उज्जैन में 134 साल पुराने कॉलेज की बदलेगी तस्वीर, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने पर क्या होगा लाभ? उज्जैन में 134 साल पुराने कॉलेज की बदलेगी तस्वीर, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने पर क्या होगा लाभ? मध्य प्रदेश Gorakhpur News: गोरखपुर के दो रेलकर्मियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ अवॉर्ड, पूर्वोत्तर रेलवे ने किया सम्मानित
Related Posts
मानसा में गोली मारकर युवक की हत्या:अपने परिवार में था इकलौता बेटा, पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
मानसा में गोली मारकर युवक की हत्या:अपने परिवार में था इकलौता बेटा, पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम पंजाब में मानसा जिले के गांव कोटली कला में आज सुबह आपसी रंजिश के चलते गांव के एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय कुलविंदर सिंह सुबह अपने गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था, जहां गांव के ही एक नौजवान ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुलविंदर सिंह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। वहीं पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया है और कत्ल करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा टीम में गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
यूपी में 3 महीने में 22 प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर:पूर्व बाहुबली मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा का चबूतरा तोड़ा, 4 सपा नेताओं पर भी एक्शन
यूपी में 3 महीने में 22 प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर:पूर्व बाहुबली मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा का चबूतरा तोड़ा, 4 सपा नेताओं पर भी एक्शन सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में 1 अक्टूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बुलडोजर एक्शन में यूपी सरकार देश में पहले स्थान पर है। लोकसभा चुनाव के बाद से कोर्ट के रोक लगाने तक प्रदेश में 3 महीने में 22 बुलडोजर एक्शन हुए। इनमें से 12 एक्शन अपराधी और गैंगस्टर के अवैध कब्जों पर हुए। वहीं, 4 सपा नेताओं पर भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। इनमें दो सपा नेता रेप के आरोपी हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चित कार्रवाई गोरखपुर में पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के चबूतरे को तोड़ने की रही। उनके बेटे विनयशंकर तिवारी भी सपा से विधायक हैं। सबसे पहले जानिए 4 सपा नेताओं पर बुलडोजर कार्रवाई…
1. हरिशंकर तिवारी का चबूतरा: टांडा गांव में बाहुबली नेता रहे हरिशंकर तिवारी की जयंती की तैयारियां चल रही थीं। 5 अगस्त को जयंती वाले दिन गांव के मेन गेट पर उनकी मूर्ति लगनी थी। 4 फीट का चबूतरा तैयार था, लेकिन गोरखपुर प्रशासन ने उस पर बुलडोजर चला दिया। हरिशंकर तिवारी का पूर्वांचल में बड़ा रुतबा रहा है। 1985 से लेकर 2007 तक वे विधायक रहे। इस दौरान करीब हर सरकार में मंत्री रहे। वह राजनीति में ब्राह्मण वर्ग का बड़ा चेहरा थे। गोरखपुर में उनकी पहुंच इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गोरक्षपीठ के बराबर अपनी अलग राजनीतिक जमीन तैयार कर ली। 16 मई, 2023 को हरिशंकर तिवारी का निधन हो गया। इसी के साथ योगी और हरिशंकर तिवारी के बीच वर्चस्व की लड़ाई खत्म हो गई। अब टांडा गांव में बुलडोजर चलने के बाद ये लड़ाई फिर उभर आई है। UP में अगले महीने 10 सीटों पर उपचुनाव हैं। माना जा रहा है कि ब्राह्मण रूठे तो BJP को बड़ा नुकसान हो सकता है। 2. मोईद खान: अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 22 अगस्त को ढहा दिया गया। 3 जेसीबी और एक पोकलेन मशीन से 5 घंटे में 2 मंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया। करीब 3 करोड़ का कॉम्प्लेक्स 4000 स्क्वायर फीट में बना था। प्रशासन ने दावा किया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तालाब और चकरोड पर अवैध तरीके से बनाया गया था। इसका नक्शा भी पास नहीं था। इसके 19 दिन पहले सपा नेता मोईद खान की 3000 वर्ग फीट पर बनी बेकरी पर बुलडोजर चला था। अयोध्या में नाबालिग से 12 जुलाई को गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता मोईद और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद घटना का जिक्र विधानसभा में किया था। 3. नवाब सिंह: अगस्त महीने में ही कन्नौज में नाबालिग से रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चला। 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ नवाब के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ टायलेट के लिए गई, उसी दौरान नवाब ने जबरदस्ती नाबालिग के कपड़े उतरवाए और रेप किया। पीड़ित बच्ची के फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने नवाब को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था। 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मंच पर राहुल-अखिलेश के साथ नवाब सिंह की तस्वीर भी सामने आई थी। 4. हाजी रजा: फतेहपुर में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता हाजी रजा के निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर बुलडोजर चला। पुलिस के मुताबिक, हाजी रजा मोहम्मद पुत्र मोबिन के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। हाजी रजा ने 20 जून को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में सभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। मंच पर सांसद नरेश उत्तम भी बैठे थे। रजा ने मंच से कहा था- हम आपको सांसद की तरफ से आश्वस्त करते हैं कि जनपद ही नहीं पूरे यूपी में मोदी की नहीं चलने वाली है। जिस समय देश की संसद के अंदर हमारे सांसद शेर की तरह दहाड़ मारेंगे, उस समय मोदी जी…कर देंगे। सीएम योगी के पहले कार्यकाल में 26 गैंगस्टरों पर चला बुलडोजर योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कुल 26 गैंगस्टर्स पर प्रशासन का बुलडोजर चला था। इसमें कानपुर में विकास दुबे, गाजीपुर के मुख्तार अंसारी और प्रयागराज के अतीक अहमद का नाम सबसे ऊपर आता है। प्रदेश के इन तीन बड़े माफियाओं के अलावा वाराणसी के बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह, लखनऊ के ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव, बिजनौर के मुनीर, अंबेडकर नगर के खान मुबारक, गाजियाबाद के अमित कसाना, शामली के आकाश जाट पर बुलडोजर एक्शन हुआ था। इसी तरह मेरठ के उधम सिंह और योगेश भदौड़ा, बागपत के अजीत उर्फ हप्पू, मुजफ्फरनगर के सुशील उर्फ मूच और संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, गौतमबुद्ध नगर के सुंदर भाटी उर्फ नेताजी और अनिल भाटी, अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर, सिंहराज भाटी, अंकित गुर्जर, वाराणसी के सुभाष सिंह ठाकुर, आजमगढ़ के ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, गाजीपुर के उमेश राय उर्फ गौरा राय और लखनऊ के त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार, लखनऊ के मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद रुस्तम की संपत्ति पर बुलडोजर चला और इन माफियाओं की संपत्ति को सरकार ने जब्त कर लिया। बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा और सपा आमने-सामने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अखिलेश यादव ने किया स्वागत सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर 1 अक्टूबर तक रोक के आदेश पर अखिलेश यादव ने कहा- बुलडोजर न्याय नहीं हो सकता। यह असंवैधानिक हैं, लोगों को डराने के लिए था। बुलडोजर जानबूझकर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए था। मैं सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के लिए धन्यवाद देता हूं, जिसने बुलडोजर को रोक दिया है। सीएम, यूपी सरकार और बीजेपी के लोगों ने ‘बुलडोजर’ का महिमामंडन किया जैसे कि यह न्याय है। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है, तो मुझे लगता है कि बुलडोजर रुक जाएगा और न्याय अदालत के माध्यम से होगा। भाजपा प्रवक्ता ने बुलडोजर एक्शन का किया समर्थन
बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि राजनीतिक दुराग्रह या पूर्वाग्रह से बुलडोजर चलाना गलत है। भाजपा सरकार में अपराधी के अपराध पर बुलडोजर नहीं चलता। अपराधी के अवैध निर्माण के अतिक्रमण पर विधि की परिधि में बुलडोजर चला है। उन्होंने कहा- सपा शासनकाल में विधायक रामपाल यादव या उद्धव ठाकरे शासन में कंगना रनौत के घर पर बुलडोजर गलत ढंग से चला था। सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश की प्रतीक्षा सबको है। लोकसभा चुनाव के बाद अब तक के बुलडोजर एक्शन देखिए…. जुलाई में यूपी में कुल 8 बुलडोजर एक्शन हुए जुलाई महीने में 5 निजी और 3 सार्वजनिक कब्जा की गई संपत्तियों पर बुलडोजर चला। व्यक्तिगत संपत्तियों पर एक्शन में बरेली में उपद्रव करने वाले आरोपियों और बलिया में एक व्यक्ति को गोली मारने वाले तीन आरोपियों के घर शामिल थे। अगस्त में प्रदेश भर में 6 बुलडोजर एक्शन योगी सरकार का अवैध कब्जों के साथ हत्या और रेप जैसे अपराध के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन अगस्त महीने में भी जारी रहा। इस महीने प्रशासन की तरफ से कुल 6 बुलडोजर एक्शन हुए। इनमें से 5 निजी कब्जों पर बुलडोजर चला। ये खबर भी पढ़ें… बुलडोजर पर ब्रेक…यूपी से निकल MP-राजस्थान पहुंचा था:विकास दुबे का किला ढहाने से आया चर्चा में, 18वीं सदी में खेती में हुआ इस्तेमाल यूपी में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत कैसे, कब और कहां से हुई? योगी का नाम कैसे बुलडोजर बाबा पड़ा? कैसे सरकार ने इसे राजनीतिक हथियार बना लिया? कब-कब इसे लेकर विवाद हुए? भास्कर एक्सप्लेनर में जानिए…
हरियाणा कांग्रेस MLA पर रेड के बाद ED का खुलासा:32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली; 1.42 करोड़ जब्त, लॉकर-ट्रस्ट के दस्तावेज भी मिले
हरियाणा कांग्रेस MLA पर रेड के बाद ED का खुलासा:32 बेनामी फ्लैट और जमीनें मिली; 1.42 करोड़ जब्त, लॉकर-ट्रस्ट के दस्तावेज भी मिले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कांग्रेस MLA राव दान सिंह के बेटे और करीबियों के ठिकानों से 1.42 करोड़ का कैश जब्त किया है। इसके अलावा 32 बेनामी फ्लैट व जमीनें का भी ईडी को पता चला है। इसके अलावा कई लॉकर और ट्रस्ट के अलावा भी कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस बारे में ED ने जानकारी दी कि उनकी गुरुग्राम टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, झारखंड के जमशेदपुर में रेड की थी। जहां 16 ठिकानों पर जांच की गई। यह कार्रवाई एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (ASL), उसके प्रमोटर गौरव अग्रवाल, मोहिंदर अग्रवाल और उनसे जुड़े महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह व उनकी सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्रा. लिमिटेड और अन्य पर की गई। ED ने जानकारी दी कि CBI की दर्ज FIR के मामले में उन्होंने इसकी जांच शुरू की थी। CBI ने इनके खिलाफ हेराफेरी, रुपया डायवर्ट करने, गबन, विश्वासघात, जालसाजी और धोखाधड़ी कर कैनरा बैंक को 1392.84 करोड़ का नुकसान पहुंचाया था। ED ने दावा किया कि जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने अपने हिसाब-किताब में हेराफेरी की है। बैंक से लिए गए रुपयों को असुरक्षित कर्ज के रूप में दूसरी कंपनियों में ले जाया गया। फर्जी लेन-देन किया गया। इस रुपए का जमीन आदि खरीदने में लॉन्ग टर्म निवेश किया गया। राव दान सिंह व उनके परिवार ने ASL से कर्ज लिया लेकिन उसे फिर वापस नहीं किया। उसके बाद इसे माफ कर दिया गया। ED की तरफ से जारी रिकवरी की सूचना… भूपेंद्र हुड्डा के करीबी राव दान सिंह
महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं। राव दान सिंह की गिनती हरियाणा के अमीर नेताओं में शुमार होती है। चुनाव के वक्त भी पार्टी के लिए उनकी भूमिका फाइनेंशियल तौर पर भी अहम रहती है। यही वजह है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी की टिकट काटकर राव दान सिंह को दे दी गई। इसमें भूपेंद्र हुड्डा की अहम भूमिका रही क्योंकि श्रुति की मां तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी हुड्डा विरोधी गुट की थीं। इसी वजह से किरण चौधरी बेटी समेत कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी है। हुड्डा की सिफारिश पर कांग्रेस ने राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दी थी। हालांकि वह भाजपा के उम्मीदवार धर्मवीर से हार गए। 2 दिन चली रेड, गुरुग्राम में सबसे लंबी
ED ने गुरुवार को राव दान सिंह व उनके करीबियों के ठिकानों पर सुबह 6-7 बजे रेड की थी। महेंद्रगढ़ में यह रेड रात करीब 9 बजे खत्म हो गई। इसके बाद यहां से टीमें लौट गईं लेकिन गुरुग्राम में उनके ठिकाने पर शुक्रवार दोपहर तक रेड जारी रही। जिसके बाद ईडी की तरफ से अब केस और रिकवरी को लेकर यह बयान जारी किया गया है। राहुल गांधी की यात्रा की कमान संभाल चुके
महेंद्रगढ़ से 4 बार के MLA राव दान सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे ज्यादा करीबियों में से एक हैं। यही वजह है कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा में एंट्री की तो हुड्डा ने इस यात्रा की पूरी कमान राव दान सिंह को सौंपी थी। दान सिंह हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाले सरकार सीपीएस भी रह चुके हैं। उनके बेटे अक्षत राव हरियाणा में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। अक्षत राव बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के दामाद हैं। 7.53 करोड़ के मालिक राव दान सिंह
चुनाव में भरे एफिडेविट के मुताबिक विधायक राव दान सिंह 7.53 करोड़ के मालिक हैं। राव दान सिंह ने अपनी सालाना आय 2 करोड़ 25 लाख 83 हजार 147 रुपए और पत्नी की आय 2 करोड़ 51 लाख 49 हजार 901 रुपए बताई थी। वहीं कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भवन समेत प्रॉपर्टी की कीमत 5 करोड़ 27 लाख 50 हजार और पत्नी के नाम 8 करोड़ की जमीन दिखाई थी। को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में भी आ चुका नाम
MLA राव दान सिंह के परिवार का नाम आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में भी आ चुका है। ED की जयपुर ब्रांच में वर्ष 2019 में इस मामले को टेकओवर किया। इस मामले में रेवाड़ी के अलावा महेंद्रगढ़ और नारनौल में जो जमीनें खरीदी, उसमें एक कंपनी का नाम सामने आया। ED ने राहुल मोदी, मुकेश मोदी, प्रियंका मोदी, आदर्श समूह, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कई अधिकारियों के अलावा 6 राज्यों के तकरीबन सवा सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया। इनमें एक नाम महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव का भी था। राव ने कहा था- मामला खत्म हो चुका
हालांकि इस मामले में लोकसभा चुनाव के वक्त राव दान सिंह ने कहा था कि यह मामला खत्म हो चुका है। इस घोटाले से उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव घोटाले में छोटी सी एंट्री एक कंपनी के हवाले से आ जाने के कारण ED ने हमें जांच में शामिल किया था। हमारा कोई मामला नहीं है।