ओमेक्स में फ्लैट बेचने की बात कह 20 लाख रुपए ठगे

ओमेक्स में फ्लैट बेचने की बात कह 20 लाख रुपए ठगे

लुधियाना | फ्लैट बेचने की बात कहकर पहले प्रॉपर्टी डीलर से सौदा किया। फिर बयाना के 20 लाख रुपए लेकर फ्लैट किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर ठगी की गई। थाना सदर पुलिस ने एक पर केस दर्ज किया है। प्रॉपर्टी डीलर तीर्थ सिंह निवासी गांव समेल ने बताया कि उन्होंने आरोपी से 2015 में ओमेक्स फ्लैट पखोवाल रोड में 1 फ्लैट का सौदा 45 लाख में किया था। पहले उन्होंने 20 लाख दिए। बाकी रुपए रजिस्ट्री के बाद देने की बात कही, जिस पर टालमटोल करते 2 साल बीत गए। फिर आरोपी ने 2017 में फ्लैट की कीमत बढ़ी होने की बात कहकर और पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित ने कोर्ट केस किया। पुलिस ने अब आरोपी गौरव भल्ला निवासी सतजोत नगर धांधरा रोड पर केस दर्ज किया है। लुधियाना | फ्लैट बेचने की बात कहकर पहले प्रॉपर्टी डीलर से सौदा किया। फिर बयाना के 20 लाख रुपए लेकर फ्लैट किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर ठगी की गई। थाना सदर पुलिस ने एक पर केस दर्ज किया है। प्रॉपर्टी डीलर तीर्थ सिंह निवासी गांव समेल ने बताया कि उन्होंने आरोपी से 2015 में ओमेक्स फ्लैट पखोवाल रोड में 1 फ्लैट का सौदा 45 लाख में किया था। पहले उन्होंने 20 लाख दिए। बाकी रुपए रजिस्ट्री के बाद देने की बात कही, जिस पर टालमटोल करते 2 साल बीत गए। फिर आरोपी ने 2017 में फ्लैट की कीमत बढ़ी होने की बात कहकर और पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित ने कोर्ट केस किया। पुलिस ने अब आरोपी गौरव भल्ला निवासी सतजोत नगर धांधरा रोड पर केस दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर