हरियाणा में अब चौ. ओपी चौटाला की राजनीतिक विरासत को लेकर जंग छिड़ गई है। ऐसे में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) पार्टी पोस्टरों पर चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने को लेकर आमने-सामने है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला अपना जवाब स्पष्ट कर चुके हैं। वहीं, जजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट काफी एक्टिव हो गए है। चौ. ओपी चौटाला से जुड़ी पुरानी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब इनेलो की स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने बयान जारी किया है कि चौ. ओपी चौटाला इंसान नहीं, एक विचारधारा थे, जिन्होंने किसान हित में काम किए। पहले उनको कभी याद नहीं किया और न ही समझा। अब जजपा वाले वोटों के लिए फोटो लगाने पर अड़े हैं, यह सहन नहीं होगा। इसके अलावा इनेलो प्रवक्ता मोनू राठी का भी बयान आया है कि वह यह सहन नहीं करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव 2019 में जजपा ने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगे और बाद में बीजेपी के साथ ही मिलकर राज किया। सरकार में रहते हुए शराब और धान सहित कई घोटाले किए। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने जाने से पहले अपने बेटे अभय चौटाला को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी थी। खाप और वरिष्ठजनों ने विरासत की यह पगड़ी अभय चौटाला को पहनाने का काम किया। चौ. ओपी चौटाला ने कहा था कि मेरा गद्दारों से कोई नाता नहीं साहिलदीप बोले कि चौ. ओपी चौटाला ने कहा था कि मेरा गद्दारों से कोई नाता नहीं है। यह अकेले इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की लड़ाई नहीं है, हरियाणा के लोगों की है। अगर जजपा ने एक पोस्टर में भी चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने का काम किया तो उसका विरोध करेंगे। साहिलदीप बोले कि गांवों में भी इनको घुसने नहीं दिया जाएगा। जब से अजय चौटाला ने यह पोस्टर लगाने का बयान दिया है। तब से किसान संगठनों ने फोन आने शुरू हो गए हैं। शुरू में इनकी निंदा करेंगे। अगर इन्होंने पोस्टर लगाया तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इनका राजनीतिक खात्मा करने का काम करेंगे। अजय चौटाला ने दिया था बयान, हम पोस्टरों पर ओपी चौटाला के फोटो लगाएंगे दरअसल, जजपा से अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के बीच बयान दिया था कि अब वह पार्टी के पोस्टर पर चौ. ओपी चौटाला के फोटो लगाएंंगे। वहीं, इनेलो से अभय चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा करोगे तो मेरे पांव में जूत आता है और गद्दार हमारे फोटो कैसे लगा सकता है। हरियाणा में अब चौ. ओपी चौटाला की राजनीतिक विरासत को लेकर जंग छिड़ गई है। ऐसे में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) पार्टी पोस्टरों पर चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने को लेकर आमने-सामने है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला अपना जवाब स्पष्ट कर चुके हैं। वहीं, जजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट काफी एक्टिव हो गए है। चौ. ओपी चौटाला से जुड़ी पुरानी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब इनेलो की स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वां ने बयान जारी किया है कि चौ. ओपी चौटाला इंसान नहीं, एक विचारधारा थे, जिन्होंने किसान हित में काम किए। पहले उनको कभी याद नहीं किया और न ही समझा। अब जजपा वाले वोटों के लिए फोटो लगाने पर अड़े हैं, यह सहन नहीं होगा। इसके अलावा इनेलो प्रवक्ता मोनू राठी का भी बयान आया है कि वह यह सहन नहीं करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव 2019 में जजपा ने बीजेपी के खिलाफ वोट मांगे और बाद में बीजेपी के साथ ही मिलकर राज किया। सरकार में रहते हुए शराब और धान सहित कई घोटाले किए। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने जाने से पहले अपने बेटे अभय चौटाला को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपी थी। खाप और वरिष्ठजनों ने विरासत की यह पगड़ी अभय चौटाला को पहनाने का काम किया। चौ. ओपी चौटाला ने कहा था कि मेरा गद्दारों से कोई नाता नहीं साहिलदीप बोले कि चौ. ओपी चौटाला ने कहा था कि मेरा गद्दारों से कोई नाता नहीं है। यह अकेले इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की लड़ाई नहीं है, हरियाणा के लोगों की है। अगर जजपा ने एक पोस्टर में भी चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने का काम किया तो उसका विरोध करेंगे। साहिलदीप बोले कि गांवों में भी इनको घुसने नहीं दिया जाएगा। जब से अजय चौटाला ने यह पोस्टर लगाने का बयान दिया है। तब से किसान संगठनों ने फोन आने शुरू हो गए हैं। शुरू में इनकी निंदा करेंगे। अगर इन्होंने पोस्टर लगाया तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इनका राजनीतिक खात्मा करने का काम करेंगे। अजय चौटाला ने दिया था बयान, हम पोस्टरों पर ओपी चौटाला के फोटो लगाएंगे दरअसल, जजपा से अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के बीच बयान दिया था कि अब वह पार्टी के पोस्टर पर चौ. ओपी चौटाला के फोटो लगाएंंगे। वहीं, इनेलो से अभय चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा करोगे तो मेरे पांव में जूत आता है और गद्दार हमारे फोटो कैसे लगा सकता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
