करनाल में पिस्टल दिखाकर लूटपाट:80 हजार-सोने की चेन लेकर बदमाश फरार, भाई को एयरपोर्ट छोड़कर आ रहे थे वापस

करनाल में पिस्टल दिखाकर लूटपाट:80 हजार-सोने की चेन लेकर बदमाश फरार, भाई को एयरपोर्ट छोड़कर आ रहे थे वापस

हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर तमंचे की नोंक पर एक कार ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार ड्राइवर से 80 हजार की नकदी और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित अपने साथियों के साथ अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। कार सवार की माने तो हाईवे पर करीब 10 से 15 मिनट तक झड़प हुई है और जब बदमाश गोली मारने के लिए तैयार हो गए, उसके बाद बताया कि पैसे कहां है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर रही है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है। एयरपोर्ट से घर लौट रहा था पीड़ित करनाल के औगंद निवासी राकेश कुमार शुक्रवार की रात को करीब दो बजे अपने 4 साथियों के साथ स्विफ्ट कार में दिल्ली एयरपोर्ट से करनाल आ रहा था। वह अपने भाई को कनाडा वाली फ्लाइट में बैठाने गया था। जैसे ही वह घरौंडा में पहुंचा तो राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक नेशनल हाईवे पर एक ऑरा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रोक लिया। जिसके अंदर से 4 बदमाश हथियारों के साथ बाहर आए। चारों बदमाशों के पास पिस्टल थी और चारों ने हमारी गाड़ी के चारों शीशों पर पिस्टल लगा दी। बदमाशों से वापस छीन ली चैन राकेश ने बताया कि जैसे ही मैंने गाड़ी का शीशा नीचे किया तो मेरे गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। मैं बाहर उतरा और मैने बदमाश से चेन छीन ली और गाड़ी में डाल दी। जिसके बाद 10 से 15 मिनट तक झड़प होती रही। जब बदमाशों ने गोली मारने की तैयारी कर ली तब हमने कहा कि तुम पैसे भी ले जाओ और चेन भी ले जाओ। राकेश ने बताया कि मेरे और मेरे साथियों के पास 80 हजार रुपए थे। उन्हें बदमाश ले गए। वहीं, मेरी एक सोने की चेन और सभी से छीनकर 3 मोबाइल भी ले गए। राकेश का कहना है कि तीन बदमाशों ने मुंह ढक रखे थे और एक बदमाश का मुंह खुला हुआ था। चोरों लोग पानीपत और सोनीपत की भाषा में बात कर रहे थे। क्या कहते है एसएचओ घरौंडा थाना के एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि रात को करीब दो बजे लूट की वारदात की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सीआईए की टीमें जांच में जुटी है। किसी तरह की कोई फायरिंग नहीं हुई और न ही कोई चोट मारी गई है। हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर तमंचे की नोंक पर एक कार ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार ड्राइवर से 80 हजार की नकदी और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित अपने साथियों के साथ अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। कार सवार की माने तो हाईवे पर करीब 10 से 15 मिनट तक झड़प हुई है और जब बदमाश गोली मारने के लिए तैयार हो गए, उसके बाद बताया कि पैसे कहां है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर रही है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है। एयरपोर्ट से घर लौट रहा था पीड़ित करनाल के औगंद निवासी राकेश कुमार शुक्रवार की रात को करीब दो बजे अपने 4 साथियों के साथ स्विफ्ट कार में दिल्ली एयरपोर्ट से करनाल आ रहा था। वह अपने भाई को कनाडा वाली फ्लाइट में बैठाने गया था। जैसे ही वह घरौंडा में पहुंचा तो राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक नेशनल हाईवे पर एक ऑरा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रोक लिया। जिसके अंदर से 4 बदमाश हथियारों के साथ बाहर आए। चारों बदमाशों के पास पिस्टल थी और चारों ने हमारी गाड़ी के चारों शीशों पर पिस्टल लगा दी। बदमाशों से वापस छीन ली चैन राकेश ने बताया कि जैसे ही मैंने गाड़ी का शीशा नीचे किया तो मेरे गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। मैं बाहर उतरा और मैने बदमाश से चेन छीन ली और गाड़ी में डाल दी। जिसके बाद 10 से 15 मिनट तक झड़प होती रही। जब बदमाशों ने गोली मारने की तैयारी कर ली तब हमने कहा कि तुम पैसे भी ले जाओ और चेन भी ले जाओ। राकेश ने बताया कि मेरे और मेरे साथियों के पास 80 हजार रुपए थे। उन्हें बदमाश ले गए। वहीं, मेरी एक सोने की चेन और सभी से छीनकर 3 मोबाइल भी ले गए। राकेश का कहना है कि तीन बदमाशों ने मुंह ढक रखे थे और एक बदमाश का मुंह खुला हुआ था। चोरों लोग पानीपत और सोनीपत की भाषा में बात कर रहे थे। क्या कहते है एसएचओ घरौंडा थाना के एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि रात को करीब दो बजे लूट की वारदात की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सीआईए की टीमें जांच में जुटी है। किसी तरह की कोई फायरिंग नहीं हुई और न ही कोई चोट मारी गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर