हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें इंद्री विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप और गांव गढ़ी बीरबल के वीरेंद्र कांबोज के बीच कथित तौर पर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो क्लिप में वीरेंद्र अपने गांव में सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, जबकि विधायक का जवाब असंतोषजनक माना जा रहा है। दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। दैनिक भास्कर इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो क्लिप की प्रमुख बातें ग्रामीण: आप जो कह रहे हैं कि आप दोनों बूथ हार गए हैं, इसका मतलब यह है कि बूथ हार गए तो आप सड़क नहीं बनवाएंगे? विधायक: आप जिस सड़क की बात कर रहे हैं, उस पर पत्थर और कंकड़ हैं, धूल कहां से उड़ रही है? ग्रामीण: बाबूजी, हम कह रहे हैं कि इस सड़क पर पत्थर पड़े हुए 6 महीने हो गए हैं। काम शुरू नहीं हुआ है, बरसात शुरू हो जाएगी, फिर सड़क का काम नहीं हो पाएगा। विधायक: सारी सड़क बन जाएगी तेरी, सारी कम्प्लीट करके दे दी जाएगी। ग्रामीण: आपने यह बात तो कही नहीं थी, आपने तो ये कहा था कि दोनों बूथ हार रहे हैं।” विधायक: तो फिर, वो नहीं दिखता आपको। ग्रामीण: तो फिर और भी ज्यादा पत्थर गिरवा दो सड़क पर, यहां खदान बनवा दो। विधायक: मैं कोई पत्थर गिराने वाला नहीं हूं, ठीक है ना। जो सिस्टम है ना गवर्नमेंट का, पीडब्ल्यूडी या फिर बीएंडआर का, वो प्रोसेस करेगा। ग्रामीण: मालिक तो आप हैं ना, आप डिपार्टमेंट को कह सकते हो। विधायक: मैं क्या मालिक हूं, मालिक तो आप भी हो, पंचायत मालिक है आपकी। ग्रामीण: पंचायत की जिम्मेदारी थोड़ी ना है सड़क बनाने की। विधायक: और मेरी है, विधायक की जिम्मेदारी है सड़क बनवाने की। ग्रामीण: विधायक की तो है, आप अफसरों को बोलो। विधायक: मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है देखो, पीडब्ल्यूडी अपना काम कर रहा है, सारा कुछ कर रहा है। ग्रामीण: अच्छा, तो आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, गांव के प्रति। विधायक: मेरी कोई ज़िम्मेवारी नहीं है। ग्रामीण: ठीक है बाबू जी। विधायक: जाओ आप। ऑडियो क्लिप के प्रभाव और सवाल इस ऑडियो क्लिप से यह स्पष्ट होता है कि विधायक रामकुमार कश्यप और ग्रामीण के बीच हुई बातचीत में सड़क निर्माण के मुद्दे पर असहमति और असंतोष है। ग्रामीण ने विधायक से सवाल किया कि यदि चुनाव में बूथ हार गए तो क्या सड़क नहीं बनाई जाएगी, जिसका विधायक ने जवाब दिया कि सड़क का काम PWD और बीएंडआर के तहत होता है और वे ही इसका प्रोसेस करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, जिससे यह सवाल उठता है कि अगर विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं मानते हैं तो विकास कार्यों की देखरेख कौन करेगा। इस ऑडियो से यह भी प्रतीत होता है कि विधायक और ग्रामीण के बीच इस मुद्दे पर पहले से ही तनाव था। मीडिया और जनता की प्रतिक्रिया यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद, जनता और मीडिया के बीच विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विधायक को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र भी मान रहे हैं। ऑडियों क्लिप से गरमाया राजनीतिक माहौल इस मामले ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। विधायक रामकुमार कश्यप और उनकी पार्टी भाजपा के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है और आने वाले समय में इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें इंद्री विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप और गांव गढ़ी बीरबल के वीरेंद्र कांबोज के बीच कथित तौर पर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो क्लिप में वीरेंद्र अपने गांव में सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, जबकि विधायक का जवाब असंतोषजनक माना जा रहा है। दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। दैनिक भास्कर इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो क्लिप की प्रमुख बातें ग्रामीण: आप जो कह रहे हैं कि आप दोनों बूथ हार गए हैं, इसका मतलब यह है कि बूथ हार गए तो आप सड़क नहीं बनवाएंगे? विधायक: आप जिस सड़क की बात कर रहे हैं, उस पर पत्थर और कंकड़ हैं, धूल कहां से उड़ रही है? ग्रामीण: बाबूजी, हम कह रहे हैं कि इस सड़क पर पत्थर पड़े हुए 6 महीने हो गए हैं। काम शुरू नहीं हुआ है, बरसात शुरू हो जाएगी, फिर सड़क का काम नहीं हो पाएगा। विधायक: सारी सड़क बन जाएगी तेरी, सारी कम्प्लीट करके दे दी जाएगी। ग्रामीण: आपने यह बात तो कही नहीं थी, आपने तो ये कहा था कि दोनों बूथ हार रहे हैं।” विधायक: तो फिर, वो नहीं दिखता आपको। ग्रामीण: तो फिर और भी ज्यादा पत्थर गिरवा दो सड़क पर, यहां खदान बनवा दो। विधायक: मैं कोई पत्थर गिराने वाला नहीं हूं, ठीक है ना। जो सिस्टम है ना गवर्नमेंट का, पीडब्ल्यूडी या फिर बीएंडआर का, वो प्रोसेस करेगा। ग्रामीण: मालिक तो आप हैं ना, आप डिपार्टमेंट को कह सकते हो। विधायक: मैं क्या मालिक हूं, मालिक तो आप भी हो, पंचायत मालिक है आपकी। ग्रामीण: पंचायत की जिम्मेदारी थोड़ी ना है सड़क बनाने की। विधायक: और मेरी है, विधायक की जिम्मेदारी है सड़क बनवाने की। ग्रामीण: विधायक की तो है, आप अफसरों को बोलो। विधायक: मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है देखो, पीडब्ल्यूडी अपना काम कर रहा है, सारा कुछ कर रहा है। ग्रामीण: अच्छा, तो आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, गांव के प्रति। विधायक: मेरी कोई ज़िम्मेवारी नहीं है। ग्रामीण: ठीक है बाबू जी। विधायक: जाओ आप। ऑडियो क्लिप के प्रभाव और सवाल इस ऑडियो क्लिप से यह स्पष्ट होता है कि विधायक रामकुमार कश्यप और ग्रामीण के बीच हुई बातचीत में सड़क निर्माण के मुद्दे पर असहमति और असंतोष है। ग्रामीण ने विधायक से सवाल किया कि यदि चुनाव में बूथ हार गए तो क्या सड़क नहीं बनाई जाएगी, जिसका विधायक ने जवाब दिया कि सड़क का काम PWD और बीएंडआर के तहत होता है और वे ही इसका प्रोसेस करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, जिससे यह सवाल उठता है कि अगर विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं मानते हैं तो विकास कार्यों की देखरेख कौन करेगा। इस ऑडियो से यह भी प्रतीत होता है कि विधायक और ग्रामीण के बीच इस मुद्दे पर पहले से ही तनाव था। मीडिया और जनता की प्रतिक्रिया यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद, जनता और मीडिया के बीच विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विधायक को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र भी मान रहे हैं। ऑडियों क्लिप से गरमाया राजनीतिक माहौल इस मामले ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। विधायक रामकुमार कश्यप और उनकी पार्टी भाजपा के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है और आने वाले समय में इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में बहू ने फोड़ा ससुर का सिर:अचानक गुस्से में किया प्रहार, बड़ा बेटा चलाता है बार्बर की दुकान, मांगे 2000 रुपए
हिसार में बहू ने फोड़ा ससुर का सिर:अचानक गुस्से में किया प्रहार, बड़ा बेटा चलाता है बार्बर की दुकान, मांगे 2000 रुपए हिसार के राखीगढ़ी गांव में पुत्रवधू ने ससुर के सिर में ईंट मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। 46 वर्षीय जयपाल को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि मामूली बात को लेकर पुत्रवधू ने झगड़ा शुरू करती है और उसके सिर पर ईंट मार दी। जिससे सिर में चार टांके आए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। राखीगढ़ी निवासी जयपाल ने बताया कि उसका बड़ा बेटा सुखबीर 9 महीने से बार्बर की दुकान चलाता है। उसके बेटे ने उससे दुकान का किराया देने के लिए 2000 रुपए मांगे। इस पर उसने 1000 रुपए दे दिए तो उसका बेटा उससे झगड़ा करने लगा। कुछ देर बाद उसने दुकान के मालिक को जाकर किराया दे दिया। जब वह वापस आया तो पुत्रवधू अपनी सास के साथ झगड़ रही थी। वह जब उसे समझाने लगा तो वह नहीं मानी जिस पर उसने 112 को भी फोन किया गया। जिसके बाद पुत्रवधू पूजा ने गुस्से में आकर उसके सिर में ईंट मार दी। जिसके बाद छोटे लड़के ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। ईंट लगने से सिर में 4 टांके आए है। मामले की सूचना नारनौंद थाना पुलिस को दे दी गई है।
नारनौल में एमए की स्टूडेंट हुई लापता:कॉलेज में पढ़ने गई थी, वापस नहीं लौटी, पुलिस ने की जांच शुरू
नारनौल में एमए की स्टूडेंट हुई लापता:कॉलेज में पढ़ने गई थी, वापस नहीं लौटी, पुलिस ने की जांच शुरू हरियाणा महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नांगल चौधरी के गांव बनिहाडी से नारनौल कॉलेज में एमए जियो ग्राफी की स्टूडेंट पढ़ने के लिए आई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची। लापता छात्रा के पिता ने काफी जगह तलाश किया, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। अंत में पिता ने लड़की के लापता होने की पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने स्टूडेंट की तलाश करने की गुहार लगाई है। जियो ग्राफी में कर रही एमए शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह गांव बनिहाड़ी का रहने वाला है। उसकी 26 वर्षीय लड़की नारनौल के पीजी कॉलेज से जियो ग्राफी में एमए कर रही है। गत दिवस वह सुबह 8 बजे घर से पढ़ने के लिए पीजी कॉलेज नारनौल गई थी, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आई। उसके लापता होने पर उन्होंने कई जगह तलाश की, लेकिन वह कहीं पर भी नहीं मिली।
विधानसभा अध्यक्ष चुनने के बाद आज करनाल पहुंच रहे क्लयाण:कुरुक्षेत्र के बाद करनाल में रखा गया 7 जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम, 28 को अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग
विधानसभा अध्यक्ष चुनने के बाद आज करनाल पहुंच रहे क्लयाण:कुरुक्षेत्र के बाद करनाल में रखा गया 7 जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम, 28 को अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग हरियाणा विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का स्वागत उनके गृह क्षेत्र घरौंडा सहित करनाल और कुरुक्षेत्र में भव्य तरीके से किया जाएगा। रविवार 27 अक्टूबर को हरविंद्र कल्याण सबसे पहले कुरुक्षेत्र के पेराकीट टूरिस्ट कंपलेक्स पर रुकेंगे, जहां स्थानीय लोग उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सुबह 10:30 बजे नीलोखेड़ी के काली माता मंदिर रोड पर लोगों से मुलाकात करेंगे। फिर करनाल पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत कई स्थानों पर किया जाएगा और वे अपने मधुबन स्थित कल्याण फार्म हाउस पर पहुंचेंगे। क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद हरविंद्र कल्याण पहली बार अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे। कुरुक्षेत्र से करनाल तक स्वागत आज विधानसभा अध्यक्ष सुबह सबसे पहले कुरुक्षेत्र के पेराकीट टूरिस्ट कंपलेक्स पहुंचेंगे। वहां से वे नीलोखेड़ी के काली माता मंदिर रोड पर सुबह 10:30 बजे जनता से मिलेंगे और इसके बाद करनाल के विभिन्न स्थानों पर पहुंचेंगे। करनाल में विभिन्न स्थानों पर रुकने के दौरान उनके स्वागत का विस्तृत कार्यक्रम रखा गया है। करनाल में मुख्य कार्यक्रमों की डिटेल- आईटीआई चौक – सुबह 9:45 बजे नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष का यहां आगमन होगा और जनता द्वारा स्वागत किया जाएगा। – कर्ण कमल, करनाल – यहां सुबह 10:30 बजे उनसे मिलने का अवसर होगा, जहां पर स्थानीय लोगों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। – सेक्टर 6 चौक – सुबह 11:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष यहां पहुंचेंगे, जहां से वे आगे बढ़ेंगे। – ताऊ देवीलाल चौक – सुबह 11:15 बजे हरविंद्र कल्याण का यहां रुकने का कार्यक्रम तय किया गया है। – कम्बोपुरा, निकट सरकारी स्कूल – सुबह 11:30 बजे यहां लोगों से मुलाकात होगी। – पक्का पुल ऊंचा समाना – सुबह 11:40 बजे विधानसभा अध्यक्ष यहां पहुंचेंगे। – कल्याण फार्म हाउस, मधुबन – स्वागत का अंतिम कार्यक्रम यहां दोपहर 12:00 बजे होगा। 28 अक्तूबर को लेंगे अधिकारियों के साथ बैठक विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण 28 अक्टूबर को करनाल के लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सोमवार सुबह 11:00 बजे होने वाली इस बैठक में जिले के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।