करनाल के स्कूल में टीचर की धुनाई:छात्र को च्युइंग गम खाने से रोकने पर विवाद; परिजनों ने चलाई कस्सी, शिक्षक भड़के

करनाल के स्कूल में टीचर की धुनाई:छात्र को च्युइंग गम खाने से रोकने पर विवाद; परिजनों ने चलाई कस्सी, शिक्षक भड़के

हरियाणा के करनाल में नगला रोडान गांव के सरकारी स्कूल में छात्र के अभिभावकों ने स्कूल इंचार्ज पर हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में माहौल गर्माया हुआ है। गुस्साए स्कूल अध्यापकों ने सोमवार को डीईओ ऑफिस में रोष व्यक्त किया और स्कूल का माहौल असुरक्षित बताया। टीचर पर हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें दो आरोपी टीचर पर कस्सी से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के समझाने के बाद टीचर स्कूल में पहुंचे। बाद में डिप्टी डीईओ ज्योत्सना व डीएसपी सोनू नरवाल की मौजूदगी में टीचरों व ग्रामीणों की एक पंचायत हुई। कई घंटों तक चली पंचायत में फैसला हुआ कि पुलिस द्वारा समय समय पर पेट्रोलिंग की जाएगी और एसएमसी व पंचायत के सदस्य भी स्कूल में विजिट करेंगे। जाने क्या था पूरा मामला दरअसल, 13 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगला रोडान में संस्कृत टीचर पवन कुमार स्कूल के इंचार्ज थे। सोशल सांईंस के टीचर पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के छात्रों का पेपर ले रहे थे। इसी दौरान सुनील नामक छात्र क्लास रूम में च्युइंग गम चबा रहा था। जिस पर टीचर ने छात्र को डांट दिया। छात्र का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह क्लास रूम छोड़कर घर भाग गया। उसने अपने अभिभावकों को टीचर की डांट के बारे में बताया। स्कूल हेड सुमित्रा शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता बलवान व चाचा शेरखान अपनी बाइक पर स्कूल में पहुंचे और क्लास रूम में ही पूर्ण सिंह टीचर को थप्पड़ जड़ दिए। इससे बच्चे भी सहम गए। कस्सी से किया हमला: पवन कुमार स्कूल इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि मेरे पास कुछ छात्र आए जिन्होंने बताया कि पूर्ण टीचर के साथ दो लोग मारपीट कर रहे है। जिसके बाद मैं अपने साथी अध्यापकों के साथ क्लास रूम में पहुंचा। जहां पर बलवान और शेरखान ने पूर्ण सिंह के साथ साथ मेरे साथ भी बदतमीजी की। हमने दोनों को पकड़कर एक कमरे में रोक लिया और डायल-112 पर कॉल किया। जिस कमरे में दोनों को रोका गया था, उस में इक्को क्लब का सामान पड़ा हुआ था। कस्सी व अन्य औजारों की मदद से दोनों आरोपियों ने कमरे का दरवाजा खोल दिया और कस्सी लेकर बाहर आ गए। मैं बाहर ही खड़ा था। उन्होंने आते ही मेरे ऊपर कस्सी से हमला बोल दिया। मेरे हाथ कुर्सी लगी। जिससे मैने अपना बीच बचाव किया, लेकिन मेरी नाक पर एक डंडा लगा और नाक की हड्डी टूट गई और मैं बेसुध होकर गिर गया। सर भाग जाओ, प्लीज भाग जाओ स्कूल में सरेआम अपने ही टीचर पर हमला होता देख छात्र घबरा गए। स्कूल में अफरा तफरी और तनाव का माहौल बन गया। महिला टीचर और बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे, कि सर भाग जाओ, सर भाग जाओ। हमले के बाद इंचार्ज बेसुध हुए और हमलावर मौके से फरार हो गए। टीचर मोनिका ने बताया कि जिस तरह से हमला हुआ है वह भयावह है और स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है। अध्यापक संघ की सुरक्षित वातावरण की मांग करनाल अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि मामला 13 दिसंबर शुक्रवार का है। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो एक जिला स्तरीय मीटिंग बुलाई गई। जिसमें हसला यूनियन के भी पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें फैसला लिया गया कि नगला रोडान सरकारी स्कूल में सभी टीचर अपनी हाजिरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देंगे, क्योंकि असुरक्षित माहौल में पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आपराधिक और नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगो ने हमला किया है। हमारा उद्​देश्य स्कूल बंद करना नहीं है, लेकिन वातावरण ऐसा हो, जहां टीचर खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में करेंगे पेश पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया। कुंजपुरा थाना में एसएचओ महाबीर सिंह ने बताया कि छात्र सुनील के पिता बलवान व चाचा शेरखान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि आज गांव में पंचायत भी हुई है। जिसमें पुलिस पैट्रोलिंग की मांग की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल लगने और छुट्टी के समय पुलिस की गाड़ी गश्त करेगी। इसके अलावा पंचायत के सदस्य भी स्कूल में विजिट किया करेंगे। हरियाणा के करनाल में नगला रोडान गांव के सरकारी स्कूल में छात्र के अभिभावकों ने स्कूल इंचार्ज पर हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में माहौल गर्माया हुआ है। गुस्साए स्कूल अध्यापकों ने सोमवार को डीईओ ऑफिस में रोष व्यक्त किया और स्कूल का माहौल असुरक्षित बताया। टीचर पर हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें दो आरोपी टीचर पर कस्सी से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के समझाने के बाद टीचर स्कूल में पहुंचे। बाद में डिप्टी डीईओ ज्योत्सना व डीएसपी सोनू नरवाल की मौजूदगी में टीचरों व ग्रामीणों की एक पंचायत हुई। कई घंटों तक चली पंचायत में फैसला हुआ कि पुलिस द्वारा समय समय पर पेट्रोलिंग की जाएगी और एसएमसी व पंचायत के सदस्य भी स्कूल में विजिट करेंगे। जाने क्या था पूरा मामला दरअसल, 13 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगला रोडान में संस्कृत टीचर पवन कुमार स्कूल के इंचार्ज थे। सोशल सांईंस के टीचर पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के छात्रों का पेपर ले रहे थे। इसी दौरान सुनील नामक छात्र क्लास रूम में च्युइंग गम चबा रहा था। जिस पर टीचर ने छात्र को डांट दिया। छात्र का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह क्लास रूम छोड़कर घर भाग गया। उसने अपने अभिभावकों को टीचर की डांट के बारे में बताया। स्कूल हेड सुमित्रा शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता बलवान व चाचा शेरखान अपनी बाइक पर स्कूल में पहुंचे और क्लास रूम में ही पूर्ण सिंह टीचर को थप्पड़ जड़ दिए। इससे बच्चे भी सहम गए। कस्सी से किया हमला: पवन कुमार स्कूल इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि मेरे पास कुछ छात्र आए जिन्होंने बताया कि पूर्ण टीचर के साथ दो लोग मारपीट कर रहे है। जिसके बाद मैं अपने साथी अध्यापकों के साथ क्लास रूम में पहुंचा। जहां पर बलवान और शेरखान ने पूर्ण सिंह के साथ साथ मेरे साथ भी बदतमीजी की। हमने दोनों को पकड़कर एक कमरे में रोक लिया और डायल-112 पर कॉल किया। जिस कमरे में दोनों को रोका गया था, उस में इक्को क्लब का सामान पड़ा हुआ था। कस्सी व अन्य औजारों की मदद से दोनों आरोपियों ने कमरे का दरवाजा खोल दिया और कस्सी लेकर बाहर आ गए। मैं बाहर ही खड़ा था। उन्होंने आते ही मेरे ऊपर कस्सी से हमला बोल दिया। मेरे हाथ कुर्सी लगी। जिससे मैने अपना बीच बचाव किया, लेकिन मेरी नाक पर एक डंडा लगा और नाक की हड्डी टूट गई और मैं बेसुध होकर गिर गया। सर भाग जाओ, प्लीज भाग जाओ स्कूल में सरेआम अपने ही टीचर पर हमला होता देख छात्र घबरा गए। स्कूल में अफरा तफरी और तनाव का माहौल बन गया। महिला टीचर और बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे, कि सर भाग जाओ, सर भाग जाओ। हमले के बाद इंचार्ज बेसुध हुए और हमलावर मौके से फरार हो गए। टीचर मोनिका ने बताया कि जिस तरह से हमला हुआ है वह भयावह है और स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है। अध्यापक संघ की सुरक्षित वातावरण की मांग करनाल अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि मामला 13 दिसंबर शुक्रवार का है। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो एक जिला स्तरीय मीटिंग बुलाई गई। जिसमें हसला यूनियन के भी पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें फैसला लिया गया कि नगला रोडान सरकारी स्कूल में सभी टीचर अपनी हाजिरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देंगे, क्योंकि असुरक्षित माहौल में पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आपराधिक और नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगो ने हमला किया है। हमारा उद्​देश्य स्कूल बंद करना नहीं है, लेकिन वातावरण ऐसा हो, जहां टीचर खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में करेंगे पेश पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया। कुंजपुरा थाना में एसएचओ महाबीर सिंह ने बताया कि छात्र सुनील के पिता बलवान व चाचा शेरखान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि आज गांव में पंचायत भी हुई है। जिसमें पुलिस पैट्रोलिंग की मांग की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल लगने और छुट्टी के समय पुलिस की गाड़ी गश्त करेगी। इसके अलावा पंचायत के सदस्य भी स्कूल में विजिट किया करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर