करनाल में नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता:घर से दोपहर को गया था कंप्यूटर सेंटर पर, फोन भी नहीं रहा उठा, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

करनाल में नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता:घर से दोपहर को गया था कंप्यूटर सेंटर पर, फोन भी नहीं रहा उठा, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

हरियाणा में करनाल के जुंडला गांव से 17 वर्षीय नाबालिग लड़का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। नाबालिग का नाम हिमांशु है। वह रोज की तरह कंप्यूटर सेंटर से दोपहर में घर लौटा, खाना खाया और फिर करीब 5 बजे घर से निकला। उसके बाद से अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। छोटे भाई से हुई मामूली कहासुनी, उसी के बाद छोड़ा घर परिजनों के अनुसार घर में हिमांशु की अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हो गई थी। इसके कुछ समय बाद वह चुपचाप घर से निकल गया। शुरू में परिवार ने सोचा कि वह पास ही होगा, लेकिन जब घंटों तक उसका कोई पता नहीं चला और फोन भी बंद मिला, तो सब घबरा गए। पिता को काम के बीच मिला फोन, मां ने बताया कि बेटा लापता है ​​​​​​​हिमांशु के पिता करनाल शहर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का अचानक फोन आया और उन्होंने बताया कि हिमांशु लापता है। पिता ने तुरंत काम छोड़कर अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कई सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उसे ढूंढा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लड़के की पहचान बताई गई है कि उसने सफेद रंग की कमीज, काले रंग का लोअर पहना हुआ है और सिर पर गमछा बांध रखा है। जो भी व्यक्ति इस हुलिए से मिलता-जुलता लड़का देखे, कृपया परिवार या पुलिस को सूचित करें। जहां भी दिखे हिमांशु, तुरंत दें सूचना ​​​​​​​हिमांशु के परिजनों ने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन भी है, लेकिन वह उसे रिसीव नहीं कर रहा है। अब परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वे लड़के को जल्द से जल्द ढूंढें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर हिमांशु कहीं नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या परिवार को सूचना दें। हरियाणा में करनाल के जुंडला गांव से 17 वर्षीय नाबालिग लड़का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। नाबालिग का नाम हिमांशु है। वह रोज की तरह कंप्यूटर सेंटर से दोपहर में घर लौटा, खाना खाया और फिर करीब 5 बजे घर से निकला। उसके बाद से अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। छोटे भाई से हुई मामूली कहासुनी, उसी के बाद छोड़ा घर परिजनों के अनुसार घर में हिमांशु की अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हो गई थी। इसके कुछ समय बाद वह चुपचाप घर से निकल गया। शुरू में परिवार ने सोचा कि वह पास ही होगा, लेकिन जब घंटों तक उसका कोई पता नहीं चला और फोन भी बंद मिला, तो सब घबरा गए। पिता को काम के बीच मिला फोन, मां ने बताया कि बेटा लापता है ​​​​​​​हिमांशु के पिता करनाल शहर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का अचानक फोन आया और उन्होंने बताया कि हिमांशु लापता है। पिता ने तुरंत काम छोड़कर अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कई सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उसे ढूंढा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लड़के की पहचान बताई गई है कि उसने सफेद रंग की कमीज, काले रंग का लोअर पहना हुआ है और सिर पर गमछा बांध रखा है। जो भी व्यक्ति इस हुलिए से मिलता-जुलता लड़का देखे, कृपया परिवार या पुलिस को सूचित करें। जहां भी दिखे हिमांशु, तुरंत दें सूचना ​​​​​​​हिमांशु के परिजनों ने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन भी है, लेकिन वह उसे रिसीव नहीं कर रहा है। अब परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वे लड़के को जल्द से जल्द ढूंढें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर हिमांशु कहीं नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या परिवार को सूचना दें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर