एथलेटिक्स में दो महिलाओं ने लुधियाना का बढ़ाया मान, संस्थाओं ने सम्मानित किया

एथलेटिक्स में दो महिलाओं ने लुधियाना का बढ़ाया मान, संस्थाओं ने सम्मानित किया

भास्कर न्यूज | लुधियाना आज की व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में, जहां लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं, वहीं लुधियाना की दो महिलाएं अपने दृढ़ संकल्प और फिटनेस से कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। ट्रायथलीट नीति बंसल और फैशन डिजाइनर समीरा औलख ने यह साबित कर दिया है कि सही मानसिकता और कड़ी मेहनत से कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है। वहीं 40-50 वर्ष की आयु में इन दो महिलाओं ने नया मुकाम हासिल कर लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हैं। नीति बंसल ने 3 नवंबर को तुर्की के अंताल्या में आयोजित कठिन आयरनमैन 70.3 तुर्की को पूरा किया। इस प्रतियोगिता में 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिल राइड और 21.1 किलोमीटर दौड़ शामिल थी। वहीं समीरा औलख ने 2024 में सभी 3 एबॉट वर्ल्ड मेजर मैराथन पूरी की, जो दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती हैं। इनकी उपलब्धियों के कारण इन्हें लुधियाना में डॉ. पवन ढींगरा (बाइसाइकिल मेयर), मेघा जैन (मल्टीपल सुपर रैंडोनूर), राकेश जैन (भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष) और डॉ. बबीता जैन (संस्कार भारती पंजाब) द्वारा सम्मानित किया गया। इन महिलाओं की कड़ी मेहनत और सफलता दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती है। महिलाओं का कहना है कि हर किसी को स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के लिए कम से कम एक घंटा पैदल चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, तैराकी, योग, एरोबिक्स आदि जैसी कोई भी गतिविधि करके खुद को तंदरुस्त रखना चाहिए। भास्कर न्यूज | लुधियाना आज की व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में, जहां लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं, वहीं लुधियाना की दो महिलाएं अपने दृढ़ संकल्प और फिटनेस से कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं। ट्रायथलीट नीति बंसल और फैशन डिजाइनर समीरा औलख ने यह साबित कर दिया है कि सही मानसिकता और कड़ी मेहनत से कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है। वहीं 40-50 वर्ष की आयु में इन दो महिलाओं ने नया मुकाम हासिल कर लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हैं। नीति बंसल ने 3 नवंबर को तुर्की के अंताल्या में आयोजित कठिन आयरनमैन 70.3 तुर्की को पूरा किया। इस प्रतियोगिता में 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिल राइड और 21.1 किलोमीटर दौड़ शामिल थी। वहीं समीरा औलख ने 2024 में सभी 3 एबॉट वर्ल्ड मेजर मैराथन पूरी की, जो दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती हैं। इनकी उपलब्धियों के कारण इन्हें लुधियाना में डॉ. पवन ढींगरा (बाइसाइकिल मेयर), मेघा जैन (मल्टीपल सुपर रैंडोनूर), राकेश जैन (भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष) और डॉ. बबीता जैन (संस्कार भारती पंजाब) द्वारा सम्मानित किया गया। इन महिलाओं की कड़ी मेहनत और सफलता दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती है। महिलाओं का कहना है कि हर किसी को स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के लिए कम से कम एक घंटा पैदल चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, तैराकी, योग, एरोबिक्स आदि जैसी कोई भी गतिविधि करके खुद को तंदरुस्त रखना चाहिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर