<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> परमार्थ निकेतन में रविवार से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 शुरू हो गया. इस महोत्सव में 50 देशों के 900 से अधिक योग साधक भाग ले रहे हैं. महोत्सव के दौरान योग, ध्यान, आध्यात्मिक चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महोत्सव का शुभारंभ गंगा आरती से किया गया. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि यह आयोजन एक वैश्विक परिवार के रूप में हमें जोड़ता है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद अब परमार्थ निकेतन में “योग का <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a>” हो रहा है, जहां दुनिया भर से आए योग प्रेमी योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये लोग हुए शामिल</strong><br />महोत्सव में योग और स्वास्थ्य से जुड़े कई चर्चित विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. इनमें प्रसिद्ध योगाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ जैक बुश, राम कुमार कुट्टी, गणेश राव, आमिश शाह और मीराबाई शामिल हैं. ये विशेषज्ञ योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर अपने विचार साझा करेंगे. परमार्थ निकेतन में हर दिन सुबह 4:30 बजे से 9:00 बजे तक 150 से अधिक योग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इन कक्षाओं में विभिन्न योग विधाओं का अभ्यास कराया जाएगा, जिसमें हठ योग, अष्टांग योग, विन्यास योग और ध्यान जैसी विधियां शामिल होंगी. योग के साथ-साथ संगीत भी इस महोत्सव का अहम हिस्सा होगा. महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिनमें ड्रमवादक शिवमणि, आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रान, शामा, रुना रिजवी, एमसी योगी और गुरनमित सिंह शामिल हैं. इन कलाकारों की प्रस्तुतियां योग साधकों को संगीत के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभव कराएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-news-dasna-mandir-mahant-yati-narsinghanand-supported-sambhal-co-anuj-chaudhary-ann-2900375″>संभल CO अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे यति नरसिंहानंद, सीएम योगी से की बड़ी मांग</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार</strong><br />इस अवसर पर साध्वी भगवती सरस्वती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की पवित्र भूमि, जहां सदियों से ऋषि-मुनि योग करते आए हैं, वहां योग करना अपने आप में सौभाग्य की बात है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्देश्य दुनिया भर में योग और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है. इस महोत्सव के माध्यम से योग के लाभों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह महोत्सव सात दिनों तक चलेगा और इसमें अलग-अलग योग सत्र, ध्यान अभ्यास, आध्यात्मिक चर्चाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इसमें भाग लेने वाले साधकों को योग का गहरा अनुभव मिलेगा. ऋषिकेश, जिसे योग नगरी कहा जाता है, एक बार फिर दुनिया भर के योग प्रेमियों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र बन गया है. यहां पर योग का यह महोत्सव दुनिया को शांति, संतुलन और स्वास्थ्य की ओर ले जाने का प्रयास करेगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> परमार्थ निकेतन में रविवार से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 शुरू हो गया. इस महोत्सव में 50 देशों के 900 से अधिक योग साधक भाग ले रहे हैं. महोत्सव के दौरान योग, ध्यान, आध्यात्मिक चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महोत्सव का शुभारंभ गंगा आरती से किया गया. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि यह आयोजन एक वैश्विक परिवार के रूप में हमें जोड़ता है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद अब परमार्थ निकेतन में “योग का <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a>” हो रहा है, जहां दुनिया भर से आए योग प्रेमी योग की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये लोग हुए शामिल</strong><br />महोत्सव में योग और स्वास्थ्य से जुड़े कई चर्चित विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. इनमें प्रसिद्ध योगाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ जैक बुश, राम कुमार कुट्टी, गणेश राव, आमिश शाह और मीराबाई शामिल हैं. ये विशेषज्ञ योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर अपने विचार साझा करेंगे. परमार्थ निकेतन में हर दिन सुबह 4:30 बजे से 9:00 बजे तक 150 से अधिक योग कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इन कक्षाओं में विभिन्न योग विधाओं का अभ्यास कराया जाएगा, जिसमें हठ योग, अष्टांग योग, विन्यास योग और ध्यान जैसी विधियां शामिल होंगी. योग के साथ-साथ संगीत भी इस महोत्सव का अहम हिस्सा होगा. महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिनमें ड्रमवादक शिवमणि, आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रान, शामा, रुना रिजवी, एमसी योगी और गुरनमित सिंह शामिल हैं. इन कलाकारों की प्रस्तुतियां योग साधकों को संगीत के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभव कराएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-news-dasna-mandir-mahant-yati-narsinghanand-supported-sambhal-co-anuj-chaudhary-ann-2900375″>संभल CO अनुज चौधरी के समर्थन में उतरे यति नरसिंहानंद, सीएम योगी से की बड़ी मांग</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार</strong><br />इस अवसर पर साध्वी भगवती सरस्वती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की पवित्र भूमि, जहां सदियों से ऋषि-मुनि योग करते आए हैं, वहां योग करना अपने आप में सौभाग्य की बात है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्देश्य दुनिया भर में योग और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है. इस महोत्सव के माध्यम से योग के लाभों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह महोत्सव सात दिनों तक चलेगा और इसमें अलग-अलग योग सत्र, ध्यान अभ्यास, आध्यात्मिक चर्चाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इसमें भाग लेने वाले साधकों को योग का गहरा अनुभव मिलेगा. ऋषिकेश, जिसे योग नगरी कहा जाता है, एक बार फिर दुनिया भर के योग प्रेमियों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र बन गया है. यहां पर योग का यह महोत्सव दुनिया को शांति, संतुलन और स्वास्थ्य की ओर ले जाने का प्रयास करेगा.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मथुरा पुलिस की मुठभेड़ एक लाख इनामी बदमाश फाती असद ढेर, तीन राज्यों में दर्ज थे 36 से ज्यादा केस
ऋषिकेश: आज से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, 50 देशों के योग साधक ले रहे हिस्सा
