पलवल में गाड़ी से कुचल युवक की हत्या का प्रयास:उधार दिए रुपए मांगने पर की वारदात; 3 के खिलाफ केस दर्ज

पलवल में गाड़ी से कुचल युवक की हत्या का प्रयास:उधार दिए रुपए मांगने पर की वारदात; 3 के खिलाफ केस दर्ज

हरियाणा के पलवल में उधार दिए पैसों का तगादा किया तो दोस्तों के साथ मिलकर युवक से पहले मारपीट की गई। फिर जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घायल को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने 3 नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह के अनुसार, उटावड़ गांव निवासी मोहम्मद राशिद ने दी शिकायत में कहा है कि वह शाम के समय अपनी बाइक में पंचर लगवाने के लिए नूंह रोड़़ पर गया था। कुछ देर बाद वहां गांव का ही निवासी साकिर पहुंच गया। उससे रुपए लेने थे। राशित ने जब साकिर से अपने उधार दिए रुपए मांगे तो उसने कहा कि उसके पास नहीं है, वह घर से लाकर देता है। इसके बाद साकिर गाड़ी लेकर चला गया, कुछ देर बाद साकिर अपने साथ गाड़ी में रहीस व मुबीन को लेकर पहुंचा। उन्होंने गाड़ी से उतरते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो रहीस व मुबीन ने साकिर से कहा इसके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर इसे खत्म कर दो, जो होगा देखा जायेगा। आरोपी साकिर गाड़ी की चालक सीट पर बैठ और गाड़ी आगे बढ़ाई तो रहीस व मुबीन ने उसे धक्का देकर आगे धकेल दिया। साकिर ने गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी उसके ऊपर चढ़ती देख वहां मौके पर मौजूद जाहिद व आकिल हुसैन दौड़ कर आए और शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी साकिर, मुबीन व रहीस गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को मौके से उठाकर इलाज के लिए हथीन सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गए। हरियाणा के पलवल में उधार दिए पैसों का तगादा किया तो दोस्तों के साथ मिलकर युवक से पहले मारपीट की गई। फिर जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घायल को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने 3 नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह के अनुसार, उटावड़ गांव निवासी मोहम्मद राशिद ने दी शिकायत में कहा है कि वह शाम के समय अपनी बाइक में पंचर लगवाने के लिए नूंह रोड़़ पर गया था। कुछ देर बाद वहां गांव का ही निवासी साकिर पहुंच गया। उससे रुपए लेने थे। राशित ने जब साकिर से अपने उधार दिए रुपए मांगे तो उसने कहा कि उसके पास नहीं है, वह घर से लाकर देता है। इसके बाद साकिर गाड़ी लेकर चला गया, कुछ देर बाद साकिर अपने साथ गाड़ी में रहीस व मुबीन को लेकर पहुंचा। उन्होंने गाड़ी से उतरते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो रहीस व मुबीन ने साकिर से कहा इसके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर इसे खत्म कर दो, जो होगा देखा जायेगा। आरोपी साकिर गाड़ी की चालक सीट पर बैठ और गाड़ी आगे बढ़ाई तो रहीस व मुबीन ने उसे धक्का देकर आगे धकेल दिया। साकिर ने गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी उसके ऊपर चढ़ती देख वहां मौके पर मौजूद जाहिद व आकिल हुसैन दौड़ कर आए और शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी साकिर, मुबीन व रहीस गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को मौके से उठाकर इलाज के लिए हथीन सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर