नवादा में पति-पत्नी के झगड़े में पुलिस से मारपीट, पथराव में दो SI समेत कई पुलिसकर्मी घायल, 10 आरोपी डिटेन <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. शनिवार शाम को तुलसी बीघा गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि उषा देवी नाम की महिला अपने पति वीरू यादव की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तभी पति ने महिला के चरित्र को लेकर टिप्पणी कर दी. पुलिस ने जब इसका विरोध किया तो गांव के लोग भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हमले में एसआई सतेंद्र सिंह और पीटीसी सुरेंद्र राम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर भी पथराव किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है.इसी तरह का एक मामला रजौली थाना क्षेत्र में भी सामने आया, जहां झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस घटना में भी कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसआई,और पीटीसी सहित कई सिपाही घायल</strong><br />पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जब घटना की जानकारी मिली तो वह विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची. इसके बाद जब पुलिस पूछताछ करने के लिए वीरू यादव के घर पहुंची तब उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू किया उसके बाद लोगों ने ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया. इस घटना एसआई,और पीटीसी सहित कई सिपाही घायल हुए हैं. हमले के बाद मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ भरी पुलिस फोर्स को बुलाया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी</strong><br />घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक अनुज कुमार द्वारा किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस टीम पहुंची हुई थी जिसके बाद पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में एक एसआई सहित पीटीसी सहित कई सिपाही घायल हुए है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/8k19sgNpqkQ?si=Xj8PHMtZY9Pkr4eT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”तेजप्रताप की सुरक्षा से हटा वर्दी में ठुमके लगाने वाला बॉडीगार्ड, स्कूटी का चालान भी काटा, पटना पुलिस का एक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bodyguard-who-danced-in-uniform-removed-from-tej-pratap-yadav-security-patna-police-action-2904887″ target=”_blank” rel=”noopener”>तेजप्रताप की सुरक्षा से हटा वर्दी में ठुमके लगाने वाला बॉडीगार्ड, स्कूटी का चालान भी काटा, पटना पुलिस का एक्शन</a></strong></p>