<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand BJP Membership Drive:</strong> उत्तराखंड भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें पार्टी ने 20 लाख 17 हजार 397 नए सदस्य बनाकर शीर्ष छह राज्यों में स्थान हासिल किया है. इस अभियान के तहत पार्टी ने राज्य के सभी जिलों और वर्गों तक अपनी पहुंच को विस्तारित किया. जिससे उसे व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस उपलब्धि को संगठन पर्व में प्राथमिक सदस्यता अभियान की बड़ी सफलता बताया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एबीपी लाइव को बताया कि इस सदस्यता अभियान को दो चरणों में संचालित किया गया. पहला चरण 2 से 25 सितंबर तक चला, जबकि दूसरा चरण 16 से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी ने राज्य के हर कोने तक पहुंचकर विभिन्न वर्गों के लोगों को सदस्य बनाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी सदस्यता अभियान को सफलता</strong><br />अभियान की सफलता को रेखांकित करते हुए भट्ट ने कहा कि पार्टी ने गांव से लेकर महानगर तक, घरेलू महिला से लेकर कामकाजी महिला तक, मजदूर से मालिक, किसान से सैनिक और गरीब से लेकर करोड़पति तक हर वर्ग के लोगों को शामिल किया. प्रदेश के नौ जिलों ने अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया. इनमें उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी, देहरादून महानगर, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी और कोटद्वार शामिल हैं. इन जिलों ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा 10 विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले कुल मतों से अधिक संख्या में सदस्य बनाए गए. इनमें अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून कैंट, पुरोला, श्रीनगर, यमुनोत्री, गंगोत्री, हल्द्वानी, हरिद्वार और डीडीहाट विधानसभाएं शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभिन्न आयु वर्ग के लोग हुए शामिल</strong><br />विधानसभा क्षेत्र के दृष्टिकोण से देखें तो 23 विधानसभा ऐसी हैं जहां पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया. वहीं, 44 विधानसभाओं ने 50 से 100 फीसदी के मध्य लक्ष्य को प्राप्त किया है. शेष विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने 47 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है. यह दर्शाता है कि भाजपा ने पूरे राज्य में अपने सदस्यता अभियान को मजबूत और व्यापक तरीके से संचालित किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदस्यता अभियान के दौरान विभिन्न आयु वर्गों के लोगों ने भाजपा के विचारों में अपना विश्वास जताया. भट्ट ने बताया कि 58 फीसदी युवा, 39 फीसदी मध्यम वर्ग और 3 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ली है. ये दर्शाता है कि पार्टी ने सभी आयु वर्गों के लोगों को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई है, खासकर युवाओं में भाजपा का बढ़ता प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महेंद्र भट्ट ने कहा कि सदस्यता अभियान की इस सफलता ने भाजपा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है और पार्टी अब आगामी <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> की तैयारियों में जुट गई है. संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजी जा चुकी है. पार्टी प्रदेश के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसमें केदारनाथ चुनाव भी शामिल है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand BJP Membership Drive:</strong> उत्तराखंड भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें पार्टी ने 20 लाख 17 हजार 397 नए सदस्य बनाकर शीर्ष छह राज्यों में स्थान हासिल किया है. इस अभियान के तहत पार्टी ने राज्य के सभी जिलों और वर्गों तक अपनी पहुंच को विस्तारित किया. जिससे उसे व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस उपलब्धि को संगठन पर्व में प्राथमिक सदस्यता अभियान की बड़ी सफलता बताया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एबीपी लाइव को बताया कि इस सदस्यता अभियान को दो चरणों में संचालित किया गया. पहला चरण 2 से 25 सितंबर तक चला, जबकि दूसरा चरण 16 से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित किया गया. इस दौरान पार्टी ने राज्य के हर कोने तक पहुंचकर विभिन्न वर्गों के लोगों को सदस्य बनाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी सदस्यता अभियान को सफलता</strong><br />अभियान की सफलता को रेखांकित करते हुए भट्ट ने कहा कि पार्टी ने गांव से लेकर महानगर तक, घरेलू महिला से लेकर कामकाजी महिला तक, मजदूर से मालिक, किसान से सैनिक और गरीब से लेकर करोड़पति तक हर वर्ग के लोगों को शामिल किया. प्रदेश के नौ जिलों ने अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया. इनमें उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पौड़ी, देहरादून महानगर, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी और कोटद्वार शामिल हैं. इन जिलों ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा 10 विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले कुल मतों से अधिक संख्या में सदस्य बनाए गए. इनमें अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून कैंट, पुरोला, श्रीनगर, यमुनोत्री, गंगोत्री, हल्द्वानी, हरिद्वार और डीडीहाट विधानसभाएं शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभिन्न आयु वर्ग के लोग हुए शामिल</strong><br />विधानसभा क्षेत्र के दृष्टिकोण से देखें तो 23 विधानसभा ऐसी हैं जहां पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया. वहीं, 44 विधानसभाओं ने 50 से 100 फीसदी के मध्य लक्ष्य को प्राप्त किया है. शेष विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने 47 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है. यह दर्शाता है कि भाजपा ने पूरे राज्य में अपने सदस्यता अभियान को मजबूत और व्यापक तरीके से संचालित किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदस्यता अभियान के दौरान विभिन्न आयु वर्गों के लोगों ने भाजपा के विचारों में अपना विश्वास जताया. भट्ट ने बताया कि 58 फीसदी युवा, 39 फीसदी मध्यम वर्ग और 3 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ली है. ये दर्शाता है कि पार्टी ने सभी आयु वर्गों के लोगों को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई है, खासकर युवाओं में भाजपा का बढ़ता प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महेंद्र भट्ट ने कहा कि सदस्यता अभियान की इस सफलता ने भाजपा के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है और पार्टी अब आगामी <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> की तैयारियों में जुट गई है. संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजी जा चुकी है. पार्टी प्रदेश के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसमें केदारनाथ चुनाव भी शामिल है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आदिवासी वोटबैंक तय करता है कौन होगा विजयपुर विधायक, रामनिवास रावत का रहा है गढ़