हरियाणा सरकार में मंत्री सुभाष सुधा ने हाल ही में पंचायत भवन में कष्ट निवारण एवं परिवेदना समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर जनता की समस्याओं का निवारण करें और उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाएं। बैठक में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई जनता ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। मंत्री ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा और सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का जायजा लेते रहेंगे। लोन संबंधित समस्याएं सुनी करनाल निवासी मेघराज ने अपनी शिकायत रखी। जिसमें उसने बताया कि उसने एक बैंक से 3.11 लाख का लोन लिया था। जिसकी वह 11 किश्ते ही भर पाया। लेकिन किसी कारणवश वह किश्ते नहीं भर पाया। उसका 1.91 लाख रुपए लोन पेंडिंग था। जिसकी वजह से डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं लोन अमाउंट की किस्तों को लेकर भी धोखाधड़ी हुई है। मंत्री सुभाष सुधा ने अधिकारियों को मामले की जांच करके समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। नहीं मिली बीमे की राशि गांव कलसौरा की एक विधवा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पति की मृत्यु 8 जून 2022 को यमुना नदी में पांव फिसलने से मौत हो गई थी। पति का बचत खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में था। जिससे हर साल बीमा की किश्ती कटती रहती थी, लेकिन जब वह बीमा की राशि लेने के लिए बैंक में पहुंची तो बैंक मैनेजर ने उसे टरकाना शुरू कर दिया। वह कई बार चक्कर काट चुकी है। पीड़िता ने अपने पति के बीमे की राशि दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। गांव संगोहा निवासी जसमेर सिंह ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बीपीएल कार्ड है। गांव में डिपो संचालक ठीक ढंग से राशन नहीं देता। वह बार-बार यही बात कहता हे कि मशीन बंद हो गई है, अब राशन नहीं मिलेगा। इस डिपो होल्डर से सारा गांव परेशान है और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए। इस मामले में डिपार्टमेंट की तरफ से 25 जून को कारण बताओ नोटिस संबंधित डिपो होल्डर को दिया गया था। लेकिन कोई जवाब न आने के बाद मासिक सप्लाई तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई थी। मंत्री ने डीएफएससी को डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए है। गंदगी की समस्या से परेशान बीर बड़ालवा निवासी गोपाल दास ने शिकायत में बताया है कि निगदू बीर बडालवा के पास एक पूल के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिससे दुर्गंध आती है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और कुछ व्यक्ति अपने पशुओं के मरे हुए बच्चों को भी उस कूड़े में डाल देते है। 27 फरवरी को भी संबंधित विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर दिए है। आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग करनाल के एकता वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आवारा पशुओं के निदान की मांग की है। जिसमें उसने बताया है कि सेक्टर-16 में बहुत तादाद में आवार कुत्ते हो गए है, जो कि आए दिन लोगों को काटते रहते है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नंदी बैल भी बहुत ज्यादा हो चुके है। जिस वजह से कई लोगों को चोट लग चुकी है। इस समस्या का समाधान होना चाहिए। मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। 16 शिकायतें आई है और 11 पुरानी थी 5 नई शिकायतें थी पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि 16 शिकायतें आई है, जिसमें 11 पुरानी थी और पांच पुरानी समस्याएं थी। जिनके समाधान को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए है। डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और डीएफएससी को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसी दोबारा समस्या सामने न आए और कंप्लेंट पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। किसानों ने दिल्ली जाने के लिए बात रखी है, इस पर मंत्री ने कहा कि किसान हमारे भाई है। हमारी सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। पहले भी बातचीत होती रही है। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा मांगे हिसाब के मुद्दे को लेकर मंत्री ने जवाब दिया कि भाजपा अपना हिसाब देने के लिए हमेशा तैयार है। हम लोगों को यह भी बताएंगे कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितना विकास हुआ था और आज कितना हुआ है। नैनपाल रावत के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मैजोरिटी में है। अगर नैनपाल को लेकर कोई बात सामने आएगी, तो उस पर बात की जाएगी। कांग्रेस के नेता भी हमारे संपर्क में है, वे भी भाजपा में शामिल हो रहे है। हरियाणा सरकार में मंत्री सुभाष सुधा ने हाल ही में पंचायत भवन में कष्ट निवारण एवं परिवेदना समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर जनता की समस्याओं का निवारण करें और उन्हें अनावश्यक परेशानी से बचाएं। बैठक में जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई जनता ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। मंत्री ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा और सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी समय-समय पर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का जायजा लेते रहेंगे। लोन संबंधित समस्याएं सुनी करनाल निवासी मेघराज ने अपनी शिकायत रखी। जिसमें उसने बताया कि उसने एक बैंक से 3.11 लाख का लोन लिया था। जिसकी वह 11 किश्ते ही भर पाया। लेकिन किसी कारणवश वह किश्ते नहीं भर पाया। उसका 1.91 लाख रुपए लोन पेंडिंग था। जिसकी वजह से डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं लोन अमाउंट की किस्तों को लेकर भी धोखाधड़ी हुई है। मंत्री सुभाष सुधा ने अधिकारियों को मामले की जांच करके समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। नहीं मिली बीमे की राशि गांव कलसौरा की एक विधवा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पति की मृत्यु 8 जून 2022 को यमुना नदी में पांव फिसलने से मौत हो गई थी। पति का बचत खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में था। जिससे हर साल बीमा की किश्ती कटती रहती थी, लेकिन जब वह बीमा की राशि लेने के लिए बैंक में पहुंची तो बैंक मैनेजर ने उसे टरकाना शुरू कर दिया। वह कई बार चक्कर काट चुकी है। पीड़िता ने अपने पति के बीमे की राशि दिलवाए जाने की गुहार लगाई है। गांव संगोहा निवासी जसमेर सिंह ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बीपीएल कार्ड है। गांव में डिपो संचालक ठीक ढंग से राशन नहीं देता। वह बार-बार यही बात कहता हे कि मशीन बंद हो गई है, अब राशन नहीं मिलेगा। इस डिपो होल्डर से सारा गांव परेशान है और इसका लाइसेंस रद्द किया जाए। इस मामले में डिपार्टमेंट की तरफ से 25 जून को कारण बताओ नोटिस संबंधित डिपो होल्डर को दिया गया था। लेकिन कोई जवाब न आने के बाद मासिक सप्लाई तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी गई थी। मंत्री ने डीएफएससी को डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए है। गंदगी की समस्या से परेशान बीर बड़ालवा निवासी गोपाल दास ने शिकायत में बताया है कि निगदू बीर बडालवा के पास एक पूल के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जिससे दुर्गंध आती है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और कुछ व्यक्ति अपने पशुओं के मरे हुए बच्चों को भी उस कूड़े में डाल देते है। 27 फरवरी को भी संबंधित विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मंत्री ने जिला उपायुक्त को निर्देश जारी कर दिए है। आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग करनाल के एकता वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आवारा पशुओं के निदान की मांग की है। जिसमें उसने बताया है कि सेक्टर-16 में बहुत तादाद में आवार कुत्ते हो गए है, जो कि आए दिन लोगों को काटते रहते है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नंदी बैल भी बहुत ज्यादा हो चुके है। जिस वजह से कई लोगों को चोट लग चुकी है। इस समस्या का समाधान होना चाहिए। मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए है। 16 शिकायतें आई है और 11 पुरानी थी 5 नई शिकायतें थी पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुभाष सुधा ने बताया कि 16 शिकायतें आई है, जिसमें 11 पुरानी थी और पांच पुरानी समस्याएं थी। जिनके समाधान को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए है। डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और डीएफएससी को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसी दोबारा समस्या सामने न आए और कंप्लेंट पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। किसानों ने दिल्ली जाने के लिए बात रखी है, इस पर मंत्री ने कहा कि किसान हमारे भाई है। हमारी सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। पहले भी बातचीत होती रही है। दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा मांगे हिसाब के मुद्दे को लेकर मंत्री ने जवाब दिया कि भाजपा अपना हिसाब देने के लिए हमेशा तैयार है। हम लोगों को यह भी बताएंगे कि कांग्रेस के कार्यकाल में कितना विकास हुआ था और आज कितना हुआ है। नैनपाल रावत के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मैजोरिटी में है। अगर नैनपाल को लेकर कोई बात सामने आएगी, तो उस पर बात की जाएगी। कांग्रेस के नेता भी हमारे संपर्क में है, वे भी भाजपा में शामिल हो रहे है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
ट्यूबवेल कनेक्शन नाम कराने का झांसा देकर सवा दो लाख रुपए हड़पे, तीन के खिलाफ केस
ट्यूबवेल कनेक्शन नाम कराने का झांसा देकर सवा दो लाख रुपए हड़पे, तीन के खिलाफ केस भास्कर न्यूज | यमुनानगर गांव दरियापुर में एक व्यक्ति ने अपने भाई-भाभी व उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी कर सवा दो लाख रुपए हड़पने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर ट्यूबवेल का कनेक्शन भी अपने नाम करा लिया। थाना बिलासपुर पुलिस ने दंपती व उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव दरियापुर निवासी हाकम सिंह ने बताया कि उसने व उसके भाई हरनाम सिंह ने गांव की ही पूनम देवी से जमीन खरीदी थी। उस जमीन में पूनम देवी के नाम ट्यूबवेल पर बिजली का कनेक्शन था। उन्होंने ट्यूबवेल समेत ही जमीन खरीदी थी। दोनों भाई उस ट्यूबवेल का साझा इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान उसके भाई हरनाम सिंह ने अपनी पत्नी कमलजीत कौर व बेटे प्रभजोत सिंह के साथ मिलकर फर्जी हस्ताक्षर कर ट्यूबवेल का कनेक्शन अपने नाम करवा लिया। जब उसने आरटीआई से इसकी सूचना ली तो बिजली निगम द्वारा उसे एक बयान हलफिया मिला। जिसमें उसके फर्जी हस्ताक्षर थे। उसने इस बारे में अपने भाई से बातचीत की। तब उसके भाई ने कनेक्शन को उसके नाम करवाने के लिए सवा दो लाख रुपए मांगे। रुपए न देने पर आरोपी उसे कनेक्शन कटवाने की धमकी देने लगे। मजबूरी में उसने आरोपियों को सवा दो लाख रुपए दे दिए, लेकिन फिर भी आरोपी उसे ट्यूबवेल का इस्तेमाल करने नहीं दे रहा। आरोप है कि आरोपियों ने उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बिजली कनेक्शन अपने नाम करवाया और उससे धोखे से सवा दो लाख रुपए लेकर हड़प लिए। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामले में हाकम सिंह की शिकायत पर उसके भाई हरनाम सिंह, भाभी कमलजीत कौर व भतीजे प्रभजोत सिंह पर धोखाखड़ी के आरोप में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोहतक पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष:सोनिया अग्रवाल ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, वन स्टॉप सेंटर में पौधारोपण
रोहतक पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष:सोनिया अग्रवाल ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, वन स्टॉप सेंटर में पौधारोपण हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल मंगलवार को रोहतक पहुंची। उन्होंने रोहतक के वन स्टॉप सेंटर व सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल में सफाई का अभाव दिखा तो अधिकारियों से कहा कि मरीज यहां ठीक होने आते हैं। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पहले वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर एक नाबालिग लड़की मिली, जो घर से एक युवक के साथ भागी थी। लेकिन फिलहाल वह वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित हैं। उसे घर पहुंचाया जाएगा। वहीं वन स्टॉप सेंटर में पौधारोपण भी किया। क्योंकि हम जिस वातावरण में रहते हैं, तो उसे शुद्ध रखना भी जरूरी है। इसलिए कोई भी अवसर हो, हमें पौधारोपण करना चाहिए। ताकि हम अपने वातावरण को ठीक रख सकें। सिविल अस्पताल में सफाई की दिखी कमी
सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई महिलाओं से बातचीत की। यहां ओपीडी में ज्यादा केस होने के कारण एक-एक घंटे से इंतजार कर रही थी। डॉक्टरों की संख्या सीमित है और मरीजों की संख्या अधिक है, इसलिए उन्हें समय लग रहा था। साथ ही कहा कि जो गायनी डिपार्टमेंट के आसपास के वाशरूम के आसपास जाने में भी असुविधाजनक महसूस हो रहा था। साफ सफाई की व्यवस्था भी कम थी। प्रशासन सफाई पर दे ध्यान
उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि लोग यहां बीमार होकर आते हैं। उनको ठीक करके भेजना हमारा उद्देश्य है। अस्पताल प्रशासन सफाई का विशेष ध्यान रखे। साथ ही मरीजों को ज्यादा इंतजार करना पड़ता है, उस समय को भी कम से कम किया जाए। ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत:सुपरवाइज़र बोला-एक्सीडेंट में गई जान; पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप; कहा-साईकिल पर खरोंच तक नहीं
रेवाड़ी में कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत:सुपरवाइज़र बोला-एक्सीडेंट में गई जान; पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप; कहा-साईकिल पर खरोंच तक नहीं हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक कंपनी कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई। उसे घायल अवस्था में गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। सुपरवाइजर ने अपनी पत्नी को कॉल कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। पत्नी का आरोप है कि जिस साईकिल पर उसके पति सवार थे, उस पर खरोंच तक के निशान नहीं है। ऐसे में उसके पति की मौत की जांच कराई जाए। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली गुड़िया देवी की शादी कुछ साल पहले बिहार के दरभंगा निवासी दिलीप कुमार ठाकुर (32) के साथ हुई थी। फिलहाल दोनों रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित करण कुंज कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते थे। दलीप कुमार ठाकुर धारूहेड़ा के ही मालपुरा स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। पत्नी गुड़िया के मुताबिक, रोजाना की तरह बीती शाम उसके पति अपनी साइकिल से कंपनी में ड्यूटी पर निकले थे। वह बिल्कुल स्वस्थ और कोई तकलीफ में नहीं थे। सुपरवाइज़र ने तबीयत खराब होने की बात कही रात को मेरे फोन पर कंपनी के सुपरवाइज़र विजय गुप्ता का फोन आया कि आपके पति की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें मानेसर स्थित ESI अस्पताल लेकर जा रहे है। इतना सुनते ही गुड़िया अपने रिश्तेदार के साथ मानेसर ESI के लिए निकल गई। लेकिन रास्ते में दिनेश नाम के एक शख्स का फोन आया और बताया कि मैं दिलीप के साथ हूं। अब उसे ESI से गुरुग्राम के पार्क अस्पताल में रेफर कर दिया है। इसके बाद वह ऑटो लेकर तुरंत पार्क अस्पताल पहुंची। वहां सुपरवाइज़र ने बताया कि दलीप का एक्सीडेंट मालपुरा के पास ही हुआ है। साईकिल डेमेज नहीं हुई, फिर एक्सीडेंट कैसे हुआ लेकिन साइकिल को कोई डैमेज नहीं हुआ। गुड़िया ने ये भी बताया कि उसने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने ये भी नहीं बताया कि उनके पति का एक्सीडेंट हुआ है। सिर्फ इतना बताया कि सिर के पीछे की साइड में चोट लगी है। गुड़िया का आरोप है कि उनके पति की मौत संदिग्ध तरीके से हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गुड़िया की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।