<p style=”text-align: justify;”><strong>Auraiya News:</strong> सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवाओं और बुजुर्गों में रील का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. रील बनाने के चक्कर में कई युवाओं ने खतरनाक स्टंट किए और न जाने कई युवाओं ने जान तक गवा दी. लेकिन फेमस होने के लिए उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं तक नहीं होती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>औरैया जिले में भी एक सोशल मीडिया पर वीडियो खूब सुर्खियों में है, जहां एक शिवानी चौहान नाम की एक लड़की ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो अपलोड किए थे. वीडियो में अच्छे विवर सीप मिले और कमेंट भी, लेकिन इस वीडियो में इतना क्या खास रहा की अब शिवानी को सरकारी चालान भरना पड़ेगा, वह भी 22500 का. दरअसल, शिवानी ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर दो वीडियो अपलोड किए जिसमें वह साड़ी पहन कर रील बना रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला</strong><br />रील में शिवानी ने पहला वीडियो एक यमुना नदी पर बने पेंट्री पुल पर बनाया. जिसमें वह कार के बोनट पर बैठी हुई है और डांस कर रही है और कार चल रही है. वहीं दूसरा वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का है, जहां वह कार के बोनट पर खड़े होकर डांस कर रही है. यह दोनों वीडियो जब वायरल हुए तो आरटीओ विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार का 22,500 रुपये का चालान काट दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ruckus-during-installation-of-smart-meters-and-fir-against-congrss-former-mla-ranjeet-singh-rawat-ann-2928910″><strong>स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान हुए हंगामा, पूर्व विधायक और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, कांग्रेस नेता बोले- ‘झुकेंगे नहीं'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>वही शिवानी ने भी नहीं सोचा होगा की जिस वीडियो को बनाकर वह फेमस और विवर बढ़ाने के लिए बना रही है. उसकी कीमत चालान भर के चूका कर करनी पड़ेगी. चालन इसलिए भी जरूरी है कि अक्सर हादसे होते हैं हाईवे पर इन रील बनने वाले यूट्यूबर के साथ और कई बार तो लाइव वीडियो भी आते हैं. ऐसे में यह चालन कही न कही सीख और यातायात नियमों के पालन करने के लिए किया.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Auraiya News:</strong> सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवाओं और बुजुर्गों में रील का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. रील बनाने के चक्कर में कई युवाओं ने खतरनाक स्टंट किए और न जाने कई युवाओं ने जान तक गवा दी. लेकिन फेमस होने के लिए उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं तक नहीं होती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>औरैया जिले में भी एक सोशल मीडिया पर वीडियो खूब सुर्खियों में है, जहां एक शिवानी चौहान नाम की एक लड़की ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो अपलोड किए थे. वीडियो में अच्छे विवर सीप मिले और कमेंट भी, लेकिन इस वीडियो में इतना क्या खास रहा की अब शिवानी को सरकारी चालान भरना पड़ेगा, वह भी 22500 का. दरअसल, शिवानी ने अपने इंस्ट्राग्राम आईडी पर दो वीडियो अपलोड किए जिसमें वह साड़ी पहन कर रील बना रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला</strong><br />रील में शिवानी ने पहला वीडियो एक यमुना नदी पर बने पेंट्री पुल पर बनाया. जिसमें वह कार के बोनट पर बैठी हुई है और डांस कर रही है और कार चल रही है. वहीं दूसरा वीडियो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का है, जहां वह कार के बोनट पर खड़े होकर डांस कर रही है. यह दोनों वीडियो जब वायरल हुए तो आरटीओ विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार का 22,500 रुपये का चालान काट दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ruckus-during-installation-of-smart-meters-and-fir-against-congrss-former-mla-ranjeet-singh-rawat-ann-2928910″><strong>स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान हुए हंगामा, पूर्व विधायक और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, कांग्रेस नेता बोले- ‘झुकेंगे नहीं'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>वही शिवानी ने भी नहीं सोचा होगा की जिस वीडियो को बनाकर वह फेमस और विवर बढ़ाने के लिए बना रही है. उसकी कीमत चालान भर के चूका कर करनी पड़ेगी. चालन इसलिए भी जरूरी है कि अक्सर हादसे होते हैं हाईवे पर इन रील बनने वाले यूट्यूबर के साथ और कई बार तो लाइव वीडियो भी आते हैं. ऐसे में यह चालन कही न कही सीख और यातायात नियमों के पालन करने के लिए किया.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार में थम गया बारिश का दौर, अब सताएगी भीषण गर्मी, पारा जाएगा 40 डिग्री के पार, जानें- मौसम का पूरा हाल
औरेया: Reel के लिए एक्सप्रेस-वे पर कार के बोनट पर चढ़कर किया डांस, कटा चालान
