उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम?

उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम?

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> दीपावली पर्व के बाद मध्य प्रदेश की मंडियों में मुहूर्त के सौदे हो रहे हैं. इसी वजह से उज्जैन की मंडी में भी डॉलर चना 20051 रुपए क्विंटल के भाव से बिका, जबकि सोयाबीन, गेहूं, मक्का, ज्वार आदि अनाज की भी रिकॉर्ड तोड़ भाव में खरीदी बिक्री हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपावली के बाद हर बार व्यापारियों द्वारा मंडी खुलने पर मुहूर्त के सौदे किए जाते हैं. इसमें सभी अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकते हैं. सोमवार को मंडी खुलते ही उज्जैन में मुहूर्त के सौदे हुए. कृषि उपज मंडी के अधिकारी महेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहूर्त के सौदे में डालर चना 20051 रुपए क्विंटल बिका है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया</strong><br />यह चना ईश्वर सिंह पिता अंतर सिंह निवासी चकरावदा द्वारा राकेश कुमार प्रदीप कुमार शर्मा को बेचा गया. इसी प्रकार जोगीखेडी के पंकज नामक किसान राम किशोर कैलाश चंद शर्मा को ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया. वहीं सोयाबीन का भाव भी ऊंचा रहा. पार्वती इंटरप्राइजेज को गोंसा के किसान शांतिलाल ने 7,411 रुपए क्विंटल के भाव से सोयाबीन बेचा. मक्का महावीर ट्रेडर्स ट्रेडिंग कंपनी ने मोहनलाल नामक किसान से 5,313 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा, जबकि गेहूं पंवासा निवासी संतोष सिंह ने जैनम ट्रेडर्स को 5,191 क्विंटल के भाव से बिक्री किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापारी बढ़ चढ़कर कर लेते हैं हिस्सा</strong><br />कृषि उपज मंडी उज्जैन के सचिव प्रवीण वर्मा ने बताया कि दीपावली के बाद होने वाले मुहूर्त के सुबह में किसान हिस्सा लेने के लिए काफी मशक्कत करता है. वह कई दिन पहले से ही अपनी गाड़ी को लगा देता है. दूसरी तरफ व्यापारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. कई दशक से यह देखने में आ रहा है कि मुहूर्त के सौदे में अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-weather-update-today-imd-forecast-rain-drizzle-will-be-affected-soybean-cultivation-ann-2802545″ target=”_self”>MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> दीपावली पर्व के बाद मध्य प्रदेश की मंडियों में मुहूर्त के सौदे हो रहे हैं. इसी वजह से उज्जैन की मंडी में भी डॉलर चना 20051 रुपए क्विंटल के भाव से बिका, जबकि सोयाबीन, गेहूं, मक्का, ज्वार आदि अनाज की भी रिकॉर्ड तोड़ भाव में खरीदी बिक्री हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपावली के बाद हर बार व्यापारियों द्वारा मंडी खुलने पर मुहूर्त के सौदे किए जाते हैं. इसमें सभी अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकते हैं. सोमवार को मंडी खुलते ही उज्जैन में मुहूर्त के सौदे हुए. कृषि उपज मंडी के अधिकारी महेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहूर्त के सौदे में डालर चना 20051 रुपए क्विंटल बिका है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया</strong><br />यह चना ईश्वर सिंह पिता अंतर सिंह निवासी चकरावदा द्वारा राकेश कुमार प्रदीप कुमार शर्मा को बेचा गया. इसी प्रकार जोगीखेडी के पंकज नामक किसान राम किशोर कैलाश चंद शर्मा को ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया. वहीं सोयाबीन का भाव भी ऊंचा रहा. पार्वती इंटरप्राइजेज को गोंसा के किसान शांतिलाल ने 7,411 रुपए क्विंटल के भाव से सोयाबीन बेचा. मक्का महावीर ट्रेडर्स ट्रेडिंग कंपनी ने मोहनलाल नामक किसान से 5,313 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा, जबकि गेहूं पंवासा निवासी संतोष सिंह ने जैनम ट्रेडर्स को 5,191 क्विंटल के भाव से बिक्री किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापारी बढ़ चढ़कर कर लेते हैं हिस्सा</strong><br />कृषि उपज मंडी उज्जैन के सचिव प्रवीण वर्मा ने बताया कि दीपावली के बाद होने वाले मुहूर्त के सुबह में किसान हिस्सा लेने के लिए काफी मशक्कत करता है. वह कई दिन पहले से ही अपनी गाड़ी को लगा देता है. दूसरी तरफ व्यापारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. कई दशक से यह देखने में आ रहा है कि मुहूर्त के सौदे में अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-weather-update-today-imd-forecast-rain-drizzle-will-be-affected-soybean-cultivation-ann-2802545″ target=”_self”>MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन</a></strong></p>  मध्य प्रदेश UP News: योगी कैबिनेट की बड़ी सौगात, 27 प्रस्तावों को मंजूरी, शिक्षकों के लिए हुआ ये फैसला