कपूरथला के गांव डडविंडी में गुरुवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा परिवार नींद से जाग गया। गैराज में खड़ी बेंजिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में हुए धमाके से आग लग गई। आग ने पास खड़े अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो ट्रैक्टर, एक आल्टो कार (UP-32-EW 3446) और टीवीएस स्कूटी जुपिटर (PB-09-AK-7615) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 70 हजार रुपए की बेनलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटी, 1.25 लाख रुपए की टीवीएस स्कूटी और करीब 50-70 हजार रुपए की आल्टो कार को भारी नुकसान पहुंचा। CCTV फुटेज की जांच की पीड़ित जसविंदर सिंह संधा ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने CCTV फुटेज की जांच की। यह जानना जरूरी था कि कहीं किसी ने जानबूझकर तो आग नहीं लगाई। फुटेज में साफ दिखा कि यह हादसा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट के कारण हुआ। परिवार ने तुरंत जले हुए वाहनों को गैराज से बाहर निकाला और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। कपूरथला के गांव डडविंडी में गुरुवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा परिवार नींद से जाग गया। गैराज में खड़ी बेंजिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में हुए धमाके से आग लग गई। आग ने पास खड़े अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो ट्रैक्टर, एक आल्टो कार (UP-32-EW 3446) और टीवीएस स्कूटी जुपिटर (PB-09-AK-7615) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 70 हजार रुपए की बेनलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटी, 1.25 लाख रुपए की टीवीएस स्कूटी और करीब 50-70 हजार रुपए की आल्टो कार को भारी नुकसान पहुंचा। CCTV फुटेज की जांच की पीड़ित जसविंदर सिंह संधा ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने CCTV फुटेज की जांच की। यह जानना जरूरी था कि कहीं किसी ने जानबूझकर तो आग नहीं लगाई। फुटेज में साफ दिखा कि यह हादसा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट के कारण हुआ। परिवार ने तुरंत जले हुए वाहनों को गैराज से बाहर निकाला और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पंजाब | दैनिक भास्कर
