रेवाड़ी में सड़क के बीच पार्किंग VIDEO:एंबुलैंस फंसने पर पुलिसकर्मी ने भागकर हटाई कार; गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने में व्यस्त चालक

रेवाड़ी में सड़क के बीच पार्किंग VIDEO:एंबुलैंस फंसने पर पुलिसकर्मी ने भागकर हटाई कार; गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने में व्यस्त चालक

हरियाणा के रेवाड़ी शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरर्कुलर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसका सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण और सड़क पर खड़े होने वाले व्हीकल हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रेवाड़ी शहर के भीड़भाड़ वाले सबसे व्यस्तम नाईवाली चौक का एक VIDEO वायरल हुआ। इस वीडियो में सिल्वर कलर की एक स्विफ्ट कार नाईवाली चौक पर वन-वे के लिए लगाए गए बेरिकेड्स के बिल्कुल पास सड़क के बीचों बीच खड़ी दिखाई दे रही है। जबकि उसके ठीक पीछे बस स्टैंड की तरफ से आ रही एंबुलैंस सायरन बजाती रही, लेकिन कार में कंडक्टर सीट पर महिला बैठी हुई थी, जबकि चालक कार को बीच सड़क पर छोड़ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने चला गया। कार के कारण फंस गई एंबुलैंस एंबुलैंस में गंभीर रूप से बीमार एक शख्स था। जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। ऐसे में एंबुलैंस के चालक सायरन बजाता रहा। पास में ही स्थित पुलिस बूथ से एक पुलिसकर्मी भागकर बेरिकेड्स हटाने पहुंचा। पुलिसकर्मी ने तुरंत बेरिकेड्स तो हटा दिया, लेकिन जब कार की तरफ नजर डाली तो चालक ही नहीं बैठा था। हालांकि कार अनलॉक होने की वजह से पुलिसकर्मी ने ही खुद कार को चलाकर दूसरी साइड में खड़ा किया। सड़कों पर वाहन खड़े होने से परेशानी दरअसल, इस तरह के वाक्या हर दिन शहर के सरर्कुलर रोड पर देखने को मिल जाते हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी सरर्कुलर रोड की ट्रैफिक व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात होते है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी बावल चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक, रेलवे रोड पर बनी हुई है। नाईवाली चौक पर वन-वे ट्रैफिक नाईवाली चौक के जाम को खत्म करने के लिए ही पुलिस की तरफ से करीब एक साल से इस चौक पर ट्रैफिक को वन-वे किया हुआ है। बस स्टैंड की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होकर वापस घुमकर नाईवाली चौक की तरफ आना होता है। इस तरह पुलिस ने बैरिकेड्‌स लगाए हुए हैं। जबकि रेलवे चौक की तरफ से आने वाले वाहन असानी से चौक क्रॉस कर निकल सकते है। हरियाणा के रेवाड़ी शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरर्कुलर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसका सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण और सड़क पर खड़े होने वाले व्हीकल हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रेवाड़ी शहर के भीड़भाड़ वाले सबसे व्यस्तम नाईवाली चौक का एक VIDEO वायरल हुआ। इस वीडियो में सिल्वर कलर की एक स्विफ्ट कार नाईवाली चौक पर वन-वे के लिए लगाए गए बेरिकेड्स के बिल्कुल पास सड़क के बीचों बीच खड़ी दिखाई दे रही है। जबकि उसके ठीक पीछे बस स्टैंड की तरफ से आ रही एंबुलैंस सायरन बजाती रही, लेकिन कार में कंडक्टर सीट पर महिला बैठी हुई थी, जबकि चालक कार को बीच सड़क पर छोड़ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने चला गया। कार के कारण फंस गई एंबुलैंस एंबुलैंस में गंभीर रूप से बीमार एक शख्स था। जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। ऐसे में एंबुलैंस के चालक सायरन बजाता रहा। पास में ही स्थित पुलिस बूथ से एक पुलिसकर्मी भागकर बेरिकेड्स हटाने पहुंचा। पुलिसकर्मी ने तुरंत बेरिकेड्स तो हटा दिया, लेकिन जब कार की तरफ नजर डाली तो चालक ही नहीं बैठा था। हालांकि कार अनलॉक होने की वजह से पुलिसकर्मी ने ही खुद कार को चलाकर दूसरी साइड में खड़ा किया। सड़कों पर वाहन खड़े होने से परेशानी दरअसल, इस तरह के वाक्या हर दिन शहर के सरर्कुलर रोड पर देखने को मिल जाते हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी सरर्कुलर रोड की ट्रैफिक व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। हर चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात होते है, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से पार्क होने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी बावल चौक, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक, रेलवे रोड पर बनी हुई है। नाईवाली चौक पर वन-वे ट्रैफिक नाईवाली चौक के जाम को खत्म करने के लिए ही पुलिस की तरफ से करीब एक साल से इस चौक पर ट्रैफिक को वन-वे किया हुआ है। बस स्टैंड की तरफ से आने वाले वाहनों को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होकर वापस घुमकर नाईवाली चौक की तरफ आना होता है। इस तरह पुलिस ने बैरिकेड्‌स लगाए हुए हैं। जबकि रेलवे चौक की तरफ से आने वाले वाहन असानी से चौक क्रॉस कर निकल सकते है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर