करनाल में जमीन बेचने के नाम ठगी:रजिस्ट्री करवाने के लिए 17 लाख, अब दे रहा जान से मारने की धमकी

करनाल में जमीन बेचने के नाम ठगी:रजिस्ट्री करवाने के लिए 17 लाख, अब दे रहा जान से मारने की धमकी

हरियाणा में करनाल के खिजराबाद में जमीन के नाम पर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने के नाम पर 15 लाख रुपए का ब्याना ले लिया और दो लाख रुपए जमीन का लोन क्लियर करने के लिए ले लिए। आरोपी रजिस्ट्री की तारीख बार-बार बदलते रहे। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिली। अब न तो आरोपी जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे है और न ही उसे पैसे वापिस कर रहे है। जिसके बाद पीड़ित ने असंध थाना पुलिस को मामले की शिकायत की है। असंध थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत के लड़सौली गांव का रहने वाला पीड़ित सोनीपत जिले के गांव लड़सौली निवासी अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने असंध के खिजराबाद में हरविन्द कौर और रूपिन्द्र कौर से सवा एक किला जमीन खरीदी थी। उन्होंने 12 सितंबर 2022 को ब्याना लिखवाकर 15 लाख रुपये दिए थे। आरोपियों ने जमीन पर 2 लाख का लोन होने की बात कहकर वह भी अलग से ले लिए। लेकिन, इसके बावजूद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। रजिस्ट्री की तारीख बार-बार बदली ​​​​​​​अजीत सिंह के अनुसार, 15 मार्च 2023 को रजिस्ट्री की तारीख तय की गई थी, लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे। आरोपी इतने चालाक निकले कि उन्होंने खुद कोर्ट में हाजिरी लगवाकर पीड़ित को ही नोटिस भिजवा दिया। इसके बाद पंचायती बैठकों में भी आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन अंततः वे मुकर गए। प्रोपर्टी डीलरों पर भी आरोप ​​​​​​​पीड़ित ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर पंजाब सिंह, मुख्तयार सिंह, और बंटी सिंह ने भी अपनी कमीशन ले ली, लेकिन अब वे कॉल तक नहीं उठा रहे। डीलर भी आरोपियों का साथ दे रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि जब वे रजिस्ट्री के संदर्भ में आरोपियों के घर गए, तो उन्हें गाली-गलौच का सामना करना पड़ा। धमकी का आरोप ​​​​​​​अजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इसी डर से वह उसी जमीन के पास स्थित चार अन्य किलों को देखने तक नहीं जा पा रहे हैं। पुलिस ने दर्ज किया मामला ​​​​​​​असंध थाना जांच अधिकारी संजय ने बताया कि अजीत सिंह की शिकायत के आधार पर खिजराबाद निवासी हरविन्द कौर उर्फ रविन्द्र कौर, काबल सिंह, रूपिन्द्र कौर, जसबीर सिंह, रतक निवासी पंजाब सिंह, उरलाना निवासी मुख्तयार सिंह, और बंटी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा में करनाल के खिजराबाद में जमीन के नाम पर 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने के नाम पर 15 लाख रुपए का ब्याना ले लिया और दो लाख रुपए जमीन का लोन क्लियर करने के लिए ले लिए। आरोपी रजिस्ट्री की तारीख बार-बार बदलते रहे। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी मिली। अब न तो आरोपी जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे है और न ही उसे पैसे वापिस कर रहे है। जिसके बाद पीड़ित ने असंध थाना पुलिस को मामले की शिकायत की है। असंध थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत के लड़सौली गांव का रहने वाला पीड़ित सोनीपत जिले के गांव लड़सौली निवासी अजीत सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने असंध के खिजराबाद में हरविन्द कौर और रूपिन्द्र कौर से सवा एक किला जमीन खरीदी थी। उन्होंने 12 सितंबर 2022 को ब्याना लिखवाकर 15 लाख रुपये दिए थे। आरोपियों ने जमीन पर 2 लाख का लोन होने की बात कहकर वह भी अलग से ले लिए। लेकिन, इसके बावजूद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। रजिस्ट्री की तारीख बार-बार बदली ​​​​​​​अजीत सिंह के अनुसार, 15 मार्च 2023 को रजिस्ट्री की तारीख तय की गई थी, लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे। आरोपी इतने चालाक निकले कि उन्होंने खुद कोर्ट में हाजिरी लगवाकर पीड़ित को ही नोटिस भिजवा दिया। इसके बाद पंचायती बैठकों में भी आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन अंततः वे मुकर गए। प्रोपर्टी डीलरों पर भी आरोप ​​​​​​​पीड़ित ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर पंजाब सिंह, मुख्तयार सिंह, और बंटी सिंह ने भी अपनी कमीशन ले ली, लेकिन अब वे कॉल तक नहीं उठा रहे। डीलर भी आरोपियों का साथ दे रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि जब वे रजिस्ट्री के संदर्भ में आरोपियों के घर गए, तो उन्हें गाली-गलौच का सामना करना पड़ा। धमकी का आरोप ​​​​​​​अजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। इसी डर से वह उसी जमीन के पास स्थित चार अन्य किलों को देखने तक नहीं जा पा रहे हैं। पुलिस ने दर्ज किया मामला ​​​​​​​असंध थाना जांच अधिकारी संजय ने बताया कि अजीत सिंह की शिकायत के आधार पर खिजराबाद निवासी हरविन्द कौर उर्फ रविन्द्र कौर, काबल सिंह, रूपिन्द्र कौर, जसबीर सिंह, रतक निवासी पंजाब सिंह, उरलाना निवासी मुख्तयार सिंह, और बंटी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर