जालंधर| गजेटेड एंड नॉन-गजेटेड एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर की बुधवार को बैठक चेयरमैन सलविंदर सिंह जस्सी, मक्खन रत्तू और प्रदेश के सीनियर नेता हरमेश राही की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला जालंधर इकाई के 3 वर्ष पूरे होने के बाद प्रधान मक्खन रत्तू ने पुरानी को भंग करने के बाद नई कमेटी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ जिला जालंधर इकाई के प्रधान परमजीत जौड़ा को चुन लिया। उनके साथ जनरल सेक्रेटरी हरमेश लाल, सीनियर उप प्रधान नरेंद्र कुमार और वित्त सचिव सतीश कुमार जस्सी को चुना। चंगे इन पदाधिकारी को जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी बनाने के अधिकार दिए गए। यहां उपस्थित सदस्यों ने जिले के सीनियर नेताओं सलविंदर सिंह जस्सी को जिला चेयरमैन, मक्खन रत्तू को उप चेयरमैन और हरमेश राही को चीफ पैटर्न बनाया गया। नव नियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना का भरोसा दिया। इस बैठक में हरपाल सिंह मलकाना, हरबंस लाल विर्क, चेत्र राम, प्रिंसिपल सीताराम, हरजिंदर पाल, सुरेश कुमार, कश्मीरी लाल, सुखवंत राय, हुसन लाल, कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह, अश्विनी कुमार, प्रेमपाल बाग सिंह और अन्य मौजूद रहे। एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन के नए चुने पदाधिकारी व अन्य । जालंधर| गजेटेड एंड नॉन-गजेटेड एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर की बुधवार को बैठक चेयरमैन सलविंदर सिंह जस्सी, मक्खन रत्तू और प्रदेश के सीनियर नेता हरमेश राही की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला जालंधर इकाई के 3 वर्ष पूरे होने के बाद प्रधान मक्खन रत्तू ने पुरानी को भंग करने के बाद नई कमेटी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ जिला जालंधर इकाई के प्रधान परमजीत जौड़ा को चुन लिया। उनके साथ जनरल सेक्रेटरी हरमेश लाल, सीनियर उप प्रधान नरेंद्र कुमार और वित्त सचिव सतीश कुमार जस्सी को चुना। चंगे इन पदाधिकारी को जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी बनाने के अधिकार दिए गए। यहां उपस्थित सदस्यों ने जिले के सीनियर नेताओं सलविंदर सिंह जस्सी को जिला चेयरमैन, मक्खन रत्तू को उप चेयरमैन और हरमेश राही को चीफ पैटर्न बनाया गया। नव नियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना का भरोसा दिया। इस बैठक में हरपाल सिंह मलकाना, हरबंस लाल विर्क, चेत्र राम, प्रिंसिपल सीताराम, हरजिंदर पाल, सुरेश कुमार, कश्मीरी लाल, सुखवंत राय, हुसन लाल, कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह, अश्विनी कुमार, प्रेमपाल बाग सिंह और अन्य मौजूद रहे। एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन के नए चुने पदाधिकारी व अन्य । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में पाक सरहद के पास लावारिस मिली 2 बाइक:दोनों मोटरसाइकिल को बीएसएफ ने कब्जे में लिया, नंबर के आधार पर जांच जारी
गुरदासपुर में पाक सरहद के पास लावारिस मिली 2 बाइक:दोनों मोटरसाइकिल को बीएसएफ ने कब्जे में लिया, नंबर के आधार पर जांच जारी गुरदासपुर जिले में भारत-पाक सीमा की चौंतरा पोस्ट के पास बीएसएफ को दो बाइक लावारिस हालत में मिली हैं। जिस स्थान से दोनों बाइक बरामद हुई हैं, वहां से पाक बार्डर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इनमें से एक बाइक बजाज प्लेटिना और दूसरी हीरो स्पलेंडर है। इस क्षेत्र में अक्सर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की घुसपैठ करवाई जाती है। देर रात खड़ी मिली थी बाइक पेट्रोलिंग दौरान बीएसएफ ने दोनों बाइक को चौंतरा बॉर्डर पोस्ट से करीब 800 मीटर दूर लावारिस हालत में पाया। पहले तो रात भर बीएसएफ ने इनको लेने वालों पर नजर बनाए रखी। लेकिन सुबह होने तक भी जब इन्हें कोई लेने नहीं आया तो, बीएसएफ ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बीएसएफ ने दोनों बाइक को दोरांगला पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बाइक के नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। बता दें कि बीती 27 जुलाई को इसी क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया एक ड्रोन खेतों से बरामद हुआ था। जिसके बाद बीएसएफ और एसटीएफ की टीम ने गिराए गए हेरोइन के 540 ग्राम के दो पैकेट सहित दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया था।
चंडीगढ़ में आज से फिर सक्रिय होगा मानसून:2 दिन बारिश होने की संभावना, उमस से मिलेगी राहत; तापमान में आएगी गिरावट
चंडीगढ़ में आज से फिर सक्रिय होगा मानसून:2 दिन बारिश होने की संभावना, उमस से मिलेगी राहत; तापमान में आएगी गिरावट चंडीगढ़ में आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इस कारण आज और कल बारिश होने की संभावना है। जिससे कि लोगों को उमस से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। कल के लिए बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने कल शुक्रवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज किसी-किसी इलाके में बारिश हो सकती है। लेकिन कल अच्छी बारिश होने की संभावना है। बीते कल भी सुबह-सुबह 11 एमएम बारिश हो गई थी। जिसकी वजह से दिन में थोड़ी राहत रही। 1 जून से अब तक 138.7 एमएम बारिश हो चुकी है। लेकिन यह अभी भी सामान्य से 43.7 एमएम प्रतिशत कम है। इस प्रकार रहेगा आगे का तापमान मौसम विभाग के अनुसार अभी हवा में नमी की आद्रता अधिकतम 85% है और न्यूनतम 54% है। इस वजह से उमस ज्यादा महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल 12 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसी प्रकार 13 जुलाई को अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 14 जुलाई को तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन 15 जुलाई को यह तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे निहंग:18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया गया, दंपती के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े
जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे निहंग:18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया गया, दंपती के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा के खिलाफ निहंगों द्वारा जालंधर पहुंचकर दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा। निहंगों ने कपल को 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक का अल्टीमेटम किया था और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा था। इसे लेकर आज निहंग सिंह दोबारा शहर पहुंचकर कपल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि निहंग बाबा मान सिंह ने कहा कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। ये फैसला पुलिस अधिकारियों के साथ निहंगों की मीटिंग के बाद लिया गया था। निहंग थाना डिवीजन नंबर-4 में पहुंचे थे। जहां से निकलने के बाद उन्होंने कपल को अल्टीमेटम दिया था। बीते दिनों निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने ने शनिवार को एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह सोमवार को जालंधर पहुंच जाएंगे। जिसे भी कोई बात करनी है तो वह आकर हमसे कर सकता है। भलाई इसी में है कि आप इस मामले को ज्यादा बड़ा न बनाएं। पिछली बातों के आधार पर मैं आपको छोटे भाई की तरह समझाऊंगा। कुल्हड़ पिज्जा कपल के पक्ष में बोली साध्वी देवी ठाकुर वहीं, कुल्हड़ पिज्जा कपल के हक में हिंदू नेता साध्वी देवी ठाकुर ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पगड़ी पहनने के लिए कोई नियम नहीं है। अगर पगड़ी पहनकर कोई काम करना गलत है तो पब और बार में पगड़ी पहनकर मत जाएं। जो लोग मांस खाते हैं वो मांस छोड़ दें। अकेले उक्त कपल को ही क्यों टारगेट किया गया। ऐसा कहना कि सिखों के अलावा कोई और पगड़ी नहीं पहन सकता। रविवार को कपल ने निहंगों के हंगामे पर जारी किया था वीडियो निहंगों के विरोध के बाद अब कपल ने रविवार को अपना एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कपल ने कहा था कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं। लेकिन अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद थी। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसके बाद दोबारा निहंग बाबा मान सिंह ने नया वीडियो जारी किया। सहज ने आरोप लगाया था कि मेरे और मेरे परिवार के साथ जहां भी गलत हो रहा है, हमारी बात सुनी जानी चाहिए। सहज ने आगे कहा था कि मुझे पूरा यकीन है कि हमें इंसाफ दिया जाएगा। क्योंकि हमारी संस्था सही को सही और गलत को गलत बताती है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब से मेरा निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए व मेरे रेस्टोरेंट की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंगों ने किया था प्रदर्शन बता दें कि बीते दिनों जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निंहगों ने जमकर प्रदर्शन किया था। जहां निहंगों ने मांग की थी कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। वीडियो डिलीट न करने पर एक्शन लेने को कहा था निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया था। जाते जाते निहंगों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद इसका एक्शन लेंगे।