हरियाणा के पूर्व सीएम चौ.ओम प्रकाश चौटाला की राजनीतिक विरासत को लेकर चौटाला परिवार (अभय-अजय) में छिड़ी जुबानी जंग अब कमीशन आयोग या कोर्ट तक जाने की नौबत आ गई है। दोनों भाई पोस्टर लगाने को लेकर अपना फैसला ले चुके हैं। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) जजपा को ऐसा करने से रोकने में लगी है। इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला धमकी भरे लहजे में कह चुके हैं कि जजपा का चौ. ओमप्रकाश चौटाला का कोई लेना देना नहीं है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला का एक बार फिर बयान सामने आया है। जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनको कोई मुंह नहीं लगाता। अब (जजपा वालों) उन को उनकी औकात का पता चल गया। तब कहते हैं कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला का फोटो लगाकर लोगों के बीच में जाएंगे। लोग समझदार हैं, (जजपा) उन से पूछेंगे, सवाल करेंगे। अगर इन्होंने चौ. ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर पर फोटो लगाया, तो मैं इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखूंगा। यह बयान उन्होंने एक सोशल मीडिया चैनल पर दिया है। चौ. ओपी चौटाला इनेलो के मुखिया- अभय अभय चौटाला ने कहा कि चौ. ओपी चौटाला हमारी इनेलो के मुखिया रहे हैं, वो हमारी पार्टी के संस्थापक हैं। उनका फोटो कैसे लगा सकते हैं। इसलिए इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखूंगा कि (जजपा) उनको रोका जाए। अगर इलेक्शन कमीशन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम कोर्ट जाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे ये उन्हीं का आदेश है। उस आदेश के मुताबिक, मुझे विश्वास है कि इनको रोका जाएगा। जरूरत पड़ी तो सख्ती से पेश आएंगे अभय चौटाला ने कहा कि अगर यह (जजपा वाले) चौ. ओपी चौटाला का फोटो लगाएंगे तो हमारे कार्यकर्ता इनका विरोध करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इनके साथ सख्ती से भी पेश आएंगे। जिन गद्दारों ने चौ. ओपी चौटाला की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है और चौ.देवीलाल की नीतियों के साथ विश्वासघात किया है। शरद पंवार और अजीत का दिया उदाहरण अभय चौटाला ने पार्टी पोस्टर लगाने को लेकर अजीत और शरद पंवार का उदाहरण दिया कि जब वो दोनों अलग हुए थे तो अजीत पंवार ने शरद पंवार का फोटो लगा लिया था। शरद पंवार की पार्टी को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था, क्योंकि इलेक्शन कमीशन बीजेपी के हाथों की कठपुतली था। इसलिए उस पर कोई फैसला नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बाकायदा तौर पर ये टिप्पणी की और आदेश जारी कि शरद पंवार का फोटो नहीं लगा सकते, क्योंकि उनकी एक पार्टी है और वह एक मुखिया हैं। अजय-दिग्विजय बोले- उनके प्रति सम्मान, फोटो लगेंगे, कोई फर्क नहीं पड़ता जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने अब इनेलो नेताओं पर पलटवार किया है। जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला का कहना है कि जब तक चौ. ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे जीवित थे, तब तक हमने (JJP) उनके फोटो का या उनके नाम का कभी इस्तेमाल नहीं किया। जितने लोग बैठे थे, उन सबने ओम प्रकाश चौटाला से राजनीति सीखी और उनके साथ काम किया है। हमारे मन में उनके प्रति इतना सम्मान और लगाव है। वहीं दिग्विजय का भी बयान सामने आया है कि उनकी पार्टी के पोस्टर में भी चौ. ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगेंगे। चाहे कुछ भी हो। कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां से हुई थी शुरुआत जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से कहा कि अब पार्टी के पोस्टरों में चौ. ओपी चौटाला के फोटो भी जल्द लगेंगे। वहीं जजपा की ओर से पार्टी के पोस्टरों पर ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगाने के सवालों पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भड़क गए। अभय ने कहा कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पांव में जूता हैं। यह बयान उन्होंने चंडीगढ पत्रकार वार्ता में दिया था। वहीं इनेलो-जजपा नेता व कार्यकर्ता भी एक-दूसरे के विरोधी हो गए हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम चौ.ओम प्रकाश चौटाला की राजनीतिक विरासत को लेकर चौटाला परिवार (अभय-अजय) में छिड़ी जुबानी जंग अब कमीशन आयोग या कोर्ट तक जाने की नौबत आ गई है। दोनों भाई पोस्टर लगाने को लेकर अपना फैसला ले चुके हैं। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) जजपा को ऐसा करने से रोकने में लगी है। इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला धमकी भरे लहजे में कह चुके हैं कि जजपा का चौ. ओमप्रकाश चौटाला का कोई लेना देना नहीं है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला का एक बार फिर बयान सामने आया है। जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनको कोई मुंह नहीं लगाता। अब (जजपा वालों) उन को उनकी औकात का पता चल गया। तब कहते हैं कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला का फोटो लगाकर लोगों के बीच में जाएंगे। लोग समझदार हैं, (जजपा) उन से पूछेंगे, सवाल करेंगे। अगर इन्होंने चौ. ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर पर फोटो लगाया, तो मैं इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखूंगा। यह बयान उन्होंने एक सोशल मीडिया चैनल पर दिया है। चौ. ओपी चौटाला इनेलो के मुखिया- अभय अभय चौटाला ने कहा कि चौ. ओपी चौटाला हमारी इनेलो के मुखिया रहे हैं, वो हमारी पार्टी के संस्थापक हैं। उनका फोटो कैसे लगा सकते हैं। इसलिए इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखूंगा कि (जजपा) उनको रोका जाए। अगर इलेक्शन कमीशन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम कोर्ट जाएंगे। हम सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे ये उन्हीं का आदेश है। उस आदेश के मुताबिक, मुझे विश्वास है कि इनको रोका जाएगा। जरूरत पड़ी तो सख्ती से पेश आएंगे अभय चौटाला ने कहा कि अगर यह (जजपा वाले) चौ. ओपी चौटाला का फोटो लगाएंगे तो हमारे कार्यकर्ता इनका विरोध करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इनके साथ सख्ती से भी पेश आएंगे। जिन गद्दारों ने चौ. ओपी चौटाला की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है और चौ.देवीलाल की नीतियों के साथ विश्वासघात किया है। शरद पंवार और अजीत का दिया उदाहरण अभय चौटाला ने पार्टी पोस्टर लगाने को लेकर अजीत और शरद पंवार का उदाहरण दिया कि जब वो दोनों अलग हुए थे तो अजीत पंवार ने शरद पंवार का फोटो लगा लिया था। शरद पंवार की पार्टी को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था, क्योंकि इलेक्शन कमीशन बीजेपी के हाथों की कठपुतली था। इसलिए उस पर कोई फैसला नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बाकायदा तौर पर ये टिप्पणी की और आदेश जारी कि शरद पंवार का फोटो नहीं लगा सकते, क्योंकि उनकी एक पार्टी है और वह एक मुखिया हैं। अजय-दिग्विजय बोले- उनके प्रति सम्मान, फोटो लगेंगे, कोई फर्क नहीं पड़ता जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने अब इनेलो नेताओं पर पलटवार किया है। जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला का कहना है कि जब तक चौ. ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे जीवित थे, तब तक हमने (JJP) उनके फोटो का या उनके नाम का कभी इस्तेमाल नहीं किया। जितने लोग बैठे थे, उन सबने ओम प्रकाश चौटाला से राजनीति सीखी और उनके साथ काम किया है। हमारे मन में उनके प्रति इतना सम्मान और लगाव है। वहीं दिग्विजय का भी बयान सामने आया है कि उनकी पार्टी के पोस्टर में भी चौ. ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगेंगे। चाहे कुछ भी हो। कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां से हुई थी शुरुआत जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से कहा कि अब पार्टी के पोस्टरों में चौ. ओपी चौटाला के फोटो भी जल्द लगेंगे। वहीं जजपा की ओर से पार्टी के पोस्टरों पर ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगाने के सवालों पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भड़क गए। अभय ने कहा कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पांव में जूता हैं। यह बयान उन्होंने चंडीगढ पत्रकार वार्ता में दिया था। वहीं इनेलो-जजपा नेता व कार्यकर्ता भी एक-दूसरे के विरोधी हो गए हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
