एयर स्ट्राइक के बाद पाक रहा फायरिंग, महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘मुझे लगा था कि मैं…’

एयर स्ट्राइक के बाद पाक रहा फायरिंग, महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘मुझे लगा था कि मैं…’

<p>पाकिस्तान की गोलीबारी के बीच महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की भयावहता के बाद मुझे लगा था कि मैंने त्रासदी की सारी हदें देख ली हैं, लेकिन आज जब मैंने भारत-पाकिस्तान तनाव की गोलीबारी में मारे गए मासूम बच्चों की दिल दहला देने वाली तस्वीर देखी, तो समझ आया कि सबसे बुरा शायद अभी बाकी है. जब प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं होती, तो उसकी सबसे भयानक कीमत वे चुकाते हैं जो निःस्वर हैं, असहाय हैं &mdash; उनका छिना हुआ भविष्य ऐसा घाव बन जाता है, जिसकी पीड़ा शब्दों से परे है.</p>
<p>&nbsp;</p> <p>पाकिस्तान की गोलीबारी के बीच महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की भयावहता के बाद मुझे लगा था कि मैंने त्रासदी की सारी हदें देख ली हैं, लेकिन आज जब मैंने भारत-पाकिस्तान तनाव की गोलीबारी में मारे गए मासूम बच्चों की दिल दहला देने वाली तस्वीर देखी, तो समझ आया कि सबसे बुरा शायद अभी बाकी है. जब प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं होती, तो उसकी सबसे भयानक कीमत वे चुकाते हैं जो निःस्वर हैं, असहाय हैं &mdash; उनका छिना हुआ भविष्य ऐसा घाव बन जाता है, जिसकी पीड़ा शब्दों से परे है.</p>
<p>&nbsp;</p>  जम्मू और कश्मीर ‘मिसाइल हमलों में अपना पूरा परिवार खो दिया’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PAK पर बरसे CM योगी