<p>उत्तराखंड सरकार ने आज दो स्थानों के नाम बदल दिए है। <br />जोशीमठ को अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा यह प्रसिद्ध स्थान चमोली जनपद में है।<br />दूसरा कोश्याक़ुटोली तहसील को श्रीकैंचीधाम के नाम से जाना जाएगा कैची धाम नैनीताल ज़िले में स्थित है</p> <p>उत्तराखंड सरकार ने आज दो स्थानों के नाम बदल दिए है। <br />जोशीमठ को अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा यह प्रसिद्ध स्थान चमोली जनपद में है।<br />दूसरा कोश्याक़ुटोली तहसील को श्रीकैंचीधाम के नाम से जाना जाएगा कैची धाम नैनीताल ज़िले में स्थित है</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भीषण गर्मी से वाराणसी में सूख रही गंगा, दिखने लगे रेत के टीले, वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ी
Related Posts
फरीदाबाद में घर में दफनाया बेटी का शव:पिता ने सऊदी अरब से भेजा पत्र, 10 महीने पहले हुई थी फरार
फरीदाबाद में घर में दफनाया बेटी का शव:पिता ने सऊदी अरब से भेजा पत्र, 10 महीने पहले हुई थी फरार हरियाणा के फरीदाबाद में सऊदी अरब से आए एक पत्र के बाद फरीदाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। यह पत्र फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के नाम आया था। जिस पत्र में फरीदाबाद जिले के धौज गांव के कलर मोहल्ला के रहने वाले ताहिर ने अपनी पत्नी, साले और उसकी पत्नी पर अपनी ही बेटी की हत्या का शक जताते हुए उचित जांच और न्याय की मांग की थी। पिता सऊदी अरब में चलाता है ट्रक ताहिर सऊदी अरब में पिछले लगभग 13 वर्षों से ट्रक ड्राइवर का काम करता है। उसने पुलिस कमिश्नर को भेजे पत्र में लिखा था कि उसकी पत्नी से बेटी से बात करने के लिए कहता है तो पत्नी बेटी से बात नहीं कराती है। जिसके चलते उसे किसी अनहोनी की आशंका है। कृपया इस मामले की उचित जांच की जाए। पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ सऊदी अरब से पत्र आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना धौज को यह पत्र भेजकर इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा मिले इस पत्र के बाद थाना धौज की पुलिस भी हरकत में आई और गांव धौज में ताहिर की पत्नी हनीफा बेगम उसके बेटे निज्जा, हनीफा के भाई जफरु और उसकी पत्नी रुखसाना को पुलिस ने पूछताछ के लिए घौज़ थाने में बुलाया और उनसे गहनता से पूछताछ की। 10 महीने पहले लड़की हुई थी फरार पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मृतका फरवीना 10 महीने पहले गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ भाग गई थी। कुछ दिनों बाद वह जब गांव में आई तो थाना धौज में बैठकर दोनों पक्षों में फैसला हुआ था। इस फैसले के बाद फरवीना उनके ही साथ रहने लगी। लेकिन एक दिन फरवीना ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। समाज की लाज लज्जा के डर से फरवीना के शव उन्होंने मिलकर घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। पुलिस ने कंकाल को निकाला बाहर पुलिस ने बताई गई जगह पर खुदाई कराकर मृतका के कंकाल को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने घर दफनाए गए शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की की मौत कैसे हुई थी।
आगरा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 6 युवक घायल, एक की हालत गंभीर
आगरा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 6 युवक घायल, एक की हालत गंभीर <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Road Accident:</strong> उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ये कार डिवाइडर से इतनी तेज टकराई के जोरदार धमाके की आवाज आईस जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में छह युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह कार सड़क हादसा आगरा केंट रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई और भयावह हादसा हो गया. राहगीर जब दौड़ कर कार के पास पहुंचे तो उसमें कुछ युवक फंसे हुए दिखाई दिए, जिसके बाद लोगों की मदद से उन्हें एक-एक कर बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े</strong><br />चश्मदीदों के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत ज़्यादा थी, जिसके बाद अचानक वो डिवाइडर से टकरा गई, ये टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर की जोरदार आवाज आई और कार के परखच्चे उड़ गए. भीषण सड़क हादसा होने के बाद मौके पर मौजूद लोग कार की ओर दौड़ पड़े. कार के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. कार में सवार युवक भी फंस गए और वो बाहर नहीं आ पा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला. इस हादसे में छह युवक घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल 6 युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. कार की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि ये टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए आगरा एक एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. </p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-strict-decision-to-stopped-ddo-salaries-of-employees-not-give-property-details-2789213″><strong>यूपी में अब इन लोगों की सैलरी पर लटकी तलवार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया सख्त फैसला</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
Chennai police arrest 3 more suspects in BSP leader Armstrong’s murder case
Chennai police arrest 3 more suspects in BSP leader Armstrong’s murder case Three more accused people were arrested in connection with the murder of Tamil Nadu Bahujan Samaj Party (BSP) chief K Armstrong in Chennai earlier this month. So far, 14 people have been arrested in connection with the case.