हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के पुराने ही दावेदार आमने-सामने है। यहां कांग्रेस से मौजूदा विधायक बलबीर वाल्मीकि और बीजेपी से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार चुनावी मैदान में है। दोनों ने आज बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। कृष्ण लाल पंवार का नामांकन भरवाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। जबकि बलबीर वाल्मीकि अपने सर्मथकों के साथ पर्चा दाखिल करने आए थे। साल 2019 के चुनावों में बलबीर वाल्मीकि ने कृष्ण लाल पंवार को हराया था। इस बार भी यहां कड़ा मुकाबला हो सकता है। 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे पंवार कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि ने 2019 के चुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री और पांच बार विधायक रह चुके कृष्ण लाल पंवार को 20,015 मतों से हराया था। लेकिन इस बार भी भाजपा ने उन्हें ही मैदान में उतारा है। इसराना विधानसभा सीट 2009 में परिसीमन प्रक्रिया के बाद 2 छोटे कस्बों इसराना और मतलौडा को मिलाकर अस्तित्व में आई थी। कृष्ण लाल पंवार यहां से इनेलो के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लेकिन 2014 में पंवार भाजपा में शामिल हो गए और यहां से दोबारा विधायक चुने गए। भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य परिवहन एवं जेल मंत्री रहे। लेकिन 2019 में पंवार के असफल चुनाव लड़ने के बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। 2024 के विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग है। हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के पुराने ही दावेदार आमने-सामने है। यहां कांग्रेस से मौजूदा विधायक बलबीर वाल्मीकि और बीजेपी से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार चुनावी मैदान में है। दोनों ने आज बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। कृष्ण लाल पंवार का नामांकन भरवाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। जबकि बलबीर वाल्मीकि अपने सर्मथकों के साथ पर्चा दाखिल करने आए थे। साल 2019 के चुनावों में बलबीर वाल्मीकि ने कृष्ण लाल पंवार को हराया था। इस बार भी यहां कड़ा मुकाबला हो सकता है। 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे पंवार कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि ने 2019 के चुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री और पांच बार विधायक रह चुके कृष्ण लाल पंवार को 20,015 मतों से हराया था। लेकिन इस बार भी भाजपा ने उन्हें ही मैदान में उतारा है। इसराना विधानसभा सीट 2009 में परिसीमन प्रक्रिया के बाद 2 छोटे कस्बों इसराना और मतलौडा को मिलाकर अस्तित्व में आई थी। कृष्ण लाल पंवार यहां से इनेलो के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लेकिन 2014 में पंवार भाजपा में शामिल हो गए और यहां से दोबारा विधायक चुने गए। भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य परिवहन एवं जेल मंत्री रहे। लेकिन 2019 में पंवार के असफल चुनाव लड़ने के बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। 2024 के विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455
अंबाला में व्यक्ति पर हमला करके तोड़ा हाथ:मजदूरी के पैसे मांगने पर की मारपीट, आरोपियों ने खेत में कराई थी स्प्रे
अंबाला में व्यक्ति पर हमला करके तोड़ा हाथ:मजदूरी के पैसे मांगने पर की मारपीट, आरोपियों ने खेत में कराई थी स्प्रे हरियाणा के अंबाला जिले में एक मजदूर के अपनी मजदूरी मांगने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करके उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि आरपी ने अपने खेत में कीटनाशक की स्प्रे कराई थी। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पैसे मांगने पर की मारपीट मूलरूप से बिहार के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह अंबाला जिले के धनौरा मोडा गांव के नजदीक धर्मपाल सिंह सरदार के पास खेतों में रह रहा है। मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव धनौरा के रहने वाले गुलाबा सिंह व उसका बेटे हरप्रीत सिंह ने उससे अपने खेत में खाद व कीटनाशक की स्प्रे का काम कराया था। लेकिन आरोपियों ने उसकी पूरी मजदूरी नहीं दी। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इसी कारण उसका काम करने के लिए नहीं गया। जब वह अपनी मजदूरी मांगने लगा तो दोनों पिता-पुत्र ने मारपीट करनी शुरू कर दी। डंडे से उसकी पिटाई करके उसका एक हाथ तोड़ दिया। उसके मालिक सरदार कप्तान सिंह ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 115,117(2),351(2),3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चरखी दादरी में ट्रक ने बोलेरो कैंपर मारी टक्कर:हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत, झज्जर से लौट रहे थे घर
चरखी दादरी में ट्रक ने बोलेरो कैंपर मारी टक्कर:हादसे में 2 चचेरे भाइयों की मौत, झज्जर से लौट रहे थे घर हरियाणा के चरखी दादरी में लोहारू चौक के समीप बोलेरो कैंपर और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सिटी थाना पुलिस ने शनिवार को सिविल अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक ने बोलेरो कैंपर को मारी टक्कर पुलिस को दिए बयान में बिलावल निवासी नरेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई करीब 45 वर्षीय अशोक और चचेरा भाई 65 वर्षीय अत्तर सिंह शुक्रवार देर रात बोलेरो कैंपर में सवार होकर झज्जर जिले के गांव खोरड़ा से आए थे। चरखी दादरी शहर में अपना कोई काम निपटाने के बाद वे रावलधी बाइपास और भिवानी टी प्वाइंट से होते हुए लोहारू चौक दादरी की ओर आ रहे थे। जब वे उत्सव गार्डन के समीप पहुंचे तो महेंद्रगढ़ चौक की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके पिकअप को टक्कर मार दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव जिससे बोलेरो कैंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनको गंभीर चोटें लगी। इस दौरान ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। नरेंद्र ने बताया कि एक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्हें एक्सीडेंट की सूचना मिली। जिसके बाद वह परिजनों सहित वहां पहुंचा। तब तक अशोक व अत्तर की मौत हो चुकी थी। उसने पुलिस को शिकायत देकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।