करनाल में कपड़ों की दुकान में चोरी:रात में बंद करके घर गया था दुकानदार, शटर टूटा देखकर चौकीदार ने दी सूचना,

करनाल में कपड़ों की दुकान में चोरी:रात में बंद करके घर गया था दुकानदार, शटर टूटा देखकर चौकीदार ने दी सूचना,

करनाल में कपड़ों की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 20 से 25 हजार रुपए के कपड़े चोरी हो गए। मार्केट के चौकीदार ने शटर खुला देकर दुकानदार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वह दुकान पहुंचा, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक राजकुमार ने बताया कि वह करनाल में कलंदरी गेट का रहने वाला है और ओल्ड सब्जी मंडी सुभाष मार्किट में उसकी दुकान है। अब मार्किट पूरी तरह से बंद भी नहीं हुई थी कि चोरी की घटना हो गई। वह साढे 8 बजे अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद करके गया था। उन्होंने कहा कि 10.5 बजे चौकीदार का फोन आया। उसने बताया कि शटर टूटा हुआ है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान के शटर को बीच से करीब 3 फुट उठाया हुआ है। चोर चोरी की घटना करके भाग चुके है। चोकर करीब 20 से 25 हजार रुपए के कपड़े चोरी करके ले गए। दुकान पर नहीं सीसीटीवी कैमरे दुकानदार ने बताया कि दुकान पर कोई भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए और मार्किट में जहां भी सीसीटीवी लगे हुए है, वे या तो बंद है या फिर चालू हालत में नहीं है। अभी तो मार्केट चल ही रही थी और पूरी तरह से दुकाने भी बंद नहीं हुई थी और चोर चोरी करके भी ले गए। करनाल में कपड़ों की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 20 से 25 हजार रुपए के कपड़े चोरी हो गए। मार्केट के चौकीदार ने शटर खुला देकर दुकानदार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वह दुकान पहुंचा, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक राजकुमार ने बताया कि वह करनाल में कलंदरी गेट का रहने वाला है और ओल्ड सब्जी मंडी सुभाष मार्किट में उसकी दुकान है। अब मार्किट पूरी तरह से बंद भी नहीं हुई थी कि चोरी की घटना हो गई। वह साढे 8 बजे अपनी दुकान को अच्छी तरह से बंद करके गया था। उन्होंने कहा कि 10.5 बजे चौकीदार का फोन आया। उसने बताया कि शटर टूटा हुआ है। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचा और देखा कि दुकान के शटर को बीच से करीब 3 फुट उठाया हुआ है। चोर चोरी की घटना करके भाग चुके है। चोकर करीब 20 से 25 हजार रुपए के कपड़े चोरी करके ले गए। दुकान पर नहीं सीसीटीवी कैमरे दुकानदार ने बताया कि दुकान पर कोई भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए और मार्किट में जहां भी सीसीटीवी लगे हुए है, वे या तो बंद है या फिर चालू हालत में नहीं है। अभी तो मार्केट चल ही रही थी और पूरी तरह से दुकाने भी बंद नहीं हुई थी और चोर चोरी करके भी ले गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर