगा ताकि किसी भी तरह की दिक्कत ना आए। सेहत मंत्री ने बताया कि अस्पताल को शक्ति विहार से 66केवी की लाइन आ रही हैं। बीते दिनों अस्पताल को आने वाली 66केवी अंडरग्राउंड लाइन में दिक्कत आई थी, जिस वजह से बिजली सप्लाई ठप हुई थी। इसलिए सभी लाइनें भी अपडेट की जाएंगी ताकि तारों व लाइन की वजह से बिजली सप्लाई न रूके।

राजनीति से दूर हुए सनी देओल कल करेंगे बड़ा ऐलान:सोशल मीडिया पर दिए संकेत, बॉर्डर 2 जैसे प्रोजेक्ट की कर सकते हैं घोषणा
राजनीति से दूर हुए सनी देओल कल करेंगे बड़ा ऐलान:सोशल मीडिया पर दिए संकेत, बॉर्डर 2 जैसे प्रोजेक्ट की कर सकते हैं घोषणा अभिनेता और गुरदासपुर के पूर्व सांसद सनी देओल 13 जून को कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। हालांकि, यह खुलासा कल ही पता चलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गदर 3 या बॉर्डर 2 की भी घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि बॉर्डर 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। ऐसे में सबकी निगाहे उन पर टिकी हैं। पंजाब से गहरा रिश्ता सन्नी देओल का पंजाब से गहरा रिश्ता है। उनके पिता धर्मेद्र पंजाब से है। वहीं, वह खुद गुरदासपुर के साल 2019 से लेकर 2024 तक सांसद रह चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में पूर्व सीनियर कांग्रेस नेता व मौजूद भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को करीब 83 हजार मतों से हराया था।

फरीदकोट व बठिंडा रेंज में 4000 मुलाजिमों का ट्रांसफर:पंजाब को नशा मुक्त बनाने की नई प्लानिंग, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक बदले
फरीदकोट व बठिंडा रेंज में 4000 मुलाजिमों का ट्रांसफर:पंजाब को नशा मुक्त बनाने की नई प्लानिंग, इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक बदले पटियाला रेंज के बाद अब फरीदकोट और बठिंडा रेंज में भी करीब चार हजार पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। यह सभी तबादले लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद की गई है। इसके पीछे सोच यही है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके। यह बात सीएम भगवंत मान ने भी चंडीगढ़ में खुद प्रेस कांफ्रेंस में कहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब का नशा मुक्त बनाने के लिए बढे़ स्तर पर पुलिस मुलाजिमों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं, ताकि नशों को खत्म किया जा सके। ट्रांसफर से नया वर्क कल्चर पैदा होगा इस दौरान बठिंडा रेंज से 1950 और फरीदकोट रेंज से 2000 मुलाजिमों काे ट्रांसफर किया गया। केवल उन्हीं मुलाजिमों को ट्रांसफर किया गया है, जो लंबे समय एक ही जगह पर जमे हुए थे। यह सारी प्रक्रिया आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी। पुलिस के सीनियर अधिकारियों का मानना है कि इससे विभाग के कामों में तेजी आएगी। नया वर्क कल्चर पैदा होगा। वहीं, कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा तरनतारन में भी 400 के करीब मुलाजिम ट्रांसफर किए गए हैं। कमेटी ने ट्रांसफर की सिफारिश की थी पंजाब सरकार की गृह विभाग की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुलाजिमों के ट्रांसफर की सिफारिश की थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि थानों में तैनात मुलाजिमों का कुछ समय के बाद ट्रांसफर किया जाना चाहिए। क्योंकि बड़े अफसरों के तबादले होते रहते हैं, जबकि छोटे मुलाजिम लंबे समय तक एक ही जगह पर जमे रहते हैं। इस वजह से भ्रष्टाचार व अन्य मामले सामने आते हैं। ऐसे में इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई हाेनी चाहिए।