इन मुद्दों पर किया विचार विमर्श:कोल्ड स्टोर डकैती की निंदा, व्यापारियों के जान-माल की सुरक्षा की रखी मांग

इन मुद्दों पर किया विचार विमर्श:कोल्ड स्टोर डकैती की निंदा, व्यापारियों के जान-माल की सुरक्षा की रखी मांग

भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल अमृतसर यूनिट के प्रधान सुरेंद्र दुग्गल ने 35 व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी से बैठक की। इस दौरान कोल्ड स्टोरेज में हुई डकैती की घटना क निंदा की गई। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल प्रधान प्यारे लाल सेठ, महामंत्री समीर जैन, कोषाध्यक्ष एस के वधवा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजन अग्रवाल ने अमृतसर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। उन्हों ने व्यापारियों के जान- माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी। पंजाब प्रधान प्यारे लाल सेठ ने एमएसएमई को आ रही समस्याओं पर चिंता जाहिर की। महामंत्री समीर जैन ने व्यापारियों को संगठित होने के लिए प्रेरित करते हुए वैट की वन टाईम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने के लिए कहा। जिला प्रधान सुरेंद्र दुगल ने कहा की शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर जल्द उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक में व्यापार मंडल से बलबीर भसीन, राकेश ठकुराल, राजीव अनेजा,एपीएस चठ्ठा, पीयूष गोयल, मुकेश माही, हरविंदर अरोड़ा, रवि अरोड़ा, ओपी बुलानी, राणा महाजन, दीपक मेहरा, तरलोक सिंह, संजीव भाटिया,मोती भाटिया,राजीव कपूर, राजेश सोई, अनंत कुमार, कवि मेहरा, शाम अग्रवाल, दीपक खन्ना, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे। बैक लोन एवं सीसी लिमिट लेने पर 25 प्रतिशत स्टैंप ड्यूटी भरनी अनिवार्य करने से व्यापार जगत पर बोझ पड़ा है। 4 प्रतिशत मोर्टगेज चार्ज के रूप में भी स्टांप ड्यूटी पंजाब सरकार को भरनी होगी, इसके अतिरिक्त 1 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस एवं 1 हजार रुपए फैसिलिटेशन चार्जेस भरने होंगे। पैट्रोल की कीमतों में 61 रुपए और डीजल की कीमतों में 92 रिपए बढ़ोतरी से व्यापारियों की लागत में वृद्धि होगी तथा पंजाब में उत्पादन महंगा होगा जो पंजाब के व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा में पिछाड़ देगा। 7 किलोवाट तक 3 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी भी पंजाब सरकार द्वारा समाप्त कर दी गई है। पंजाब में पार्टनरशिप फर्म रजिस्ट्रेशन शुल्क 5 से बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है। फर्म और सोसायटी पंजीकरण शुल्क के लिए कई अन्य शुल्कों में कई गुना वृद्धि की गई है। चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में पार्टनरशिप फर्म के लिए अभी भी केवल 25 रुपए स्टाम्प पेपर शुल्क है। भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल अमृतसर यूनिट के प्रधान सुरेंद्र दुग्गल ने 35 व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी से बैठक की। इस दौरान कोल्ड स्टोरेज में हुई डकैती की घटना क निंदा की गई। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल प्रधान प्यारे लाल सेठ, महामंत्री समीर जैन, कोषाध्यक्ष एस के वधवा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजन अग्रवाल ने अमृतसर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की। उन्हों ने व्यापारियों के जान- माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी। पंजाब प्रधान प्यारे लाल सेठ ने एमएसएमई को आ रही समस्याओं पर चिंता जाहिर की। महामंत्री समीर जैन ने व्यापारियों को संगठित होने के लिए प्रेरित करते हुए वैट की वन टाईम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने के लिए कहा। जिला प्रधान सुरेंद्र दुगल ने कहा की शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर जल्द उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक में व्यापार मंडल से बलबीर भसीन, राकेश ठकुराल, राजीव अनेजा,एपीएस चठ्ठा, पीयूष गोयल, मुकेश माही, हरविंदर अरोड़ा, रवि अरोड़ा, ओपी बुलानी, राणा महाजन, दीपक मेहरा, तरलोक सिंह, संजीव भाटिया,मोती भाटिया,राजीव कपूर, राजेश सोई, अनंत कुमार, कवि मेहरा, शाम अग्रवाल, दीपक खन्ना, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे। बैक लोन एवं सीसी लिमिट लेने पर 25 प्रतिशत स्टैंप ड्यूटी भरनी अनिवार्य करने से व्यापार जगत पर बोझ पड़ा है। 4 प्रतिशत मोर्टगेज चार्ज के रूप में भी स्टांप ड्यूटी पंजाब सरकार को भरनी होगी, इसके अतिरिक्त 1 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस एवं 1 हजार रुपए फैसिलिटेशन चार्जेस भरने होंगे। पैट्रोल की कीमतों में 61 रुपए और डीजल की कीमतों में 92 रिपए बढ़ोतरी से व्यापारियों की लागत में वृद्धि होगी तथा पंजाब में उत्पादन महंगा होगा जो पंजाब के व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा में पिछाड़ देगा। 7 किलोवाट तक 3 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी भी पंजाब सरकार द्वारा समाप्त कर दी गई है। पंजाब में पार्टनरशिप फर्म रजिस्ट्रेशन शुल्क 5 से बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है। फर्म और सोसायटी पंजीकरण शुल्क के लिए कई अन्य शुल्कों में कई गुना वृद्धि की गई है। चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में पार्टनरशिप फर्म के लिए अभी भी केवल 25 रुपए स्टाम्प पेपर शुल्क है।   पंजाब | दैनिक भास्कर