कपूरथला जिले में एक युवती से कनाडा भेजने की बजाय सिंगापुर भेज कर 15.65 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब डिवीज़न भुलत्थ निवासी राजू पुत्र वासुदेव निवासी गांव कमराएं ने बताया कि वह अपनी बेटी मधू को स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ने के लिए भेजना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात हरप्रीत सिंह उर्फ भोला पुत्र जिंदू राम व उसका बेटा साहिल निवासी अजीत नगर लक्खन कलां हाल निवासी अर्बन एस्टेट के साथ हुई। जिन्होंने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। कई लोगों को विदेश भेज चुके है। उनकी बेटी को भी वह कनाडा भेज देंगे। कनाडा की बजाय भेज दिया सिंगापुर उन्होंने बेटी को कनाडा भेजने के लिए 15.65 लाख रुपए ले लिये। मगर उन्होंने उसकी बेटी को कनाडा की बजाय सिंगापुर भेज दिया। जहां पर उसकी बेटी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वह बड़ी मुश्किल से वापस भारत आई। जब उन्होंने उक्त दोनों बाप-बेटे से अपने दिए रुपए वापस मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगे और धमकियां देने लगे। जांच में जुटी पुलिस पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी बाप-बेटे पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जाँच अधिकारी SI रघबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी बाप बेटा की गिरफ्तार की लिया जाएगा। कपूरथला जिले में एक युवती से कनाडा भेजने की बजाय सिंगापुर भेज कर 15.65 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब डिवीज़न भुलत्थ निवासी राजू पुत्र वासुदेव निवासी गांव कमराएं ने बताया कि वह अपनी बेटी मधू को स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ने के लिए भेजना चाहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात हरप्रीत सिंह उर्फ भोला पुत्र जिंदू राम व उसका बेटा साहिल निवासी अजीत नगर लक्खन कलां हाल निवासी अर्बन एस्टेट के साथ हुई। जिन्होंने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। कई लोगों को विदेश भेज चुके है। उनकी बेटी को भी वह कनाडा भेज देंगे। कनाडा की बजाय भेज दिया सिंगापुर उन्होंने बेटी को कनाडा भेजने के लिए 15.65 लाख रुपए ले लिये। मगर उन्होंने उसकी बेटी को कनाडा की बजाय सिंगापुर भेज दिया। जहां पर उसकी बेटी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वह बड़ी मुश्किल से वापस भारत आई। जब उन्होंने उक्त दोनों बाप-बेटे से अपने दिए रुपए वापस मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगे और धमकियां देने लगे। जांच में जुटी पुलिस पीड़ित युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी बाप-बेटे पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जाँच अधिकारी SI रघबीर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी बाप बेटा की गिरफ्तार की लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर के युवक की कनाडा में मौत:2 साल पहले पढ़ाई के लिए गया था, रोजाना होती थी फोन पर बात
होशियारपुर के युवक की कनाडा में मौत:2 साल पहले पढ़ाई के लिए गया था, रोजाना होती थी फोन पर बात पंजाब के होशियारपुर के मोहल्ला भीम नगर के एक युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। भीम नगर निवासी वरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 साल पहले उन्होंने अपने इकलौते बेटे आशुतोष को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा था। उन्होंने बताया कि अगस्त में उनकी पढ़ाई पूरी होनी थी। इसी बीच आज समाचार प्राप्त हुआ कि आशुतोष की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है। उन्होंने बताया उनकी रोजाना आशुतोष से फोन पर बात होती थी।वह अपनी स्टडी ऊपर पूरा फोकस रखे हुए था। उसने और घर की और अपने मां पर की पीछे से टेंशन भी लेता था। उन्होंने कहा कि उनका लड़का बहुत मेहनती था। कभी हार नहीं मानता, बोलना था पापा मैं कुछ बन जाऊंगा और मैं आपको भी कनाडा में सेट होकर वहीं बुला लूंगा।
खन्ना में करंट लगने से वैन कंडक्टर की मौत:हाईवोल्टेज तारों को छूआ लोहे का पाइप, स्कूल में दीपावली फंक्शन की थी तैयारी
खन्ना में करंट लगने से वैन कंडक्टर की मौत:हाईवोल्टेज तारों को छूआ लोहे का पाइप, स्कूल में दीपावली फंक्शन की थी तैयारी खन्ना के समराला में गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल में हादसा हुआ। यहां करंट लगने से वैन कंडक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय गुरतेज सिंह निवासी गांव बरमा के तौर पर हुई। वह स्कूल में दीपावली फंक्शन की तैयारियों में जुटा था। इसी बीच लोहे का पाइप स्कूल से गुजर रहीं हाईवोल्टेज तारों को छू गया। करंट से गुरतेज की मौत हो गई। वह अपने पीछे मां, पत्नी और बेटी को छोड़ गया। लोहे का पाइप लगा रहा था गुरतेज मृतक के रिश्तेदार जगतार सिंह ने बताया कि गुरतेज सिंह स्कूल में कंडक्टर के तौर पर काम करता था। स्कूल में दीपावली का फंक्शन होना था। उसकी तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच गुरतेज लोहे का लंबा पाइप उठाकर इसे लगाने के लिए ला रहा था। पाइप की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते वह बिजली की तारों से छू गया और पाइप में करंट आने से गुरतेज सिंह को जोरदार झटका लगा। गंभीर रूप से झुलसने के चलते गुरतेज की मौत हो गई। स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति घई ने कहा कि हादसा स्कूल के पीछे पार्किंग स्थल में हुआ। जैसे ही उन्हें पता चला तो वे एक मिनट में वहां पहुंच गए थे। गुरतेज सिंह को तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए थे। तब तक उनकी मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचने से पहले मौत निजी अस्पताल की डाक्टर विरोनिका ने बताया कि स्कूल से गुरतेज सिंह नामक व्यक्ति को लाया गया था। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की वजह करंट बताया गया है। उनकी तरफ से स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी। माछीवाड़ा साहिब थाना के एसएचओ पवित्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गुरतेज सिंह के परिवार वालों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने किए दो सेवा प्रोजेक्ट्स
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने किए दो सेवा प्रोजेक्ट्स जालंधर | अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों की आंखों का ऑपरेशन और दो जरूरतमंद परिवारों को राशन व आर्थिक मदद भेंट की। इन सर्विस प्रोजेक्ट्स में पूर्व प्रधान संजीव गंभीर व राजेन्द्र चोपड़ा ने सहयोग किया। पूर्व प्रधान केवल शर्मा ने बताया कि अलायंस क्लब समर्पण ने आंखों के ऑपरेशन, जरूरतमंद को राशन,जियो जिन्दगी सीनियर सिटिजन संस्था को कम्प्यूटर व कुष्ठ आश्रम, मदर टेरेसा में रोजमर्रा सामान व आर्थिक मदद दी गई। कुलविंदर फुल्ल ने सभी आए हुए सदस्यगण का धन्यवाद कहते हुए कहा कि हम मानवता की सच्ची सेवा के कार्य आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर वीडीजी-2 एनके महेंद्रू, असिस्टैंट गवर्नर जीडी कुन्द्रा, दया कृष्णा छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, सचिव पीके गर्ग, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, एम एल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, विनोद कुमार कौल, गुजारी लाल गुप्ता, व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।