कपूरथला में धुंध में डिवाइडर से टकराई कार:ड्राइवर छोड़कर भागा, नंबर प्लेट ले गया; लोग बोले- मोड़ पर नहीं लगे रिफ्लेक्टर

कपूरथला में धुंध में डिवाइडर से टकराई कार:ड्राइवर छोड़कर भागा, नंबर प्लेट ले गया; लोग बोले- मोड़ पर नहीं लगे रिफ्लेक्टर

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में धुंध के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार की नंबर प्लेट निकालकर भाग गया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा रिफ्लेक्टर नहीं होने के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। घटना गांव डडविंडी के नजदीक सुबह 9 बजे ताशपुर मोड के पास हुई है। जानकारी अनुसार गांव डडविंडी के नजदीक ताशपुर मोड़ पर आज सुबह गहरी धुंध के कारण कार सीधा डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। जिसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार पर कोई भी नंबर प्लेट किसी ने उतार ली है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। रिफ्लेक्टर नहीं होने से 10 दिन में हुए कई हादसे SSF टीम के इंचार्ज ASI हरप्रीत सिंह ने बताया कि PWD विभाग के SDO नीरज कुमार को इस स्थल पर रिफ्लेक्टर और हादसों के बचाव के लिए अन्य इंतजाम करने बारे कहा गया है। ASI हरप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि इसी स्थल पर बीते 10 दिनों में कई हादसे हो चुके है। जिसमें दो लोगो की मौत भी हुई थी। थाना सुल्तानपुर लोधी के SHO हरगुरदेव सिंह ने भी बताया कि इस घटनास्थल पर पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिसको रोकने के लिए हाईवे टीम को कई बार रिफ्लेक्टर तथा लाइट लगाने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी रिफ्लेक्टर या लाइट इस स्थान पर नहीं लगी है। कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में धुंध के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार की नंबर प्लेट निकालकर भाग गया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा रिफ्लेक्टर नहीं होने के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। घटना गांव डडविंडी के नजदीक सुबह 9 बजे ताशपुर मोड के पास हुई है। जानकारी अनुसार गांव डडविंडी के नजदीक ताशपुर मोड़ पर आज सुबह गहरी धुंध के कारण कार सीधा डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। जिसमें कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार पर कोई भी नंबर प्लेट किसी ने उतार ली है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। रिफ्लेक्टर नहीं होने से 10 दिन में हुए कई हादसे SSF टीम के इंचार्ज ASI हरप्रीत सिंह ने बताया कि PWD विभाग के SDO नीरज कुमार को इस स्थल पर रिफ्लेक्टर और हादसों के बचाव के लिए अन्य इंतजाम करने बारे कहा गया है। ASI हरप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि इसी स्थल पर बीते 10 दिनों में कई हादसे हो चुके है। जिसमें दो लोगो की मौत भी हुई थी। थाना सुल्तानपुर लोधी के SHO हरगुरदेव सिंह ने भी बताया कि इस घटनास्थल पर पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिसको रोकने के लिए हाईवे टीम को कई बार रिफ्लेक्टर तथा लाइट लगाने के लिए कहा जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी रिफ्लेक्टर या लाइट इस स्थान पर नहीं लगी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर