करनाल में कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख ठगे:फर्जी वीजा देकर होटल में लिए पैसे, इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर हुआ संपर्क

करनाल में कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख ठगे:फर्जी वीजा देकर होटल में लिए पैसे, इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर हुआ संपर्क

करनाल के एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के रिश्तेदार ने इंस्टाग्राम वीडियो देखकर आरोपी से संपर्क किया और उसकी मुलाकात आरोपी से कराई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और फिर कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख 40 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। अब आरोपी धमकी देकर बचने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर वीडियो देख युवक ने संपर्क किया कलंदरी गेट निवासी पीड़ित गुरबाज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी के भाई गुरप्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखी थी, जिसमें आरोपी साहिल शर्मा कनाडा भेजने की जानकारी दे रहा था। वीडियो में नंबर देखकर गुरप्रीत ने संपर्क किया और बात गुरबाज सिंह से करवाई। इसके बाद पहली मुलाकात करनाल के कर्ण लेक पर हुई, जहां आरोपी ने खुद को इमिग्रेशन एजेंट बताया और कनाडा का विजिटर वर्क परमिट दिलवाने की बात कही। दो महीने में वीजा आ जाएगा आरोपी ने गुरप्रीत सिंह का पासपोर्ट, आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट लेकर कहा कि फाइल लांच कर दी गई है और दो महीने में वीजा आ जाएगा। इसके लिए 11.25 लाख रुपए की डील हुई, जिसमें टिकट, होटल और बाकी खर्च शामिल बताया गया। शुरू में 7500 रुपए व 15 हजार गूगल पे किए गए। फिर आरोपी ने होटल रेगेन्टा प्लेस मोहाली में बुलाकर 11.25 लाख नकद लिए। टिकट के नाम पर अलग से पैसे मांगे बाद में आरोपी ने टिकट के लिए अलग से 1,60,014.16 रुपए अरोड़ा एसोसिएट्स ट्रैवल्स के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और 95 हजार किसी मोहित कुमार को गूगल पे करवाए। इसके बाद 10 हजार और गूगल पे किए गए। इस तरह कुल 14.40 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोपी ने 4 जून 2024 की टिकट भेजकर कहा कि दिल्ली टर्मिनल-3 से टोरंटो की फ्लाइट मिलेगी। गुरबाज सिंह और गुरप्रीत परिवार सहित एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वीजा रद्द हो चुका है और यात्रा संभव नहीं है। पहले 6 लाख लौटाए, फिर चेक बाउंस ​​​​​​​इसके बाद आरोपी ने चंडीगढ़ बुलाकर 6 लाख नकद लौटाए और कहा कि बाकी पैसे जल्द दे दूंगा। फिर 4 लाख का HDFC बैंक का चेक दिया, लेकिन वह किसी अन्य के खाते का निकला और बाउंस हो गया। 12 सितंबर 2024 को जब वह चेक बैंक में लगाया गया तो वापस लौट आया। इसके बाद आरोपी ने दो और चेक 2-2 लाख रुपए के दिए। दोनों चेक 13 जनवरी व 15 जनवरी 2025 को बाउंस हो गए। आरोपी अब कह रहा है कि जो करना है कर लो, मैं एक पैसा नहीं दूंगा और अगर पुलिस में शिकायत की तो तेरे खिलाफ सिरसा में केस करवा दूंगा। पुलिस ने FIR दर्ज कर दी, जांच में जुटी टीम ​​​​​​​सिटी थाना के जाचं अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनाल के एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के रिश्तेदार ने इंस्टाग्राम वीडियो देखकर आरोपी से संपर्क किया और उसकी मुलाकात आरोपी से कराई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और फिर कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख 40 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने चेक दिया, जो बाउंस हो गया। अब आरोपी धमकी देकर बचने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर वीडियो देख युवक ने संपर्क किया कलंदरी गेट निवासी पीड़ित गुरबाज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी के भाई गुरप्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखी थी, जिसमें आरोपी साहिल शर्मा कनाडा भेजने की जानकारी दे रहा था। वीडियो में नंबर देखकर गुरप्रीत ने संपर्क किया और बात गुरबाज सिंह से करवाई। इसके बाद पहली मुलाकात करनाल के कर्ण लेक पर हुई, जहां आरोपी ने खुद को इमिग्रेशन एजेंट बताया और कनाडा का विजिटर वर्क परमिट दिलवाने की बात कही। दो महीने में वीजा आ जाएगा आरोपी ने गुरप्रीत सिंह का पासपोर्ट, आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट लेकर कहा कि फाइल लांच कर दी गई है और दो महीने में वीजा आ जाएगा। इसके लिए 11.25 लाख रुपए की डील हुई, जिसमें टिकट, होटल और बाकी खर्च शामिल बताया गया। शुरू में 7500 रुपए व 15 हजार गूगल पे किए गए। फिर आरोपी ने होटल रेगेन्टा प्लेस मोहाली में बुलाकर 11.25 लाख नकद लिए। टिकट के नाम पर अलग से पैसे मांगे बाद में आरोपी ने टिकट के लिए अलग से 1,60,014.16 रुपए अरोड़ा एसोसिएट्स ट्रैवल्स के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और 95 हजार किसी मोहित कुमार को गूगल पे करवाए। इसके बाद 10 हजार और गूगल पे किए गए। इस तरह कुल 14.40 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोपी ने 4 जून 2024 की टिकट भेजकर कहा कि दिल्ली टर्मिनल-3 से टोरंटो की फ्लाइट मिलेगी। गुरबाज सिंह और गुरप्रीत परिवार सहित एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि वीजा रद्द हो चुका है और यात्रा संभव नहीं है। पहले 6 लाख लौटाए, फिर चेक बाउंस ​​​​​​​इसके बाद आरोपी ने चंडीगढ़ बुलाकर 6 लाख नकद लौटाए और कहा कि बाकी पैसे जल्द दे दूंगा। फिर 4 लाख का HDFC बैंक का चेक दिया, लेकिन वह किसी अन्य के खाते का निकला और बाउंस हो गया। 12 सितंबर 2024 को जब वह चेक बैंक में लगाया गया तो वापस लौट आया। इसके बाद आरोपी ने दो और चेक 2-2 लाख रुपए के दिए। दोनों चेक 13 जनवरी व 15 जनवरी 2025 को बाउंस हो गए। आरोपी अब कह रहा है कि जो करना है कर लो, मैं एक पैसा नहीं दूंगा और अगर पुलिस में शिकायत की तो तेरे खिलाफ सिरसा में केस करवा दूंगा। पुलिस ने FIR दर्ज कर दी, जांच में जुटी टीम ​​​​​​​सिटी थाना के जाचं अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर