करनाल में भाजपा विधायक का ऑडियो वायरल:सड़क निर्माण पर ग्रामीणों से चर्चा, कहा- मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं

करनाल में भाजपा विधायक का ऑडियो वायरल:सड़क निर्माण पर ग्रामीणों से चर्चा, कहा- मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं

हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें इंद्री विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप और गांव गढ़ी बीरबल के वीरेंद्र कांबोज के बीच कथित तौर पर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो क्लिप में वीरेंद्र अपने गांव में सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, जबकि विधायक का जवाब असंतोषजनक माना जा रहा है। दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। दैनिक भास्कर इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो क्लिप की प्रमुख बातें ग्रामीण: आप जो कह रहे हैं कि आप दोनों बूथ हार गए हैं, इसका मतलब यह है कि बूथ हार गए तो आप सड़क नहीं बनवाएंगे? विधायक: आप जिस सड़क की बात कर रहे हैं, उस पर पत्थर और कंकड़ हैं, धूल कहां से उड़ रही है? ग्रामीण: बाबूजी, हम कह रहे हैं कि इस सड़क पर पत्थर पड़े हुए 6 महीने हो गए हैं। काम शुरू नहीं हुआ है, बरसात शुरू हो जाएगी, फिर सड़क का काम नहीं हो पाएगा। विधायक: सारी सड़क बन जाएगी तेरी, सारी कम्प्लीट करके दे दी जाएगी। ग्रामीण: आपने यह बात तो कही नहीं थी, आपने तो ये कहा था कि दोनों बूथ हार रहे हैं।” विधायक: तो फिर, वो नहीं दिखता आपको। ग्रामीण: तो फिर और भी ज्यादा पत्थर गिरवा दो सड़क पर, यहां खदान बनवा दो। विधायक: मैं कोई पत्थर गिराने वाला नहीं हूं, ठीक है ना। जो सिस्टम है ना गवर्नमेंट का, पीडब्ल्यूडी या फिर बीएंडआर का, वो प्रोसेस करेगा। ग्रामीण: मालिक तो आप हैं ना, आप डिपार्टमेंट को कह सकते हो। विधायक: मैं क्या मालिक हूं, मालिक तो आप भी हो, पंचायत मालिक है आपकी। ग्रामीण: पंचायत की जिम्मेदारी थोड़ी ना है सड़क बनाने की। विधायक: और मेरी है, विधायक की जिम्मेदारी है सड़क बनवाने की। ग्रामीण: विधायक की तो है, आप अफसरों को बोलो। विधायक: मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है देखो, पीडब्ल्यूडी अपना काम कर रहा है, सारा कुछ कर रहा है। ग्रामीण: अच्छा, तो आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, गांव के प्रति। विधायक: मेरी कोई ज़िम्मेवारी नहीं है। ग्रामीण: ठीक है बाबू जी। विधायक: जाओ आप। ऑडियो क्लिप के प्रभाव और सवाल इस ऑडियो क्लिप से यह स्पष्ट होता है कि विधायक रामकुमार कश्यप और ग्रामीण के बीच हुई बातचीत में सड़क निर्माण के मुद्दे पर असहमति और असंतोष है। ग्रामीण ने विधायक से सवाल किया कि यदि चुनाव में बूथ हार गए तो क्या सड़क नहीं बनाई जाएगी, जिसका विधायक ने जवाब दिया कि सड़क का काम PWD और बीएंडआर के तहत होता है और वे ही इसका प्रोसेस करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, जिससे यह सवाल उठता है कि अगर विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं मानते हैं तो विकास कार्यों की देखरेख कौन करेगा। इस ऑडियो से यह भी प्रतीत होता है कि विधायक और ग्रामीण के बीच इस मुद्दे पर पहले से ही तनाव था। मीडिया और जनता की प्रतिक्रिया यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद, जनता और मीडिया के बीच विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विधायक को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र भी मान रहे हैं। ऑडियों क्लिप से गरमाया राजनीतिक माहौल इस मामले ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। विधायक रामकुमार कश्यप और उनकी पार्टी भाजपा के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है और आने वाले समय में इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें इंद्री विधानसभा से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप और गांव गढ़ी बीरबल के वीरेंद्र कांबोज के बीच कथित तौर पर बातचीत सुनाई दे रही है। इस ऑडियो क्लिप में वीरेंद्र अपने गांव में सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, जबकि विधायक का जवाब असंतोषजनक माना जा रहा है। दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। दैनिक भास्कर इस ऑडियो क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो क्लिप की प्रमुख बातें ग्रामीण: आप जो कह रहे हैं कि आप दोनों बूथ हार गए हैं, इसका मतलब यह है कि बूथ हार गए तो आप सड़क नहीं बनवाएंगे? विधायक: आप जिस सड़क की बात कर रहे हैं, उस पर पत्थर और कंकड़ हैं, धूल कहां से उड़ रही है? ग्रामीण: बाबूजी, हम कह रहे हैं कि इस सड़क पर पत्थर पड़े हुए 6 महीने हो गए हैं। काम शुरू नहीं हुआ है, बरसात शुरू हो जाएगी, फिर सड़क का काम नहीं हो पाएगा। विधायक: सारी सड़क बन जाएगी तेरी, सारी कम्प्लीट करके दे दी जाएगी। ग्रामीण: आपने यह बात तो कही नहीं थी, आपने तो ये कहा था कि दोनों बूथ हार रहे हैं।” विधायक: तो फिर, वो नहीं दिखता आपको। ग्रामीण: तो फिर और भी ज्यादा पत्थर गिरवा दो सड़क पर, यहां खदान बनवा दो। विधायक: मैं कोई पत्थर गिराने वाला नहीं हूं, ठीक है ना। जो सिस्टम है ना गवर्नमेंट का, पीडब्ल्यूडी या फिर बीएंडआर का, वो प्रोसेस करेगा। ग्रामीण: मालिक तो आप हैं ना, आप डिपार्टमेंट को कह सकते हो। विधायक: मैं क्या मालिक हूं, मालिक तो आप भी हो, पंचायत मालिक है आपकी। ग्रामीण: पंचायत की जिम्मेदारी थोड़ी ना है सड़क बनाने की। विधायक: और मेरी है, विधायक की जिम्मेदारी है सड़क बनवाने की। ग्रामीण: विधायक की तो है, आप अफसरों को बोलो। विधायक: मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है देखो, पीडब्ल्यूडी अपना काम कर रहा है, सारा कुछ कर रहा है। ग्रामीण: अच्छा, तो आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, गांव के प्रति। विधायक: मेरी कोई ज़िम्मेवारी नहीं है। ग्रामीण: ठीक है बाबू जी। विधायक: जाओ आप। ऑडियो क्लिप के प्रभाव और सवाल इस ऑडियो क्लिप से यह स्पष्ट होता है कि विधायक रामकुमार कश्यप और ग्रामीण के बीच हुई बातचीत में सड़क निर्माण के मुद्दे पर असहमति और असंतोष है। ग्रामीण ने विधायक से सवाल किया कि यदि चुनाव में बूथ हार गए तो क्या सड़क नहीं बनाई जाएगी, जिसका विधायक ने जवाब दिया कि सड़क का काम PWD और बीएंडआर के तहत होता है और वे ही इसका प्रोसेस करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, जिससे यह सवाल उठता है कि अगर विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं मानते हैं तो विकास कार्यों की देखरेख कौन करेगा। इस ऑडियो से यह भी प्रतीत होता है कि विधायक और ग्रामीण के बीच इस मुद्दे पर पहले से ही तनाव था। मीडिया और जनता की प्रतिक्रिया यह ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद, जनता और मीडिया के बीच विभिन्न प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विधायक को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, कुछ लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र भी मान रहे हैं। ऑडियों क्लिप से गरमाया राजनीतिक माहौल इस मामले ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। विधायक रामकुमार कश्यप और उनकी पार्टी भाजपा के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है और आने वाले समय में इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर