उत्तरकाशी में भूकंप की अफवाह से मचा हड़कंप, लोगों ने खुले आसमान के नीचे बिताई रात, FIR दर्ज

उत्तरकाशी में भूकंप की अफवाह से मचा हड़कंप, लोगों ने खुले आसमान के नीचे बिताई रात, FIR दर्ज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarkashi News Today:</strong> उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते कुछ दिनों से आ रहे लगातार भूकंप के झटकों के कारण लोग पहले से ही डरे हुए थे, लेकिन शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया. किसी अज्ञात शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर यह झूठी खबर फैला दी कि आधी रात के बाद एक बड़ा भूकंप आने वाला है. देखते ही देखते यह अफवाह व्हाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर आग की तरह फैल गई, जिससे घबराए लोग आधी रात को घर छोड़कर खुले आसमान के नीचे जमा हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भूकंप की इस अफवाह का असर पूरे नगर क्षेत्र में देखा गया. लोग अपने परिवार, बुजुर्गों और बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल पड़े. कई लोग खुले मैदानों में जाकर ठहर गए तो कुछ लोग खेतों में जमा हो गए. गंगोरी क्षेत्र के लोग खेतों में पहुंचे, भैरव चौक के निवासियों ने अन्नपूर्णा मंदिर में शरण ली, जबकि मुख्य बाजार के लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हो गए. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई. ठंड से बचने के लिए कई स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाकर रतजगा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील</strong><br />जैसे ही प्रशासन को इस अफवाह की जानकारी मिली, तत्काल सोशल मीडिया के आधिकारिक हैंडल से इसे फर्जी बताया गया. प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से मिली जानकारी पर भरोसा करें. साथ ही अधिकारियों ने लोगों को भूकंप से बचाव के लिए जारी की गई सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, अफवाह के कारण लोग सुबह तीन से चार बजे तक खुले आसमान के नीचे ही रहे. जब काफी देर तक कोई भूकंप नहीं आया, तब जाकर लोगों का डर कुछ हद तक कम हुआ और वे वापस अपने घरों को लौटे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. नगर कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस अफवाह के स्रोत का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी चेतावनी</strong><br />इस संबंध में एसपी सरिता डोबाल ने कहा, “शहरवासियों से अपील है कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी आपातकालीन सूचना के लिए प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी लें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि उत्तरकाशी क्षेत्र में बीते कुछ समय से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे लोग पहले ही चिंतित हैं. हाल ही में आए कुछ हल्के झटकों ने लोगों में भय पैदा कर दिया था और इस डर का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरारती तत्व फैला रहे अफवाह!</strong><br />विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन में आते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार हल्के झटके आना बड़े भूकंप की संभावना को कम कर सकता है, लेकिन फिर भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तरकाशी पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास न करें और घबराने की बजाय सतर्कता बरतें. साथ ही अगर किसी को अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/union-budget-2025-metro-will-run-in-gorakhpur-prayagraj-jhansi-meerut-varanasi-2875856″ target=”_blank” rel=”noopener”>यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarkashi News Today:</strong> उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते कुछ दिनों से आ रहे लगातार भूकंप के झटकों के कारण लोग पहले से ही डरे हुए थे, लेकिन शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया. किसी अज्ञात शरारती तत्व ने सोशल मीडिया पर यह झूठी खबर फैला दी कि आधी रात के बाद एक बड़ा भूकंप आने वाला है. देखते ही देखते यह अफवाह व्हाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर आग की तरह फैल गई, जिससे घबराए लोग आधी रात को घर छोड़कर खुले आसमान के नीचे जमा हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भूकंप की इस अफवाह का असर पूरे नगर क्षेत्र में देखा गया. लोग अपने परिवार, बुजुर्गों और बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल पड़े. कई लोग खुले मैदानों में जाकर ठहर गए तो कुछ लोग खेतों में जमा हो गए. गंगोरी क्षेत्र के लोग खेतों में पहुंचे, भैरव चौक के निवासियों ने अन्नपूर्णा मंदिर में शरण ली, जबकि मुख्य बाजार के लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हो गए. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई. ठंड से बचने के लिए कई स्थानों पर लोगों ने अलाव जलाकर रतजगा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील</strong><br />जैसे ही प्रशासन को इस अफवाह की जानकारी मिली, तत्काल सोशल मीडिया के आधिकारिक हैंडल से इसे फर्जी बताया गया. प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से मिली जानकारी पर भरोसा करें. साथ ही अधिकारियों ने लोगों को भूकंप से बचाव के लिए जारी की गई सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, अफवाह के कारण लोग सुबह तीन से चार बजे तक खुले आसमान के नीचे ही रहे. जब काफी देर तक कोई भूकंप नहीं आया, तब जाकर लोगों का डर कुछ हद तक कम हुआ और वे वापस अपने घरों को लौटे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. नगर कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस अफवाह के स्रोत का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी चेतावनी</strong><br />इस संबंध में एसपी सरिता डोबाल ने कहा, “शहरवासियों से अपील है कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी आपातकालीन सूचना के लिए प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी लें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि उत्तरकाशी क्षेत्र में बीते कुछ समय से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे लोग पहले ही चिंतित हैं. हाल ही में आए कुछ हल्के झटकों ने लोगों में भय पैदा कर दिया था और इस डर का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों ने अफवाह फैला दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरारती तत्व फैला रहे अफवाह!</strong><br />विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन में आते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार हल्के झटके आना बड़े भूकंप की संभावना को कम कर सकता है, लेकिन फिर भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तरकाशी पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास न करें और घबराने की बजाय सतर्कता बरतें. साथ ही अगर किसी को अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/union-budget-2025-metro-will-run-in-gorakhpur-prayagraj-jhansi-meerut-varanasi-2875856″ target=”_blank” rel=”noopener”>यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर: राजौरी में रहस्यमयी मौतों के बाद दिल्ली AIIMS की टीम राजौरी पहुंची, मरीजों से की बातचीत