हरियाणा सरकार में मंत्री सुभाष सुधा ने हाल ही में पंचायत भवन में कष्ट निवारण एवं परिवेदना समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर जनता की समस्याओं का निवारण करें और उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाएं। बैठक में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई जनता ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। मंत्री ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा और सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का जायजा लेते रहेंगे। लोन संबंधित समस्याएं सुनी करनाल निवासी मेघराज ने अपनी शिकायत रखी। जिसमें उसने बताया कि उसने एक बैंक से 3.11 लाख का लोन लिया था। जिसकी वह 11 किश्ते ही भर पाया। लेकिन किसी कारणवश वह किश्ते नहीं भर पाया। उसका 1.91 लाख रुपए लोन पेंडिंग था। जिसकी वजह से डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं लोन अमाउंट की किस्तों को लेकर भी धोखाधड़ी हुई है। मंत्री सुभाष सुधा ने अधिकारियों को मामले की जांच करके समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। नहीं मिली बीमे की राशि गांव कलसौरा की एक विधवा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पति की मृत्यु 8 जून 2022 को यमुना नदी में पांव फिसलने से मौत हो गई थी। पति का बचत खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में था। जिससे हर साल बीमा की किश्ती कटती रहती थी, लेकिन जब वह बीमा की राशि लेने के लिए बैंक में पहुंची तो बैंक मैनेजर ने उसे टरकाना शुरू कर दिया। वह कई बार चक्कर काट चुकी है। पीड़िता ने अपने पति के बीमे की राशि दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। गांव संगोहा निवासी जसमेर सिंह ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बीपीएल कार्ड है। गांव में डिपो संचालक ठीक ढंग से राशन नहीं देता। वह बार-बार यही बात कहता हे कि मशीन बंद हो गई है, अब राशन नहीं मिलेगा। इस डिपो होल्डर से सारा गांव परेशान है और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए। इस मामले में डिपार्टमेंट की तरफ से 25 जून को कारण बताओ नोटिस संबंधित डिपो होल्डर को दिया गया था। लेकिन कोई जवाब न आने के बाद मासिक सप्लाई तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई थी। मंत्री ने डीएफएससी को डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए है। गंदगी की समस्या से परेशान बीर बड़ालवा निवासी गोपाल दास ने शिकायत में बताया है कि निगदू बीर बडालवा के पास एक पूल के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिससे दुर्गंध आती है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और कुछ व्यक्ति अपने पशुओं के मरे हुए बच्चों को भी उस कूड़े में डाल देते है। 27 फरवरी को भी संबंधित विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर दिए है। आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग करनाल के एकता वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आवारा पशुओं के निदान की मांग की है। जिसमें उसने बताया है कि सेक्टर-16 में बहुत तादाद में आवार कुत्ते हो गए है, जो कि आए दिन लोगों को काटते रहते है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नंदी बैल भी बहुत ज्यादा हो चुके है। जिस वजह से कई लोगों को चोट लग चुकी है। इस समस्या का समाधान होना चाहिए। मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। 16 शिकायतें आई है और 11 पुरानी थी 5 नई शिकायतें थी पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि 16 शिकायतें आई है, जिसमें 11 पुरानी थी और पांच पुरानी समस्याएं थी। जिनके समाधान को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए है। डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और डीएफएससी को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसी दोबारा समस्या सामने न आए और कंप्लेंट पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। किसानों ने दिल्ली जाने के लिए बात रखी है, इस पर मंत्री ने कहा कि किसान हमारे भाई है। हमारी सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। पहले भी बातचीत होती रही है। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा मांगे हिसाब के मुद्दे को लेकर मंत्री ने जवाब दिया कि भाजपा अपना हिसाब देने के लिए हमेशा तैयार है। हम लोगों को यह भी बताएंगे कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितना विकास हुआ था और आज कितना हुआ है। नैनपाल रावत के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मैजोरिटी में है। अगर नैनपाल को लेकर कोई बात सामने आएगी, तो उस पर बात की जाएगी। कांग्रेस के नेता भी हमारे संपर्क में है, वे भी भाजपा में शामिल हो रहे है। हरियाणा सरकार में मंत्री सुभाष सुधा ने हाल ही में पंचायत भवन में कष्ट निवारण एवं परिवेदना समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर जनता की समस्याओं का निवारण करें और उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाएं। बैठक में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई जनता ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। मंत्री ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा और सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का जायजा लेते रहेंगे। लोन संबंधित समस्याएं सुनी करनाल निवासी मेघराज ने अपनी शिकायत रखी। जिसमें उसने बताया कि उसने एक बैंक से 3.11 लाख का लोन लिया था। जिसकी वह 11 किश्ते ही भर पाया। लेकिन किसी कारणवश वह किश्ते नहीं भर पाया। उसका 1.91 लाख रुपए लोन पेंडिंग था। जिसकी वजह से डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं लोन अमाउंट की किस्तों को लेकर भी धोखाधड़ी हुई है। मंत्री सुभाष सुधा ने अधिकारियों को मामले की जांच करके समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। नहीं मिली बीमे की राशि गांव कलसौरा की एक विधवा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पति की मृत्यु 8 जून 2022 को यमुना नदी में पांव फिसलने से मौत हो गई थी। पति का बचत खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में था। जिससे हर साल बीमा की किश्ती कटती रहती थी, लेकिन जब वह बीमा की राशि लेने के लिए बैंक में पहुंची तो बैंक मैनेजर ने उसे टरकाना शुरू कर दिया। वह कई बार चक्कर काट चुकी है। पीड़िता ने अपने पति के बीमे की राशि दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। गांव संगोहा निवासी जसमेर सिंह ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बीपीएल कार्ड है। गांव में डिपो संचालक ठीक ढंग से राशन नहीं देता। वह बार-बार यही बात कहता हे कि मशीन बंद हो गई है, अब राशन नहीं मिलेगा। इस डिपो होल्डर से सारा गांव परेशान है और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए। इस मामले में डिपार्टमेंट की तरफ से 25 जून को कारण बताओ नोटिस संबंधित डिपो होल्डर को दिया गया था। लेकिन कोई जवाब न आने के बाद मासिक सप्लाई तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई थी। मंत्री ने डीएफएससी को डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए है। गंदगी की समस्या से परेशान बीर बड़ालवा निवासी गोपाल दास ने शिकायत में बताया है कि निगदू बीर बडालवा के पास एक पूल के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिससे दुर्गंध आती है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और कुछ व्यक्ति अपने पशुओं के मरे हुए बच्चों को भी उस कूड़े में डाल देते है। 27 फरवरी को भी संबंधित विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर दिए है। आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग करनाल के एकता वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आवारा पशुओं के निदान की मांग की है। जिसमें उसने बताया है कि सेक्टर-16 में बहुत तादाद में आवार कुत्ते हो गए है, जो कि आए दिन लोगों को काटते रहते है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नंदी बैल भी बहुत ज्यादा हो चुके है। जिस वजह से कई लोगों को चोट लग चुकी है। इस समस्या का समाधान होना चाहिए। मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। 16 शिकायतें आई है और 11 पुरानी थी 5 नई शिकायतें थी पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि 16 शिकायतें आई है, जिसमें 11 पुरानी थी और पांच पुरानी समस्याएं थी। जिनके समाधान को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए है। डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और डीएफएससी को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसी दोबारा समस्या सामने न आए और कंप्लेंट पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। किसानों ने दिल्ली जाने के लिए बात रखी है, इस पर मंत्री ने कहा कि किसान हमारे भाई है। हमारी सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। पहले भी बातचीत होती रही है। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा मांगे हिसाब के मुद्दे को लेकर मंत्री ने जवाब दिया कि भाजपा अपना हिसाब देने के लिए हमेशा तैयार है। हम लोगों को यह भी बताएंगे कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितना विकास हुआ था और आज कितना हुआ है। नैनपाल रावत के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मैजोरिटी में है। अगर नैनपाल को लेकर कोई बात सामने आएगी, तो उस पर बात की जाएगी। कांग्रेस के नेता भी हमारे संपर्क में है, वे भी भाजपा में शामिल हो रहे है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में होटल मालिक को पीटा:कार में आए थे 6 लोग, देसी कट्टा और डंडों से मारा
पलवल में होटल मालिक को पीटा:कार में आए थे 6 लोग, देसी कट्टा और डंडों से मारा पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गुलशन ढाबे पर रात में कार में आए हथियारबंद आधा दर्जन युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े में होटल मालिक सहित दो आरोपी भी घायल हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने गुलशन ढाबे के मालिक की शिकायत पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर होटल पर पड़े मिले दो जिंदा कारतूस कब्जे में ले लिए है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, खटैला गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर गुलशन ढाबा नाम से होटल खोला हुआ है। होटल पर रात करीब 11:20 बजे एक स्वीट कार आकर रूकी। कार में से खटैल गांव निवासी जीतू, अमित, सिद्धार्थ, सुंदर, भारत और वीरू निवासी तुमसरा उतरे। आरोप है कि आरोपी जीतू के हाथ में देसी कट्टा व अन्य के हाथों में डंडे थे। आरोपियों ने होटल पर आते ही उस पर डंडों से हमला कर जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर खटैला गांव निवासी राम अवतार और मुनीत आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहकर गए है कि आज तो तू बच गया है, आइंदा हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। झगड़े में आरोपी सिद्धार्थ और अमित को भी चोट लगी है। आरोपियों के भागते समय दो कारतूस भी मौके पर गिर गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर कब्जे में ले लिए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ये कारतूस जीतू के पास से गिरे है। मुंडकटी थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नाराज कुमारी सैलजा पर भजनलाल परिवार की सियासत:चंद्रमोहन बोले- हरियाणा की भावी मुख्यमंत्री, कुलदीप बिश्नोई ने कहा- सम्मानित नेता, कांग्रेस अच्छा नहीं कर रही
नाराज कुमारी सैलजा पर भजनलाल परिवार की सियासत:चंद्रमोहन बोले- हरियाणा की भावी मुख्यमंत्री, कुलदीप बिश्नोई ने कहा- सम्मानित नेता, कांग्रेस अच्छा नहीं कर रही हरियाणा में नाराज कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर सियासत शुरू हो गई है। उनकी इस नाराजगी पर पूर्व सीएम भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस अच्छा नहीं कर रही। वहीं भजनलाल के बड़े बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन सैलजा को मुख्यमंत्री का फेस बता चुके हैं अभी कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में हैं तो वहीं चंद्रमोहन बिश्नोई कांग्रेस में हैं। चंद्रमोहन सैलजा गुट से आते हैं। सैलजा कांग्रेस में हुड्डा खेमे से नाराज बताई जा रही हैं। 18 सितंबर को कांग्रेस के मैनिफेस्टो लॉन्च कार्यक्रम में भी वह नजर नहीं आई थीं। कुमारी सैलजा इन दिनों दिल्ली में हैं। सैलजा समेत उनकी पूरी टीम ने हरियाणा के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है। हरियाणा को लेकर कुमारी सैलजा ने 4 दिनों में एक पोस्ट की… अब पढ़िए कुलदीप बिश्नोई और चंद्रमोहन का पूरा बयान… कुलदीप बोले- अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा
हरियाणा BJP के सीनियर नेता कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को हिसार में कहा कि कुमारी सैलजा कांग्रेस की सम्मानित नेता हैं, मगर पार्टी में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार होगी। चंद्रमोहन ने सैलजा को बताया भावी सीएम
लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री फेस को लेकर गुटबाजी दिखने लगी थी। कुमारी सैलजा के सिरसा से लोकसभा सांसद बनने के बाद चंद्रमोहन ने उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद चंद्रमोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट में लिखा था, ‘हरियाणा प्रदेश की भावी मुख्यमंत्री व सिरसा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद बहन कुमारी सैलजा से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात कर उनको ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।’ सैलजा ने 4 दिन में महज 2 पोस्ट की
कुमारी सैलजा की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 4 दिन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महज 2 पोस्ट शेयर की हैं। एक पोस्ट कांग्रेस के घोषणा पत्र की है तो दूसरा बिहार की घटना को लेकर है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सैलजा ने महज एक ही पोस्ट शेयर की है। हरियाणा में चुनाव प्रचार चरम पर है ऐसे में कांग्रेस की स्टार प्रचारक की नाराजगी कांग्रेस पर भारी भी पड़ सकती है। साइलेंट सैलजा ने मचाई हुड्डा खेमे में खलबली
सैलजा की खामोशी से हुड्डा खेमे में खलबली मची हुई है, क्योंकि उनकी चुप्पी का कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है और हुड्डा खेमे को सत्ता पाने की चाहत से दूर कर सकता है। बता दें कि कुमारी सैलजा अनुसूचित जाति से आती हैं। वह हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं। हरियाणा में 17 रिजर्व सीटे हैं। इसके अलावा सिरसा और फतेहाबाद की विधानसभा सीटों पर भी सैलजा का प्रभाव है। ऐसे में करीब 21 विधानसभा सीटें हैं, जहां कुमारी सैलजा अच्छा होल्ड रखती हैं। हरियाणा में 12 सितंबर को नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की थी। तब से ही कुमारी सैलजा खामोश नजर आ रही हैं और तभी से उन्होंने चुनावी कैंपेन से पूरी तरह दूरी बना ली है। सैलजा के नाराज होने की 3 वजह…
1. टिकट वितरण में अनदेखी : कुमारी सैलजा के नाराज होने की पहली वजह टिकट वितरण को माना जा रहा है। सैलजा ने हरियाणा में 30 से 35 सीटें अपने समर्थकों के लिए मांगी थीं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा समर्थकों को तवज्जो देते हुए 90 में से 72 सीटों पर उनके समर्थकों को टिकट दी।
वहीं, सैलजा खेमे के हाथ केवल 4 सीटें लगीं। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा अपने बेहद करीबी डॉ. अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में भी कामयाब नहीं हो पाईं। 2. जातिगत टिप्पणी : टिकट वितरण के अंतिम दिन नारनौंद में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के नामांकन कार्यक्रम में एक समर्थक ने कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी की थी। इस मामले ने तूल पकड़ा और जगह-जगह विरोध भी हुआ।
दलित समाज सैलजा पर की गई टिप्पणी से आहत है। नारनौंद थाने में जस्सी पेटवाड़ समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता पर केस भी दर्ज हुआ है। 3. हुड्डा खेमे से तनातनी : हरियाणा कांग्रेस में दो गुट बने हुए हैं। एक गुट हुड्डा पिता-पुत्र का है, तो दूसरा गुट SRK से SRB हो गया है। किरण चौधरी भी हुड्डा की मनमानी से नाराज होकर भाजपा में चली गई हैं। इसके बाद बीरेंद्र सिंह सैलजा गुट के साथ नजर आने लगे हैं। चुनाव कैंपेन में पोस्टर से लेकर बयानबाजी तक में दोनों खेमों में साफ तौर पर तनातनी देखने को मिली है। हुड्डा-सैलजा में कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान दिखी तनातनी
हरियाणा कांग्रेस में CM फेस को लेकर छिड़ी लड़ाई उस समय भी दिखी थी जब हुड्डा गुट के ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कैंपेन के बराबर सांसद कुमारी सैलजा ने ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ का ऐलान कर दिया था। सैलजा ने सोशल मीडिया पर 27 जुलाई से अपना कैंपेन शुरू करने को लेकर एक पोस्टर शेयर किया था। इससे बवाल मच गया था। क्योंकि इस पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का फोटो नहीं था। हुड्डा गुट ने इसकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान से की थी। इसके बाद सैलजा ने एक और पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें हुड्डा और उदयभान के फोटो शामिल किए गए। सैलजा ने अपने पोस्टर में रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को जगह दी थी।
हरियाणा के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:45 दिनों में 32% कम वर्षा, जून से 15 जुलाई तक 79.5 MM रिकॉर्ड
हरियाणा के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:45 दिनों में 32% कम वर्षा, जून से 15 जुलाई तक 79.5 MM रिकॉर्ड हरियाणा में मानसून आने के बाद भी कम बारिश देखने को मिल रही है। जून-जुलाई के 45 दिनों में अब तक 32 फीसदी कम बारिश आंकी गई है। हरियाणा के 17 जिलों में कम और 5 जिलों में सामान्य बारिश देखने को मिली। करनाल में सामान्य से मात्र 84 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि नूंह में 61 फीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं, आने वाले दिनों में मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 17 जुलाई की रात से 19 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार आज असंध, करनाल, कैथल, घरौंडा, जींद और पानीपत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा के 5 जिलों पर मानसून मेहरबान रहा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार हरियाणा में अब तक 117.7 MM बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन आंकड़ों के अनुसार 79.5 प्रतिशत बारिश हुई है जो कि 32 प्रतिशत कम है। प्रदेश के कई जिलों में 70 MM से अधिक बारिश हुई, लेकिन 17 जिले ऐसे हैं जिनमें बारिश सामान्य से कम हुई है। अंबाला, कैथल, करनाल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, जींद, हिसार, झज्जर, पलवल, रेवाड़ी, सोनीपत और यमुनानगर में सामान्य से कम बारिश हुई। वहीं फतेहाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूंह और सिरसा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 19 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 17 जुलाई तक राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में मामूली कमी आने के आसार हैं, जिससे राज्य में वर्षा की गतिविधि में कमी आ सकती है। इस दौरान राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश लेकिन पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। हवा का रुख पूर्व से उत्तर-पश्चिमी होने के कारण दिन के तापमान में मामूली वृद्धि और वातावरण में नमी की मात्रा में कमी आने की संभावना है। 17 जुलाई की रात से राज्य में एक बार फिर मानसूनी सक्रियता बढ़ सकती है। इसके चलते 17 जुलाई की रात से 19 जुलाई तक राज्य के अधिकांश भागों में हवाओं व गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।