करनाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा:बोले-धान पर मिनिमम एक्साइज खत्म, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

करनाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा:बोले-धान पर मिनिमम एक्साइज खत्म, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान करनाल के सुल्तानपुर गांव में पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम ग्राम सचिवालय का अवलोकन किया। इसके उपरांत फाइव पौंड सिस्टम का निरीक्षण किया। कॉमन सर्विस सेंटर व बैंक पत्राचार सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद सुल्तानपुर के पार्क व लाइब्रेरी का विजिट किया। यहां ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। वहीं किसानों के दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कल भी किसानों से मिला और आज भी किसानों से मिला हूं। मैं हर रोज किसानों से मिलता हूं। किसी भी थाने में नहीं कोई एफआईआर केंद्रीय मंत्री ने सुल्तानपुर गांव को संपूर्ण रूप से एक विकसित और आदर्श गांव बताया। उन्होंने कहा कि गंदे पानी को साफ करने के लिए यहां सुल्तानपुर गांव में फाइव पौंड बनाए गए है। यहां पर ई लाइब्रेरी है, कॉमन सर्विस सेंटर है, स्वास्थ्य की बात हो या फिर अन्य सुविधाओं की बात हो, यह एक साफ सुथरा गांव है। इतना ही नहीं इस गांव की किसी थाने में एक भी एफआईआर नहीं है। गांव में दिखी सामुहिकता की भावना सरपंच हो या फिर पूर्व सरपंच हो, सभी एक साथ मिलकर सामूहिकता की भावना से काम करते है। मनरेगा के कामों का भी बहुत बेहतर उपयोग हुआ है, यह गांव एक प्रेरणा के रूप में उभर कर सामने आया है। ड्रोन दीदी से भी मुलाकात की और आजीविका मिशन के माध्यम से बहने अपनी गरीबी दूर कर रही है। खेती भी बहुत उन्नत है। उन्होंने हरियाणा सरकार को 23 फसलें एमएसपी पर खरीदने के फैसले पर बधाई दी। मिनिमम एक्साइज को किया गया खत्म उन्होंने कहा कि करनाल जिला धान का कटोरा है और अरब कंट्रियों में यहां का चावल सप्लाई होता है और धान के किसानों के लिए एक बड़ा फसला लिया गया कि धान के एक्सपोर्ट पर जो मिनिमम एक्साइज लगती थी, वह खत्म कर दी गई है। जिससे किसानों को ओर भी ज्यादा फायदा होगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान करनाल के सुल्तानपुर गांव में पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम ग्राम सचिवालय का अवलोकन किया। इसके उपरांत फाइव पौंड सिस्टम का निरीक्षण किया। कॉमन सर्विस सेंटर व बैंक पत्राचार सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद सुल्तानपुर के पार्क व लाइब्रेरी का विजिट किया। यहां ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सामुदायिक केंद्र में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। वहीं किसानों के दिल्ली कूच के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कल भी किसानों से मिला और आज भी किसानों से मिला हूं। मैं हर रोज किसानों से मिलता हूं। किसी भी थाने में नहीं कोई एफआईआर केंद्रीय मंत्री ने सुल्तानपुर गांव को संपूर्ण रूप से एक विकसित और आदर्श गांव बताया। उन्होंने कहा कि गंदे पानी को साफ करने के लिए यहां सुल्तानपुर गांव में फाइव पौंड बनाए गए है। यहां पर ई लाइब्रेरी है, कॉमन सर्विस सेंटर है, स्वास्थ्य की बात हो या फिर अन्य सुविधाओं की बात हो, यह एक साफ सुथरा गांव है। इतना ही नहीं इस गांव की किसी थाने में एक भी एफआईआर नहीं है। गांव में दिखी सामुहिकता की भावना सरपंच हो या फिर पूर्व सरपंच हो, सभी एक साथ मिलकर सामूहिकता की भावना से काम करते है। मनरेगा के कामों का भी बहुत बेहतर उपयोग हुआ है, यह गांव एक प्रेरणा के रूप में उभर कर सामने आया है। ड्रोन दीदी से भी मुलाकात की और आजीविका मिशन के माध्यम से बहने अपनी गरीबी दूर कर रही है। खेती भी बहुत उन्नत है। उन्होंने हरियाणा सरकार को 23 फसलें एमएसपी पर खरीदने के फैसले पर बधाई दी। मिनिमम एक्साइज को किया गया खत्म उन्होंने कहा कि करनाल जिला धान का कटोरा है और अरब कंट्रियों में यहां का चावल सप्लाई होता है और धान के किसानों के लिए एक बड़ा फसला लिया गया कि धान के एक्सपोर्ट पर जो मिनिमम एक्साइज लगती थी, वह खत्म कर दी गई है। जिससे किसानों को ओर भी ज्यादा फायदा होगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर