‘बेटी एकता को बहुत नाजों से पाला, मेरी आंखों का तारा थी। रोना दूर की बात थी, वो दुखी भी होती थी, तो पूरा घर परेशान हो जाता था। ऐसा क्या हो गया कि उसको इतनी बेरहमी से मार डाला गया।’ यह कहते हुए एकता की मां सुनीता गुप्ता रोने लगती हैं। कहती हैं- वो बहुत साधारण लड़की थी। मुझे नहीं लगता कि विमल सोनी को उसने कभी नुकसान पहुंचाया होगा या इस घटना में शामिल और लोगों का उसने कुछ बिगाड़ा होगा। मैं बस यही सोचती हूं कि क्या मेरी बेटी को इतनी बुरी मौत मिलनी चाहिए थी। किस बात की सजा दी गई। मुझे सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए। उसको मारने वाले शख्स को सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए। पहले उसकी बॉडी नहीं मिल रही थी। अब मिली है, तो सटीक कारण नहीं सामने आ पा रहा है कि उसको क्यों मार डाला गया। फिर DM आवास के पास ही बॉडी को क्यों गाढ़ा गया? भास्कर ने केस से जुड़े सभी पहलू पर एकता की मां सुनीता गुप्ता से बात की, उन्होंने जांच पर सवाल खड़े करते हुए CBI जांच की मांग रखी। DM आवास के जो लोग इसमें शामिल, उनके चेहरे सामने आएं
एकता की मां कैलाश पैलेस शुक्लागंज में रहती हैं। भास्कर टीम उनके घर पहुंची। हमने उनसे पूछा- पुलिस जांच और जो कुछ भी अभी तक सामने आया है, क्या आप उससे संतुष्ट हैं? उन्होंने कहा- नहीं… बिल्कुल नहीं। डीएम आवास में जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं। उन सबके चेहरे सामने आने चाहिए। उन्हें इस घटना में कड़ी सजा दी जाए। हमने पूछा कि विमल सोनी के लिए क्या कहना चाहती हैं? उन्होंने कहा- विमल को तो सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता की पुलिस ठीक से जांच कर पा रही है, इस मामले की जांच CBI को करनी चाहिए। एजेंसी आकर पूरे मामले का नए सिरे से खुलासा करे। मां ने कहा- शादीशुदा जिंदगी में कोई प्रॉब्लम नहीं थी
क्या एकता की शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कत थी? उन्होंने कहा- ऐसा बिल्कुल नहीं था। एकता की शादी बहुत अच्छे से हुई थी। पारिवारिक जीवन में भी उसे कोई दिक्कत नहीं थी। वह घर आती-जाती रहती थी। मगर उसने कभी भी अपने परिवार की किसी समस्या का जिक्र नहीं किया। वह अपनी फैमिली लाइफ में बहुत खुश रहती थी। कम से कम हमें यही पता था। शादी की तारीख पूछते ही वो रोने लगीं
उन्होंने कहा- एकता की शादी को 25 साल पूरे होने वाले थे। हम उसके फंक्शन की तैयारी कर रहे थे। हमने पूछा कि तारीख क्या थी? इस पर वह फफक-फफक कर रोने लगीं। उनके पास बैठे एकता के भाई आदित्य गुप्ता ने कहा कि एकता जिस कैंपस में रहती थी। वही पर हम लोग भजन-कीर्तन करने की तैयारी कर रहे थे। वही पर पूजा-पाठ होनी थी। मगर भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था। सब कुछ बिगड़ गया है। हमने पूछा- एकता गायब होने से 20 दिन पहले से जिम नहीं जा रही थीं, ऐसा क्यों? उन्होंने बताया- एकता ने फोन पर बताया था कि जिम का एसी खराब है, वहां कूलिंग की समस्या हो रही है, इस कारण वह जिम नहीं गई थीं। 4 महीने पहले एकता की हत्या की गई
विमल सोनी कानपुर में ग्रीन पार्क की हाई प्रोफाइल जिम का ट्रेनर है। वह रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा मकान नंबर 85/65 में रहता है। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) ग्रीन पार्क जिम जाती थी। विमल ने एकता की जून में हत्या कर दी। उसने शव को डीएम आवास के कंपाउंड में दफना दिया। पुलिस ने शुरुआत में मामले को अफेयर के एंगल से देखा। एकता और विमल की तलाश में पुलिस ने कानपुर, महोबा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत कई शहरों में छापा मारा। आखिरकार विमल बीते शनिवार को पकड़ा गया। वह कई दिन तक पुलिस को बरगलाता रहा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने सारा राज कबूल दिया। शरीर की कई हड्डियां नहीं मिली
एकता का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल में डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. मनीषा शुक्ला शामिल रहे। पोस्टमॉर्टम के दौरान एकता के शरीर के कई हिस्सों की हड्डियां नहीं मिलीं। डॉक्टर का मानना है कि जहां पर शव दफनाया गया था। वहीं पर अभी हड्डियां और भी पड़ी होंगी। एकता के शरीर की हड्डियों के कुछ हिस्सों को टीम ने प्रिजर्व किया है। इसको जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। हालांकि, आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि उसने एकता की हत्या उसके दुपट्टे से गला घोंटा था। ——————- पढ़ें इससे जुड़ी 3 और खबरें जिम ट्रेनर बोला-एक घूंसे में मरी कारोबारी की पत्नी : कानपुर में अफसरों को ट्रेनिंग देता, इसी बात से इंप्रेस हुई मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही। धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। इस बात से वह काफी नाराज थी, मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उस दिन गुस्से में मैने एकता को एक घूंसा मार दिया, जिससे वह मर गई।’पढ़ें पूरी खबर जिम ट्रेनर से उसकी मंगेतर ने तोड़ दिया था रिश्ता:कानपुर में विमल सोनी की भाभी बोलीं-वो सरेंडर करना चाहता था; कहता था-कब तक भागूंगा कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। 4 महीने पहले उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो निकला। पढ़ें पूरी खबर… दृश्यम मूवी देखकर महिला की हत्या, DM-आवास कैंपस में दफनाया:वारदात के बाद 4 महीने से फरार था जिम ट्रेनर, पति ने ट्रैक सूट देखकर पहचाना कानपुर के डीएम आवास के ठीक बगल में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की लाश दफन मिली। महिला को 4 महीने पहले जिम ट्रेनर ने किडनैप किया था, बाद में उसकी कार में उसकी हत्या कर दी थी। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से आइडिया लेकर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। पढ़ें पूरी खबर… ‘बेटी एकता को बहुत नाजों से पाला, मेरी आंखों का तारा थी। रोना दूर की बात थी, वो दुखी भी होती थी, तो पूरा घर परेशान हो जाता था। ऐसा क्या हो गया कि उसको इतनी बेरहमी से मार डाला गया।’ यह कहते हुए एकता की मां सुनीता गुप्ता रोने लगती हैं। कहती हैं- वो बहुत साधारण लड़की थी। मुझे नहीं लगता कि विमल सोनी को उसने कभी नुकसान पहुंचाया होगा या इस घटना में शामिल और लोगों का उसने कुछ बिगाड़ा होगा। मैं बस यही सोचती हूं कि क्या मेरी बेटी को इतनी बुरी मौत मिलनी चाहिए थी। किस बात की सजा दी गई। मुझे सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए। उसको मारने वाले शख्स को सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए। पहले उसकी बॉडी नहीं मिल रही थी। अब मिली है, तो सटीक कारण नहीं सामने आ पा रहा है कि उसको क्यों मार डाला गया। फिर DM आवास के पास ही बॉडी को क्यों गाढ़ा गया? भास्कर ने केस से जुड़े सभी पहलू पर एकता की मां सुनीता गुप्ता से बात की, उन्होंने जांच पर सवाल खड़े करते हुए CBI जांच की मांग रखी। DM आवास के जो लोग इसमें शामिल, उनके चेहरे सामने आएं
एकता की मां कैलाश पैलेस शुक्लागंज में रहती हैं। भास्कर टीम उनके घर पहुंची। हमने उनसे पूछा- पुलिस जांच और जो कुछ भी अभी तक सामने आया है, क्या आप उससे संतुष्ट हैं? उन्होंने कहा- नहीं… बिल्कुल नहीं। डीएम आवास में जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं। उन सबके चेहरे सामने आने चाहिए। उन्हें इस घटना में कड़ी सजा दी जाए। हमने पूछा कि विमल सोनी के लिए क्या कहना चाहती हैं? उन्होंने कहा- विमल को तो सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता की पुलिस ठीक से जांच कर पा रही है, इस मामले की जांच CBI को करनी चाहिए। एजेंसी आकर पूरे मामले का नए सिरे से खुलासा करे। मां ने कहा- शादीशुदा जिंदगी में कोई प्रॉब्लम नहीं थी
क्या एकता की शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कत थी? उन्होंने कहा- ऐसा बिल्कुल नहीं था। एकता की शादी बहुत अच्छे से हुई थी। पारिवारिक जीवन में भी उसे कोई दिक्कत नहीं थी। वह घर आती-जाती रहती थी। मगर उसने कभी भी अपने परिवार की किसी समस्या का जिक्र नहीं किया। वह अपनी फैमिली लाइफ में बहुत खुश रहती थी। कम से कम हमें यही पता था। शादी की तारीख पूछते ही वो रोने लगीं
उन्होंने कहा- एकता की शादी को 25 साल पूरे होने वाले थे। हम उसके फंक्शन की तैयारी कर रहे थे। हमने पूछा कि तारीख क्या थी? इस पर वह फफक-फफक कर रोने लगीं। उनके पास बैठे एकता के भाई आदित्य गुप्ता ने कहा कि एकता जिस कैंपस में रहती थी। वही पर हम लोग भजन-कीर्तन करने की तैयारी कर रहे थे। वही पर पूजा-पाठ होनी थी। मगर भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था। सब कुछ बिगड़ गया है। हमने पूछा- एकता गायब होने से 20 दिन पहले से जिम नहीं जा रही थीं, ऐसा क्यों? उन्होंने बताया- एकता ने फोन पर बताया था कि जिम का एसी खराब है, वहां कूलिंग की समस्या हो रही है, इस कारण वह जिम नहीं गई थीं। 4 महीने पहले एकता की हत्या की गई
विमल सोनी कानपुर में ग्रीन पार्क की हाई प्रोफाइल जिम का ट्रेनर है। वह रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा मकान नंबर 85/65 में रहता है। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) ग्रीन पार्क जिम जाती थी। विमल ने एकता की जून में हत्या कर दी। उसने शव को डीएम आवास के कंपाउंड में दफना दिया। पुलिस ने शुरुआत में मामले को अफेयर के एंगल से देखा। एकता और विमल की तलाश में पुलिस ने कानपुर, महोबा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत कई शहरों में छापा मारा। आखिरकार विमल बीते शनिवार को पकड़ा गया। वह कई दिन तक पुलिस को बरगलाता रहा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने सारा राज कबूल दिया। शरीर की कई हड्डियां नहीं मिली
एकता का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल में डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. मनीषा शुक्ला शामिल रहे। पोस्टमॉर्टम के दौरान एकता के शरीर के कई हिस्सों की हड्डियां नहीं मिलीं। डॉक्टर का मानना है कि जहां पर शव दफनाया गया था। वहीं पर अभी हड्डियां और भी पड़ी होंगी। एकता के शरीर की हड्डियों के कुछ हिस्सों को टीम ने प्रिजर्व किया है। इसको जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। हालांकि, आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि उसने एकता की हत्या उसके दुपट्टे से गला घोंटा था। ——————- पढ़ें इससे जुड़ी 3 और खबरें जिम ट्रेनर बोला-एक घूंसे में मरी कारोबारी की पत्नी : कानपुर में अफसरों को ट्रेनिंग देता, इसी बात से इंप्रेस हुई मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही। धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। इस बात से वह काफी नाराज थी, मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उस दिन गुस्से में मैने एकता को एक घूंसा मार दिया, जिससे वह मर गई।’पढ़ें पूरी खबर जिम ट्रेनर से उसकी मंगेतर ने तोड़ दिया था रिश्ता:कानपुर में विमल सोनी की भाभी बोलीं-वो सरेंडर करना चाहता था; कहता था-कब तक भागूंगा कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। 4 महीने पहले उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो निकला। पढ़ें पूरी खबर… दृश्यम मूवी देखकर महिला की हत्या, DM-आवास कैंपस में दफनाया:वारदात के बाद 4 महीने से फरार था जिम ट्रेनर, पति ने ट्रैक सूट देखकर पहचाना कानपुर के डीएम आवास के ठीक बगल में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की लाश दफन मिली। महिला को 4 महीने पहले जिम ट्रेनर ने किडनैप किया था, बाद में उसकी कार में उसकी हत्या कर दी थी। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से आइडिया लेकर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर