करनाल में फार्चूनर ट्रक की टक्कर:शिमला से दिल्ली जा रहा था परिवार, कोई हताहत नहीं

करनाल में फार्चूनर ट्रक की टक्कर:शिमला से दिल्ली जा रहा था परिवार, कोई हताहत नहीं

हरियाणा में करनाल के नमस्ते चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। शिमला से दिल्ली जा रही फार्चूनर गाड़ी ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण हादसा हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ी में सवार पति-पत्नी को राहगिरों ने गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। शिमला का रहने वाला था परिवार जानकारी देते हुए फार्चूनर गाड़ी के मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि वह शिमला के रहने वाले है। आज वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली की यात्रा पर थे। घटना उस समय हुई जब नमस्ते चौक पर अचानक ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। फॉर्चूनर गाड़ी ट्रक से पीछे थी और अचानक ब्रेक लगाने के कारण ड्राइवर समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सका और गाड़ी ट्रक से टकरा गई। सीट बेल्ट ने बचाई जान ​​​​​​​हादसे के समय गाड़ी में सवार पति-पत्नी ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही करनाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि हादसा ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​घटना के बाद, करनाल सेक्टर-4 चौकी के पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। चौकी इंचार्ज सुमित ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया है और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ब्रेक अचानक क्यों लगाए गए थे। हरियाणा में करनाल के नमस्ते चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। शिमला से दिल्ली जा रही फार्चूनर गाड़ी ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण हादसा हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गाड़ी में सवार पति-पत्नी को राहगिरों ने गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। शिमला का रहने वाला था परिवार जानकारी देते हुए फार्चूनर गाड़ी के मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि वह शिमला के रहने वाले है। आज वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली की यात्रा पर थे। घटना उस समय हुई जब नमस्ते चौक पर अचानक ट्रक के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। फॉर्चूनर गाड़ी ट्रक से पीछे थी और अचानक ब्रेक लगाने के कारण ड्राइवर समय पर प्रतिक्रिया नहीं कर सका और गाड़ी ट्रक से टकरा गई। सीट बेल्ट ने बचाई जान ​​​​​​​हादसे के समय गाड़ी में सवार पति-पत्नी ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही करनाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि हादसा ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​घटना के बाद, करनाल सेक्टर-4 चौकी के पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। चौकी इंचार्ज सुमित ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया है और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ब्रेक अचानक क्यों लगाए गए थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर