गांव फतेहपुर में मेला व रक्तदान शिविर का आयोजन 15 को

यमुनानगर | बाबा पीर रुकमुद्दीन शाह की दरगाह पर गांव फतेहपुर पर लगने वाले मेले के बारे में पीर कमेटी के प्रधान राम सिंह सैनी ने बताया कि 14 मई को गांव में वॉलीबाल ओपन टूर्नामेंट होगा। उसके उपरांत नौ बजे सुबह कबड्डी होगी। शाम को सात बजे भंडारा लगेगा। 15 मई को सुबह साढ़े छह बजे झंडे की रस्म होगी। सुबह नौ बजे रक्तदान शिविर लगेगा। सुबह 11 बजे कव्वाली का कार्यक्रम होगा। इंटरनेशनल पंजाबी गायक द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी। शाम चार बजे कुश्ती होगी। कमेटी प्रधान राम सिंह सैनी ने बताया कि प्रति वर्ष गंाव फतेहपुर में बाबा पीर रुकमुद्दीन शाह की दरगाह पर लगने वाले इस मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मौके पर परमजीत सिंह, अवतार सिंह मंगा, संजय सैनी, रामजी लाल, ऋषिपाल, मदन लाल, सूरजभान, जयसिंह भी उपस्थित रहे। यमुनानगर | बाबा पीर रुकमुद्दीन शाह की दरगाह पर गांव फतेहपुर पर लगने वाले मेले के बारे में पीर कमेटी के प्रधान राम सिंह सैनी ने बताया कि 14 मई को गांव में वॉलीबाल ओपन टूर्नामेंट होगा। उसके उपरांत नौ बजे सुबह कबड्डी होगी। शाम को सात बजे भंडारा लगेगा। 15 मई को सुबह साढ़े छह बजे झंडे की रस्म होगी। सुबह नौ बजे रक्तदान शिविर लगेगा। सुबह 11 बजे कव्वाली का कार्यक्रम होगा। इंटरनेशनल पंजाबी गायक द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी। शाम चार बजे कुश्ती होगी। कमेटी प्रधान राम सिंह सैनी ने बताया कि प्रति वर्ष गंाव फतेहपुर में बाबा पीर रुकमुद्दीन शाह की दरगाह पर लगने वाले इस मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मौके पर परमजीत सिंह, अवतार सिंह मंगा, संजय सैनी, रामजी लाल, ऋषिपाल, मदन लाल, सूरजभान, जयसिंह भी उपस्थित रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर