कपूरथला में कोहरे के कारण बस सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक और सात युवतियां जख्मी हो गई, जिन्हें सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया। घटना सुभानपुर रोड पर गांव भीला के पास हुई है। शुक्रवार की रात आईटीसी कंपनी की बस करीब एक दर्जन कर्मचारियों को लेकर आईटीसी भीला फैक्ट्री जा रही थी, तभी रास्ते में एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें कंडक्टर सहित बस की साइड लग गई। इस हादसे जहां बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार कर्मी करण, नानकी, मनदीप, मनदीप कौर, नेहा, सीमा, अमरजीत कौर और प्रिया जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद मोइन ने जख्मियों का उपचार किया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कपूरथला में कोहरे के कारण बस सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक और सात युवतियां जख्मी हो गई, जिन्हें सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया। घटना सुभानपुर रोड पर गांव भीला के पास हुई है। शुक्रवार की रात आईटीसी कंपनी की बस करीब एक दर्जन कर्मचारियों को लेकर आईटीसी भीला फैक्ट्री जा रही थी, तभी रास्ते में एक कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें कंडक्टर सहित बस की साइड लग गई। इस हादसे जहां बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार कर्मी करण, नानकी, मनदीप, मनदीप कौर, नेहा, सीमा, अमरजीत कौर और प्रिया जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद मोइन ने जख्मियों का उपचार किया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![कपूरथला में बस खड़े कंटेनर से टकराई:8 लोग घायल, काम से लौट रहे थे, कोहरे के कारण हादसा](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/04/d13ced94-20f4-4c84-a05f-58281041eedc_1735998513743.jpg)