एक्सीडेंट के बाद चोरों ने उड़ाई फॉर्च्यूनर:सोनीपत में क्रेन से ले गए; कार से निकाले एसी-स्टीरियो समेत कई पार्ट्स

एक्सीडेंट के बाद चोरों ने उड़ाई फॉर्च्यूनर:सोनीपत में क्रेन से ले गए; कार से निकाले एसी-स्टीरियो समेत कई पार्ट्स

सोनीपत में वाहन चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। GT रोड स्थित नीलकंठ ढाबे के सामने एक्सीडेंट के बाद सड़क किनारे खड़ी फॉर्च्यूनर कार को चोर उड़ा ले गए। चोरों ने न सिर्फ कार चुराई बल्कि उसके कीमती पार्ट्स भी निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को दिल्ली निवासी विनोद गिरी की फॉर्च्यूनर कार का शाम 4:30 बजे एक्सीडेंट हो गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को सर्विस रोड पर खड़ा किया गया। विनोद और उनके साथी इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए, लेकिन लौटने पर उनकी कार गायब मिली। जांच में पता चला कि काली स्कॉर्पियो में सवार तीन अज्ञात युवकों ने क्रेन ऑपरेटर सतबीर को गाड़ी जटवाड़ा गांव छोड़ने को कहा। सतबीर ने रात 9 बजे गाड़ी को रेलवे पुल के पास छोड़ दिया। 6 फरवरी को जब मालिक गाड़ी लेने पहुंचे तो वह वहां से भी गायब थी। 7 फरवरी को पता चला कि गाड़ी पुलिस चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मिली है, लेकिन उससे एसी, स्टीरियो, चारों टायर, बैटरी और नंबर प्लेट गायब थे। थाना मुरथल पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी और पार्ट्स निकालने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है। सोनीपत में वाहन चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। GT रोड स्थित नीलकंठ ढाबे के सामने एक्सीडेंट के बाद सड़क किनारे खड़ी फॉर्च्यूनर कार को चोर उड़ा ले गए। चोरों ने न सिर्फ कार चुराई बल्कि उसके कीमती पार्ट्स भी निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को दिल्ली निवासी विनोद गिरी की फॉर्च्यूनर कार का शाम 4:30 बजे एक्सीडेंट हो गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को सर्विस रोड पर खड़ा किया गया। विनोद और उनके साथी इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए, लेकिन लौटने पर उनकी कार गायब मिली। जांच में पता चला कि काली स्कॉर्पियो में सवार तीन अज्ञात युवकों ने क्रेन ऑपरेटर सतबीर को गाड़ी जटवाड़ा गांव छोड़ने को कहा। सतबीर ने रात 9 बजे गाड़ी को रेलवे पुल के पास छोड़ दिया। 6 फरवरी को जब मालिक गाड़ी लेने पहुंचे तो वह वहां से भी गायब थी। 7 फरवरी को पता चला कि गाड़ी पुलिस चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मिली है, लेकिन उससे एसी, स्टीरियो, चारों टायर, बैटरी और नंबर प्लेट गायब थे। थाना मुरथल पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी और पार्ट्स निकालने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर